इस पेज मे आप Microsoft Word से संबंधित प्रैक्टिस नोट्स प्राप्त करेंगे। जैसा कि आप जानते ही है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल लगभग हर जगह किया जाता है। जैसे बैंकों मे, स्कूलों मे, कोर्ट-कचहरी में हर जगह; वो इसलिए क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड हमे लेटर, नोट्स, फॉर्म्स, नोटिस, रिपोर्ट, इन्वाइस, कवर पेज, प्रश्न-पत्र जैसे अनेकों कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है। तो यदि आप भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मे बनाई जा सकने वाली डिजाइन व विभिन्न प्रकार के कार्य की प्रैक्टिस करना चाहते है और नोट्स खोज रहें है, तो ये Microsoft Word Practice Notes Samples आपके बहुत काम आ सकते हैं। इन इग्ज़ैम्पल की प्रैक्टिस करे, इससे स्टेप बाई स्टेप आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के सभी फीचर्स सीख जाएंगे।
Table of Contents
- 1. Application Writing
- 2. Notice Making
- 3. ID Card Design
- 4. Admission Form Design
- 5. Answer Sheet Design
- 6. Cover Page Design
- 7. Resume Making
1. Application Writing
नोट – इमेज को फुल स्क्रीन मे देखने के लिए इमेज पर राइट क्लिक करें और न्यू टैब मे ओपन करें।
2. Notice Making
3. ID Card Design
4. Admission Form Design
5. Answer Sheet Design
Circle Letters या Circle Numbers को Alt Code की मदद से निम्न तरह बनाए –
- पहले डॉक्युमेंट मे जहां भी Character बनाना हो वहाँ कर्सर सेट कर लें।
- फिर कीबोर्ड मे Num Lock ऑन है या नहीं यह देखें, अगर नहीं ऑन है तो ऑन कर लें।
- अब Alt बटन को होल्ड करके Num Pad से नीचे दिए गए नंबर कोड टाइप करे, और जब नंबर टाइप जो जाए तो Alt बटन Release करें।
- A To Z (Alt+9398 To Alt+ 9423)
- 0, 1 To 9 (Alt+9450, Alt+9312 To Alt+9320)