Feature Image : What is CCC Computer Course

What is NIELIT CCC Computer Course? Complete Guide in Hindi.

नमस्कार दोस्तों! आशा है आप सब कुशल होंगे। आज इस ब्लॉग मे हम CCC Computer Course के बारे मे आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है, तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना हर किसी को आना ही चाहिए। पैसे का लेनदेन हो, रिजर्वेशन करना हो, साइबर अटैक हो, सरकारी योजना के लिए आवेदन करना हो सब कुछ डिजिटल है। सीसीसी एक ऐसा कंप्युटर कोर्स हैं जिसे भारत सरकार ने डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य आम जनता को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी देना है, ताकि वे अपने दैनिक जीवन में कंप्यूटर और इंटरनेट का सही तरीके से उपयोग कर सकें।

CCC Computer Course क्या है?

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त CCC (Course on Computer Concept) कंप्युटर अवधारणाओ पर आधारित एक बेसिक कोर्स है। इसके कोर्स के अंतर्गत छात्र को कंप्यूटर के बेसिक ऑपरेशन, डाक्युमेन्ट बनाना, ईमेल भेजना, डाटा एंट्री करना, शीट बनाना, डिजिटल सर्विसेज़, बैंकिंग व साइबर सिक्युरिटी से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस कोर्स का संचालन NIELIT(National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था करती है, जो पूर्व मे DOEACC Society नाम से जानी जाती थी। NIELIT सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र मे भारत सरकार की एक बॉडी है। भारत सरकार ने NIELIT द्वारा संचालित CCC कोर्स को बहुत सी सरकारी नौकरियों जैसे – क्लर्क, पटवारी, स्टेनोग्राफर व अन्य ग्रुप C, ग्रुप D की नौकरियों मे एक अनिवार्य शैक्षिक पात्रता के तौर पर शामिल किया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो यह CCC Computer Course आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

सीसीसी कोर्स को पूरा करने के बाद, आप न केवल कंप्यूटर का सही इस्तेमाल करना सीखेंगे, बल्कि डिजिटल युग में स्वयं को अधिक सक्षम और सशक्त महसूस करेंगे। यह कोर्स छात्रों, गृहिणियों, छोटे व्यापारियों, और हर उस व्यक्ति के लिए आदर्श है जो डिजिटल तकनीक का लाभ उठाना चाहता है।

CCC Computer Course का सिलेबस क्या है?

नीचे सारणी मे CCC कोर्स सिलेबस के सभी मॉड्यूल दिए गए है।

1Introduction to Computer
2.Introduction to Operating System
3.Libre office (Writer, Calc, Impress)
4.Introduction to WWW and Internet
5.Email, Social Networking, E-Governance System
6.Digital Financial Tools and Application
7.Future Skill of Cyber Security

CCC कोर्स का Detailed Syllabus डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

CCC Computer Course कोर्स की अवधि (Duration) क्या है?

NIELIT गाइडलाइन के अनुसार CCC कंप्युटर कोर्स की अवधि 80 घंटे है। जिसमे 25 घंटे थ्योरी (Theory), 50 घंटे प्रैक्टिकल (Lab) तथा 5 घंटे का टूटोरियल (Tutorial) शामिल है।

CCC परीक्षा कैसे होती है, Exam का पैटर्न क्या है?

NIELIT CCC की परीक्षा प्रत्येक महीने ऑर्गनाइज़ करती है। इसके लिए NIELIT ने भारत के विभिन्न छोटे बड़े शहरों मे परीक्षा केंद्र व Regional Centre बनाए हैं। छात्र  Exam Form भरते वक्त अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। CCC परीक्षा NIELIT द्वारा Authorized Centre पर आनलाइन माध्यम से कराई जाती है। परीक्षा मे 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 50 प्रश्न आब्जेक्टिव होते है तथा  50 प्रश्न सही/गलत के होते है। प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है तथा परीक्षा मे कोई निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। परीक्षा का निर्धारित समय 90 मिनट का होता है। परीक्षा देने के लिए छात्र हिन्दी अथवा अंग्रेजी दोनों मे से कोई भी माध्यम चुन सकतें है।

CCC Exam पास करने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

CCC परीक्षा को पास करने लिए परीक्षार्थी को कम से कम 50 प्रश्नों के सही जवाब देने होते है, अन्यथा परीक्षार्थी फैल हो जाता है। परीक्षा मे फैल छात्र दोबारा Exam दे सकते हैं। छात्र को अंकों के आधार पर निम्नलिखित ग्रेड प्रदान की जाती है।

Marks>85% = S Grade

Marks 75% To 84% = A Grade

Marks 65% To 74% = B Grade

Marks 55% To 64% = C Grade

Marks 50% To 54% = D Grade

Marks<50% = Fail

CCC Computer Course मे आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

NIELIT की तरफ से ऐसी कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, जिसमे कोई एलिजबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित की गई हो। यह एक कंप्युटर का बेसिक कोर्स है इसे कोई भी कर सकता है। इस कोर्स को करने के किये कोई निर्धारित उम्र सीमा का भी प्रावधान नहीं है। इस कोर्स को करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  1. Student Highest Qualification Certificate
  2. Student ID (Aadhar Card, Voter ID, Pan Card etc.)
  3. Student Passport Size Photo
  4. Student Signature
  5. Student Left Hand Thumb Impression

CCC Computer Course कहाँ से और कैसे करें?

NIELIT द्वारा संचालित CCC Computer Course कोर्स को करने के लिए दो मोड उपलब्ध है।

1. Institute Mode

इंस्टिट्यूट मोड मे आप किसी NIELIT के रीजनल सेंटर मे Admission लेकर इस कोर्स को कर सकते है। NIELIT द्वारा Registered Institute भारत के हर छोटे बड़े शहरों मे उपलब्ध है।

2. Direct Mode

इस मोड मे आप स्वयं से स्टडी कर Exam के लिए Apply भी स्वयं ही कर सकते है। अगर आपने पहले कभी कंप्यूटर कोर्स किया है या आप कंप्यूटर के बारे मे ठीक-ठाक जानकारी रखते है, जैसे- आपको डाक्यूमेंट बनाना, शीट बनाना तथा इंटरनेट, डिजिटल सर्विसेज़ के साथ सरकारी व वित्तीय सेवाओं का बेसिक ज्ञान है तो आप मार्केट से भी CCC Computer Course की नए पैटर्न पर आधारित पुस्तक लेकर घर पर ही तैयारी कर सकते है या बहुत से अनलाइन पोर्टल से भी तैयारी कर सकते है।

CCC कोर्स करने के लिए फॉर्म भरने तथा Exams का Schedule क्या है।

CCC कोर्स मे Registration किसी भी Date मे कर सकते है, इसके लिए कोई निर्धारित Date नहीं है। नीचे दी गई टेबल मे आप CCC Application Date के अनुसार Exam कब होगा यह जान सकते है।

Exam MonthApplication Form DatesCCC Examination Date
जनवरीनवंबर 01-30जनवरी का प्रथम शनिवार
फरवरीदिसंबर 01-31फरवरी का प्रथम शनिवार
मार्चजनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैलफरवरी 01-28 or 29अप्रैल का प्रथम शनिवार
मईमार्च 01-31मई का प्रथम शनिवार
जूनअप्रैल 01-30जून का प्रथम शनिवार
जुलाईमई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्तजून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितंबरजुलाई 01-31 सितंबर का प्रथम शनिवार
अक्टूबरअगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबरसितंबर 01-30नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसंबरअक्टूबर 01-31दिसंबर का प्रथम शनिवार
CCC Computer Course Application Dates and Exam Schedules

FAQ (Frequently Asked Questions)

प्रश्न – क्या CCC कोर्स मे Online Registration के लिए Educational Document अपलोड करने होते है?

उत्तर – नहीं, Registration करने के लिए Photo, Signature और Thumb Impression की फोटो अपलोड करनी होती है। एजुकेशन डिटेल्स देने के लिए ऑप्शन मे सिलेक्ट करना होता है।

प्रश्न – क्या CCC की लिखित परीक्षा होती है?

उत्तर – नहीं, CCC की परीक्षा आनलाइन माध्यम से कंप्युटर पर कराई जाती है।

प्रश्न – CCC परीक्षा मे किस तरह के प्रश्न आते है? 

उत्तर – CCC परीक्षा मे Computer Fundamental, Libre office, Internet, E – Governance, Digital Services तथा Cyber Security से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाते है, जो अब्जेक्टिव अथवा सही/गलत से संबंधित होते हैं।

प्रश्न – क्या CCC परीक्षा मे निगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर – नहीं।

प्रश्न – अगर CCC परीक्षा मे फैल हो गए तो दोबारा Exam दे सकते हैं? 

उत्तर – हाँ।

प्रश्न – CCC परीक्षा मे फैल होने पर कितनी बार Exam दे सकते हैं? 

उत्तर – ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, आप जितनी बार चाहें।

प्रश्न – अगर Admit Card मे नाम मे स्पेलिंग गलत हो जाए तो ठीक करवाया जा सकता है?

उत्तर – नहीं, Form Submit करने से पहले अच्छी तरह जांच लें।

प्रश्न – अगर किसी कारण वश CCC Exam छूट जाए तो क्या होगा?

उत्तर – ऐसा होने पर दोबारा Registration कराना होगा।

प्रश्न – CCC Registration के लिए फीस कितनी है?

उत्तर – Rs 590 + GST

प्रश्न – CCC परीक्षा मे कितने पेपर होते है? 

उत्तर – CCC परीक्षा मे 1 पेपर होता है, जिसमे 100 प्रश्न होते हैं।

प्रश्न – CCC Exam पास करने केI कितने दिन बाद रिजल्ट आता है?

उत्तर – 15 दिन बाद।

प्रश्न – क्या CCC Computer कोर्स डिप्लोमा कोर्स है? 

उत्तर – नहीं, यह एक बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स है।

प्रश्न – CCC Exam के लिए Registration तथा Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर – NIELIT की वेबसाईट https://student.nielit.gov.in/ पर जाएं तथा Apply Online या Download Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करें।

प्रश्न – CCC Exam पास करने बाद सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें?

उत्तर – सर्टिफिकेट NIELIT की वेबसाईट https://certificate.nielit.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

CCC Computer Course से संबंधित प्रैक्टिस सेट्स के लिए क्लिक करें –

अंतिम शब्द

आशा है कि यह ब्लॉग आपको CCC Computer Course के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद करेगा। इस कोर्स को अच्छे से पूरा करने के लिए नियमित अभ्यास करें और अपने कंप्यूटर कौशल को बढ़ाते रहें।

धन्यवाद!

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top