Feature Image

Tally Prime : 70+ Important Ledger and their Group in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग Ledger and their Group के अंतर्गत 70+ ऐसे लेजर तथा उनके ग्रुप्स जानेंगे जो आपको अकाउंटिंग स्किल्स को और अधिक बढ़ा देंगे। टैली में लेजर का उपयोग विभिन्न प्रकार के लेनदेन, आय-व्यय, संपत्तियों आदि की एंट्री बनाने के लिए किया जाता है। इस ब्लॉग में, हम लेजर की मूल अवधारणा, विभिन्न प्रकार के लेजर और टैली में लेजर को कैसे बनाए, इस बारे में विस्तार से जानेंगे। चलिए स्टार्ट करते हैं –

Table of Contents

लेजर क्या होती है | What is Ledger?

लेजर एक खताबही होती है, इसमे सभी प्रकार के व्यापारिक खाते (Account) ओपन किए जाते हैं। व्यापार मे जो भी लेन-देन किए जाते है, उन सभी लेन-देन की धनराशि को वाउचर्स मे रिकार्ड करने के लिए खाते (Account) बनाए जाते हैं। ये सभी खाते लेजर (Ledger) मे ओपन किए जाते है, इसीलिए इन खातों को लेजर भी कहते हैं। ये लेजर किसी व्यक्ति, पार्टी, कंपनी, संस्था, संपत्ति, खर्चे, आय, व्यय आदि के नाम पर बनाए जाते हैं।

टैली प्राइम मे नया लेजर बनाना | Creating New Ledger in Tally Prime

Tally Prime मे दो लेजर Cash A/c और Profit & Loss A/c पहले से बने होते है। एक नया लेजर निम्न प्रकार से बनाया जा सकता है।

Path : Gateway of Tally>Create>Ledger

Ledger Creation

  • Ledger Name : Shop Rent A/c
  • Under : Indirect Expenses
  • Accept
Ledger and their Group
Tally Prime : ledger creation window

नोट – लेजर बनाते समय, Name और Under के अलावा कई और विकल्प भी आते हैं जिन्हे जरूरी हो तो सेट करे, नहीं तो डिफ़ॉल्ट सेट रहने दें। अलग-अलग प्रकार के लेजर के लिए अलग-अलग ऑप्शन आते है, जैसे किसी पार्टी का लेजर बनाते वक्त उसकी Contact Details तथा Bill Details भरने के लिए ऑप्शन आते है, बैंक की लेजर बनाते वक्त Bank Details के ऑप्शन व किसी संपत्ति व खर्चों के लेजर के लिए उनके अनुसार ऑप्शन आते है, जिन्हे आप जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं। मुख्य रूप से आपको Ledger Name और Under Group भरना होता है।

डिटेल्स भरने के बाद Ledger Creation स्क्रीन Accept कर लें। इसी तरह अन्य लेजर भी बना सकते हैं।

लेजर को अपडेट/डिलीट करना | Ledger Update/Delete

Path : Gateway of Tally>Alter>Ledger

टैली प्राइम मे यूजर द्वारा बनाए किसी भी लेजर को अपडेट या डिलीट करने के लिए ऊपर दिए गए पाथ के अनुसार लेजर ओपन करें, अब अगर लेजर को अपडेट करना है तो लेजर डिटेल्स को चेंज करके Accept कर लें। इस तरह लेजर अपडेट हो जाएगा।

यदि लेजर को डिलीट करना है तो लेजर को ओपन करे तथा Alt + D प्रेस करे तथा कान्फर्मैशन के लिए Yes करें, इस तरह लेजर डिलीट हो जाएगा। ध्यान रहे जिस लेजर को डिलीट कर रहे है उसका उपयोग वाउचर एंट्री मे नहीं होना चाहिए नहीं तो लेजर डिलीट नहीं होगा। इसके लिए पहले एंट्री डिलीट करनी होगी।

लेजर और उनके ग्रुप क्या हैं | What is Ledger and their Group

जैसा की हम जानते हैं, टैली सभी रिपोर्ट्स जैसे – Balance sheet, Profit & Loss, Trail Balance आदि को आटोमेटिक तरीके जनरेट करता है। टैली मे सभी रिपोर्ट्स स्वयं से रेडी इसलिए हो पाती हैं, क्योंकि किसी भी लेजर (खाता) को टैली द्वारा निर्मित किसी न किसी ग्रुप (Group) के अन्डर रखा जाता है। जब हम लेजर को टैली द्वारा निर्मित ग्रुप के नीचे रखते हैं, तो इसका मतलब यह हुआ; हम टैली को उस लेजर का नेचर बता देते हैं, की वह किस प्रकार का लेजर है। ताकि टैली आसानी से सभी रिपोर्ट्स आटोमेटिक तरीके से रेडी कर पाए।

उदाहरण के लिए जैसे – विज्ञापन खर्च (Advertisement A/c) नाम का लेजर अप्रत्यक्ष खर्च (Indirect Expenses) ग्रुप के अन्डर रखा जाता है, इससे टैली को पता चलता है, कि रिपोर्ट तैयार करने मे विज्ञापन खर्च को किस तरह से जोड़ा या घटाया जाएगा।

लेजर्स और उनके ग्रुप्स की लिस्ट | List of Ledger and their Group

Sr.Ledger NameGroup Name
1Purchase A/cPurchase Account
2Purchase Return A/cPurchase Account
3Sales A/cSales Account
4Sales Return A/cSales Account
5Capital A/cCapital Account
6Drawing A/cCapital A/c
7Staff Salary A/cIndirect Expenses
8Electricity Bill A/cIndirect Expenses
Shop Rent A/cIndirect Expenses
10 Water Bill A/cIndirect Expenses
11Repairing ChargesIndirect Expenses
12 Tea Expense A/cIndirect Expenses
13 Advertisement A/cIndirect Expenses
14 Commission Paid A/cIndirect Expenses
15 Discount Paid A/cIndirect Expenses
16 Goods Loss by Fire A/cIndirect Expenses
17 Goods Loss by Transport A/cIndirect Expenses
18 Bad Debts A/cIndirect Expenses
19Donation A/cIndirect Expenses
20Bank ChargesIndirect Expenses
21Courier & PostagesIndirect Expenses
22Insurance PremiumIndirect Expenses
23Toll Tax OutwardIndirect Expenses
24Audit FeesIndirect Expenses
25Stationary A/cIndirect Expenses
26Sundry ExpensesIndirect Expenses
27Office SuppliesIndirect Expenses
28Packaging ExpensesIndirect Expenses
29Shipping & DeliveryIndirect Expenses
30Depreciation on MachineryIndirect Expenses
31Freight Inward A/cIndirect Expenses
32Wages Inward A/cIndirect Expenses
33Freight Outward A/cDirect Expenses
34 Wages Outward A/cDirect Expenses
35Salaries on Production A/cDirect Expenses
36 Manufacturing Charges A/cDirect Expenses
37 Coal & Fuels on ProductionDirect Expenses
38 Electricity Bill on Production A/cDirect Expenses
39 Royalties Paid A/cDirect Expenses
40 Toll Tax InwardDirect Expenses
41 Interest on Bank DepositIndirect Income
42 Interest on InvestmentIndirect Income
43Interest on Loan GivenIndirect Income
44 Rental IncomeIndirect Income
45 Insurance Claim ReceivedIndirect Income
46 Income from CommissionIndirect Income
47 Income from Scrap SaleIndirect Income
48 Income from Foreign ExchangeIndirect Income
49 Discount ReceivedIndirect Income
50Bad Debts ReceivedIndirect Income
51Income from Goods SaleDirect Income
52 Income from Service SaleDirect Income
53Showroom/ShopFixed Assets
54Computer & PrintersFixed Assets
55Motor & VehicleFixed Assets
56Tools & MachineryFixed Assets
57Air Conditioners & CoolerFixed Assets
58Land and BuildingsFixed Assets
59 Security DepositFixed Assets
60 Furniture’s & FittingsFixed Assets
61Office Equipment’sFixed Assets
62Patents, Trademark, GoodwillFixed Assets
63Bills ReceivableCurrent Assets
64Stock & MaterialsCurrent Assets
65Customer PartySundry Debtor
66Supplier PartySundry Creditor
67Loan Taken from BankLoan & Lability
68Advance Given to PartySundry Debtor
69 Advance Given to Friend & RelativesLoan & Advance
70Advance Taken from PartyCurrent Lability
71Bills PayableCurrent Lability
72Normal Bank A/cBank Account
73Overdraft Bank A/cBank OD A/c
74Mutual FundInvestment
75Drawing A/cCapital Account
List of Ledger and their Group

निष्कर्ष | Conclusion

आज के इस ब्लॉग Ledger and their Group के अंतर्गत आपने लेजर से संबंधित कई बाते जानी, जैसे – लेजर क्या होता है, इसे टैली मे कैसे बनाते है, विभिन्न प्रकार के लेजर क्या होते है और लेजर का ग्रुप के साथ क्या संबंध है। दोस्तों मुझे उम्मीद है, लेजर के बारे मे इतना कुछ जानने के बाद आपके सभी डाउट क्लीयर हो गए होंगे तथा आपको अकाउंटिंग सीखने मे बहुत मदद मिलेगी। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया कमेन्ट बॉक्स मे अपनी बात लिखें, तथा इस पोस्ट को अपने किसी दोस्त को भी शेयर करे जो टैली सीखना चाहता हो।

धन्यवाद!

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top