डिअर स्टूडेंट्स, आप सभी का इस वेबसाईट पर स्वागत है। अगर आप CCC, O Level या किसी अन्य कंप्युटर संबंधी एक्जाम की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। यहाँ आपके लिए कंप्यूटर संबंधित ढेरों प्रैक्टिस सेट्स, कंप्युटर नोट्स व अन्य कंप्यूटर सामग्री उपलब्ध है, जिसका आप फ्री मे लाभ उठा सकते हैं। इस लेख मे आप CCC Questions Answer से संबंधित 50 प्रश्न जो सीसीसी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, के उत्तर जानेंगे। किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए उत्तर देखें पर क्लिक करें। चलिए जानते है वे 50 CCC Question Answer कौन से हैं-
CCC Question Answer Set-5 Overview
- कुल प्रश्न – 50 CCC Question Answer
- प्रश्नों का प्रकार – अब्जेक्टिव
- संबंधित प्रश्न – कंप्यूटर फंडामेंटल, लिब्रे ऑफिस, इंटरनेट, डिजिटल सर्विसेज़, साइबर सिक्युरिटी
CCC Question Answer List
1. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण मुद्रित पाठ इनपुट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर देखें
(A) OCR
2. सभी भेजे गए ईमेल मैसेज किस फोंल्डर मे स्टोर रहते हैं?
(A) Inbox
(B) Mail Box
(C) Sent Box
(D) Draft
उत्तर देखें
(C) Sent Box
3. संदेश या मेल बनाने के लिए किस विकल्प पर क्लिक करते हैं?
(A) Send
(B) Compose
(C) Draft
(D) Create
उत्तर देखें
(B) Compose
4. हम अपनी क्रिप्टोकरेंसी को कहा स्टोर करते है
(A) e-wallet
(B) Cloud
(C) E-mail
(D) Bank
उत्तर देखें
(A) e-wallet
5. पिछली स्लाइड पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Page Dn
(B) Page Up
(C) Backspace
(D) B तथा C
उत्तर देखें
(D) B तथा C
6. विद्युत संदेश भेजना और प्राप्त करना कहा जाता है?
(A) Message
(B) SMS
(C) Email
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर देखें
(C) Email
7. कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको अपनी राय ट्विट करने की अनुमति देता है?
(A) Instagram
(B) Twitter
(C) Facebook
(D) Telegram
उत्तर देखें
(B) Twitter
8. टिकट बुकिंग के लिए IRCTC द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एप दिया गया है?
(A) IRCTC Ticket
(B) IRCTC Rail
(C) IRCTC Rail Connect
(D) IRCTC Booking
उत्तर देखें
(C) IRCTC Rail Connect
9. लिब्रेओफिस में ट्रैक चेंज ऑप्शन किस मेनू में होता है?
(A) Insert
(B) Edit
(C) View
(D) Tools
उत्तर देखें
(B) Edit
10. गूगल क्रोम में फुल स्क्रीन शॉर्टकट की क्या है?
(A) Alt+Enter
(B) Shift+Enter
(C) F11
(D) F1
उत्तर देखें
(C) F11
11. निम्न मे से किस वैज्ञानिक ने एनालिटिकल इंजन का अविष्कार किया?
(A) Charles Babbage
(B) Blaise Pascal
(C) Percy Edwin Ludgate
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर देखें
(A) Charles Babbage
12. निम्न में कौन सा साइबर सुरक्षा खतरे का एक प्रकार नहीं है?
(A) Denial-of-service
(B) Piracy
(C) Man-in-the-middle
(D) Phishing
उत्तर देखें
(B) Piracy
13. निम्न में से कौन सा फाइल फार्मेट लिब्रेओंफिस इम्प्रेस में जोड़ा जा सकता है
(A) Wma
(B) Wmv
(C) Mpeg
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर देखें
(C) Mpeg
14. USSD का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Unstructured Supplementary Service Data
(B) Unstructured Supplementary Secure Data
(C) Unstructured Supplementary Service Department
(D) Unstructured Support Service Data
उत्तर देखें
(C) Unstructured Supplementary Service Department
15. इनपुट फाइल के अंत मे कौन सा नियत्रण वर्ड संकेत देता है?
(A) ctrl+s
(B) ctrl+d
(C) Ctrl+z
(D) ctrl+w
उत्तर देखें
(B) ctrl+d
16. ATM का अविष्कार किसने किया?
(A) John Adrian Shepherd-Barron
(B) Jack Kilby
(C) William Shockley
(D) John Bardeen
उत्तर देखें
(A) John Adrian Shepherd-Barron
17. इंटरनेट के जनक कौन है?
(A) Vint Cerf
(B) Tim Berners-Lee
(C) Ray Tomlinson
(D) Mark Anderson
उत्तर देखें
(A) Vint Cerf
18. RSS का फुल फार्म क्या है?
(A) Really Simple Syndication
(B) Really Simple Software
(C) Read Simple Syndication
(D) Really Service Software
उत्तर देखें
(A) Really Simple Syndication
19. USSD कहाँ पर कार्य करता है?
(A) Mobile
(B) ATM
(C) POS
(D) All of the above
उत्तर देखें
(A) Mobile
20. UPI द्वारा भुगतान करने की समय सीमा क्या है?
(A) 7 AM से 8 PM तक
(B) 8 AM से 7 PM तक
(C) 8 AM से 6 PM तक
(D) कोई समय सीमा नहीं
उत्तर देखें
(D) कोई समय सीमा नहीं
21. किस टोपोलाजी मे कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े होते है?
(A) Star
(B) Ring
(C) Tree
(D) Mesh
उत्तर देखें
(C) Tree
22. निम्नलिखित मे से क्या पावरपाइंट मे ट्रैन्ज़िशन नहीं है?
(A) Fade through black
(B) Dissolve
(C) Blink diagonally
(D) Blinds vertical
उत्तर देखें
(C) Blink diagonally
23. Ubuntu में डिफ़ाल्ट ब्राउज़र क्या है?
(A) Firefox
(B) Chrome
(C) Opera
(D) Chromium
उत्तर देखें
(A) Firefox
24. लिब्रेओफिस मे अधिकतम Zoom नहीं है?
(A) 200
(B) 300
(C) 400
(D) 500
उत्तर देखें
(D) 500
25. कौन सा नेटवर्क शहरों, देशों और दुनिया को जोड़ता है?
(A) LAN
(B) MAN
(C) WAN
(D) VAN
उत्तर देखें
(C) WAN
CCC Question Answer Related Other Post
26. ईमेल एड्रेस में यूजर व डोमेन को अलग करने के लिए किसका प्रयोग करते है?
(A) $
(B) #
(C) @
(D) //
उत्तर देखें
(C) @
27. निम्न मे से कौन Email भेजने की सुविधा नहीं देता?
(A) WhatsApp
(B) Gmail
(C) Hotmail
(D) Yahoo Mail
उत्तर देखें
(A) WhatsApp
28. कंप्यूटर के मस्तिस्क के रूप मे किसे जाना जाता है?
(A) CU
(B) ALU
(C) CPU
(D) उपरोक्त
उत्तर देखें
(C) CPU
29. Calc में सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करने का फार्मूला क्या होगा?
(A) =Max (A1:A3)
(B) =Max (A1, A3)
(C) =Max (A1-A3)
(D) =Max (A1*A3)
उत्तर देखें
(A) =Max (A1:A3)
30. Quotient (5, 2) का मान क्या होगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 8
उत्तर देखें
(A) 2
31. Yahoo मेल मे कितने एमबी तक की फाइल अटैच करके भेज सकते हैं?
(A) 15 MB
(B) 18 MB
(C) 20 MB
(D) 25 MB
उत्तर देखें
(D) 25 MB
32. CSS का पूर्ण रूप है?
(A) Code Style Sheets
(B) Cascading Style Sheets
(C) Cascading Sheets Style
(D) Code Sheets Style
उत्तर देखें
(B) Cascading Style Sheets
33. सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) BOB
(B) SBI
(C) RBI
(D) PNB
उत्तर देखें
(B) SBI
34. स्लाइड के ऊपरी मार्जिन मे क्या प्रिंट किया जाता है?
(A) फूटर
(B) हैडर
(C) टेक्स्ट
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर देखें
(B) हैडर
35. UMANG APP निम्न मे से किसके द्वारा लांच किया गया था?
(A) National Payment Corporation of India
(B) Unified Payments Interface
(C) Ministry of Electronics and Information Technology
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर देखें
(C) Ministry of Electronics and Information Technology
36. निम्न में GUI पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
(A) Linux
(B) Windows
(C) Ubuntu
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर देखें
(D) उपरोक्त सभी
37. LAN, MAN जैसे नेटवर्किंग कंप्यूटर किस पीढ़ी से शुरू हुई?
(A) दूसरी पीढ़ी
(B) तीसरी पीढ़ी
(C) चौथी पीढ़ी
(D) पाँचवी पीढ़ी
उत्तर देखें
(C) चौथी पीढ़ी
38. WWWW का पूर्ण रूप है?
(A) World Wide Web World
(B) World Wide Web Worm
(C) World Wide Worm Web
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर देखें
(B) World Wide Web Worm
39. निम्न मे OPD से संबन्धित है।
(A) ORS
(B) UMANG
(C) AEPS
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर देखें
(A) ORS
40. B2G क्या है?
(A) Business-to-Government
(B) Business-to-Group
(C) Bank-to-Government
(D) Bank-to-Group
उत्तर देखें
(A) Business-to-Government
41. व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप मे कितने लोगो को जोड़ सकते है?
(A) 128
(B) 256
(C) 500
(D) 512
उत्तर देखें
(B) 256
42. IC Chip का प्रयोग किस पीढ़ी से प्रारम्भ हुआ
(A) पहली पीढी
(B) दूसरी पीढ़ी
(C) तीसरी पीढी
(D) चौथी पीढी
उत्तर देखें
(C) तीसरी पीढी
43. ई गर्वनेस में B 2 B क्या है?
(A) Business to Business
(B) Business to Banking
(C) Banking to Business
(D) Banking to Banking
उत्तर देखें
(A) Business to Business
44. सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया कौन सा है?
(A) Facebook
(B) Google
(C) Telegram
(D) Linkedin
उत्तर देखें
(A) Facebook
45. निम्न मे इम्प्रेस का एक्सटेंशन है?
(A) .otp
(B) .odf
(C) .odb
(D) .odp
उत्तर देखें
(D) .odp
46. Twitter पर ट्वीट करने के लिए अधिकतम कितने कैरेक्टर का उपयोग कर सकते है?
(A) 140
(B) 180
(C) 200
(D) 280
उत्तर देखें
(D) 280
47. निम्न में नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर कौन सा है?
(A) Line Printer
(B) Drum printer
(C) Laser printer
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर देखें
(C) Laser printer
48. UIDAI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Unique Identification Agency of India
(B) Unique Identification Authority of India
(C) Union Identification Authority of India
(D) Union Identification Agency of India
उत्तर देखें
(B) Unique Identification Authority of India
49. Libreoffice की एक वर्कशीट में कुल ROWs कितनी होती है?
(A) 1024
(B) 10000
(C) 1048576
(D) 2048576
उत्तर देखें
(C) 1048576
50. कंप्यूटर को IP की आश्यकता निम्न मे से किसमें होती है?
(A) LAN
(B) MAN
(C) Internet
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर देखें
(D) उपरोक्त सभी
निवेदन
दोस्तों मुझे उम्मीद है CCC Question Answer से संबंधित यह पोस्ट आपके सभी कंप्यूटर एक्जाम से संबंधित तैयारी मे बहुत हेल्पफुल रहेगी। अगर आपका कोई प्रश्न या जिज्ञासा है तो कृपया कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए, हमे आपको रिप्लाइ करने मे खुशी होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उनकी भी हेल्प हो सके।
शुभकामनाएं, पढ़ाना जारी रखें।
CCC Question Answer से संबंधित और अधिक प्रैक्टिस सेट्स के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें
इस ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट