हैलो दोस्तों, CCC इग्ज़ैम की तैयारी के लिए यहाँ आपको 100 NIELIT CCC MCQ Question Answer मिलेंगे, ये सभी प्रश्न अक्सर CCC मे पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित ही है। यदि आप भी अच्छा रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए इन सभी प्रश्नों की तैयारी जरूर कीजिए, और साथ ही इन प्रश्नों से संबंधित कोई ऐसा टॉपिक जो जिसका आपको मतलब नहीं पता है उसे कमेन्ट मे पूछिए, जिसका उत्तर आपको कमेन्ट बॉक्स मे जरूर मिलेगा।
- कुल प्रश्न – 100
- सही उत्तर – नीला
- सिलेबस – सम्पूर्ण सिलेबस (CCC)

NIELIT CCC MCQ Question Answer | Top 100 Question List
1. Calc में वर्तमान विण्डो से बाहर निकलें की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to exit the current window in Calc?
(A) Ctrl+W
(B) Ctrl+Q
(C) Ctrl+Shift+Q
(D) Ctrl+Shift+W
2. HTML में “&mdash” एक लम्बा dash माना जाता है?
Is “&mdash” considered a long dash in HTML?
(A) True
(B) False
3. PS/2 Port में कितनी पिन होती है?
How many pins are there in PS/2 Port?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
4. UCE शब्द Spam का पर्यायवाची है?
Is the word UCE synonymous with Spam?
(A) True
(B) False
5. मेल भेजने के लिए स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है?
What is the standard protocol for sending mail?
(A) MIME
(B) POP
(C) SMTP
(D) IMAP
6. निम्न में कौन बाइनरी फाइल फार्मेट है?
Which of the following is a binary file format?
(A) .int
(B) .com
(C) .doc
(D) .bat
7. प्लग-इन सॉफ्टवेयर को किसने प्रसिद्ध बनाया?
Who made plug-in software famous?
(A) Opera Mini
(B) Netscape Navigator
(C) Internet Explorer
(D) Mosaic
8. निम्न मेमोरी यूनिट्स का सही आरोही क्रम क्या है?
What is the correct ascending order of the following memory units?
(A) GB, TB, MB, KB
(B) MB, KB, GB, TB
(C) TB, GB, MB, KB
(D) KB, MB, GB, TB
9. कौन सी मेमोरी का एक्सेस टाइम सबसे कम है?
Which memory has the shortest access time?
(A) Cache Memory
(B) RAM
(C) ROM
(D) Auxiliary Memory
10. क्या हम एक समय में एक ही कम्प्यूटर में दो ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं?
Can we use two operating systems on the same computer at the same time?
(A) True
(B) False
11. अगर हम एक मेल अग्रेषित करना चाहते हैं, तो हम कों सा विकल्प चुनते हैं?
If we want to forward a mail, which option do we choose?
(A) Forward
(B) Reply
(C) Compose
(D) Send
12. अगर हम मेल में कुछ दस्तावेज़ जोड़ना चाहते हैं तो हम कौन सा विकल्प चुनते हैं?
If we want to add some documents to the mail then which option do we choose?
(A) Link
(B) Compose
(C) Attachment
(D) Add
13. क्रेडिट कार्ड में APR क्या है?
What is APR in credit card?
(A) Annual Percentage Rate
(B) Annual Processing Rate
(C) Auto Percentage Rate
(D) Auto Processing Rate
14. Linux किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?
What type of operating system is Linux?
(A) मल्टीटास्किंग
(B) मल्टी यूजर
(C) मल्टी प्रोग्रामिंग
(D) उपरोक्त सभी
15. IPV6 का साइज क्या है?
What is the size of IPV6?
(A) 16 Bit
(B) 32 Bit
(C) 128 Bit
(D) 48 Bit
16. Clac का फाइल एक्सटेंशन क्या है?
What is the file extension of Clac?
(A) .xls
(B) .xlsx
(C) .ods
(D) .odf
17. Instagram के संस्थापक कौन है?
Who is the founder of Instagram?
(A) Jack Dorsey
(B) Thomas Anderson
(C) Mark Zuckerberg
(D) Kevin Systrom
18. MAC पते पर आकार क्या है?
What is the size of the MAC address?
(A) 6 Bit
(B) 6 Byte
(C) 32 Byte
(D) 48 Byte
19. CPU के पास कौन सी मैमोरी होती हैं?
What memory does the CPU have?
(A) RAM
(B) ROM
(C) Cache
(D) Hard Disk
20. स्लाइड शो व्यू की Shortcut key क्या हैं?
What is the shortcut key for slide show view?
(A) Shift+F5
(B) F8
(C) F11
(D) F5
21. निम्न मे से OLX एक सेवा है?
Which of the following is OLX a service?
(A) C2C
(B) C2B
(C) B2C
(D) B2B
22. डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड भी कहते हैं?
Debit card is also called ATM card?
(A) True
(B) False
23. मैक एड्रेस हेक्साडेसिमल में लिखा जाता है?
MAC address is written in hexadecimal?
(A) True
(B) False
24. ASCII कोड अधिकतम कितने बिट्स का हो सकता है?
What is the maximum number of bits an ASCII code can have?
(A) 4 Bits
(B) 6 Bits
(C) 7 Bits
(D) 8 Bits
25. Nabaard किसकी सिफ़ारिश पर स्थापित है?
On whose recommendation is NABARD established?
(A) बी. शिवरामन समिति
(B) रघुराम राजन समिति
(C) शक्तिमान समिति
(D) एन के समिति
26. प्रत्येक स्लाइड पर कम्पनी का लोगो दिखाने के लिए किस स्लाइड को संपादित किया जाना चाहिए?
Which slide should be edited to show the company logo on every slide?
(A) प्रथम स्लाइड
(B) मा्स्टर स्लाइड
(C) होम स्लाइड
(D) इनमे से कोई नही
27. वैक्यूम ट्यूब का उपयोग कब किया गया था?
When were vacuum tubes used?
(A) पहली पीढ़ी
(B) दूसरी पीढ़ी
(C) तीसरी पीढी
(D) चौथी पीढ़ी
28. डिस्क का उपयोग करने से पहले इसे फार्मेट करना जरूरी है?
Is it necessary to format a disk before using it?
(A) True
(B) False
29. संस्थान की पहचान संख्या (IIN) कितने अंकों की है?
How many digits is the Institution Identification Number (IIN)?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
30. ई-वोंलेट के प्रकार हैं?
What are the types of e-wallets?
(A) Closed Wallet, Semi closed Wallet, Open Wallet
(B) Online Wallet, offline Wallet
(C) Customer Wallet, Merchant Wallet
(D) इनमे से कोई नही
31. WWW टियर 1 नेटवर्क है?
Is WWW a tier 1 network?
(A) True
(B) False
32. क्लिपबोर्ड क्या है?
What is clipboard?
(A) अनेकों क्लिपआर्ट का संग्रह
(B) कम्प्यूटर बंद होने पर भी सामग्री को बनाए रखने में सक्षम
(C) केवल Microsoft Word में उपलब्ध है
(D) कट या कॉपी किए गए डेटा को संग्रहित करने के लिए कम्प्यूटर मेमोरी में एक भंडारण
33. केस सेंसिटिव मैच के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
What is used for case sensitive match?
(A) Match Case
(B) Case Match
(C) Change Case
(D) Ignore Case
34. FTP एक फाइल को स्थानांतरित करने के लिए कितने समानांतर (Parallel) TCP कनेक्शन का उपयोग करता है?
How many parallel TCP connections does FTP use to transfer a file?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
35. P2P और क्लाइंट-सर्वर दोनों समान आर्किटेक्चर है?
P2P and client-server both have the same architecture?
(A) True
(B) False
36. हाइपरलिंक जोड़ा जा सकता है?
Can hyperlinks be added?
(A) टेक्स्ट
(B) ड्राइंग ऑब्जेक्ट्स
(C) पिक्चर्स
(D) उपरोक्त सभी
37. क्लाउड क्यूब मॉडल में कितने प्रकार के आयाम (dimensions) मौजूद हैं?
How many types of dimensions are present in the cloud cube model?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
38. Calc में एक पूरी पंक्ति को हटाया जा सकता है?
Can an entire row be deleted in Calc?
(A) True
(B) False
39. IBM 1401 एक मेनफ्रेम कम्प्यूटर है?
IBM 1401 is a mainframe computer?
(A) True
(B) False
40. RTGS भुगतान पूरा हो जाता है?
When is RTGS payment completed?
(A) तुरंत
(B) 2 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 6 घंटे
41. ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम जानने के लिए कमांड क्या है?
What is the command to know the name of the operating system?
(A) winname
(B) winos
(C) winver
(D) myos
42. Google Assistant AI का उपयोग करता है?
Google Assistant uses AI?
(A) True
(B) Falsh
43. Kb में b क्या है?
What is b in Kb?
(A) Bit
(B) Byte
44. निम्न में कौन एक वेब ब्राउज़र नहीं है?
Which of the following is not a web browser?
(A) मोजिला
(B) फॉक्सप्रो
(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(D) नेट्स्केप नेविगेटर
45. बड़े नेटवर्क के लिए किस टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है?
Which topology is used for large networks?
(A) Ring
(B) Mesh
(C) Bush
(D) Star
46. LAN का फायदा क्या है?
What is the advantage of LAN?
(A) डेटा का बैकअप लेंने मे
(B) सर्वर से कनेक्शन स्थापित
(C) वेब तक पहुच
(D) उपकरणो की शेयरिंग
47. किसी ईमेल खाते के लिए अक्सर किस शब्द का उपयोग किया जाता है, जिसमें भंडारण शामिल है?
What term is often used for an email account that includes storage?
(A) ईमेल पता
(B) ईमेल क्लाउड
(C) मेलबॉक्स
(D) आसक्ति
48. LAN नेटवर्क में निम्न में से कौन सा उपयोगकर्ताओ को कम्प्यूटर प्रोग्राम और डेटा साझा करने की अनुमति देता है?
Which of the following allows users in a LAN network to share computer programs and data?
(A) फ़ाइल सर्वर
(B) प्रिंट सर्वर
(C) संचार सर्वर
(D) ऊपर के सभी
49. निम्न मे से ईमेल पते का हिस्सा नहीं है?
Which of the following is not a part of an email address?
(A) अंडरस्कोर (_)
(B) at (@)
(C) डॉट (.)
(D) स्पेस ( )
50. RAS से क्या अभिप्राय है?
What is meant by RAS?
(A) Remote access service
(B) Remote access security
(C) Random access service
(D) Random access security
51. Calc मे न्यूनतम ज़ूम स्तर कितना है?
What is the minimum zoom level in Calc?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 60%
52. Wi-Fi पासवर्ड के लिए कम से कम डिजिट कितने होते हैं?
What is the minimum number of digits for a Wi-Fi password?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
53. GUI का उपयोग एक अंतरफलक के रूप में किया जाता है?
GUI is used as an interface?
(A) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(B) उपयोगकर्ता और हार्डवेयर
(C) उपयोगकर्ता और सॉफ्टवेयर
(D) उपयोगकर्ता और अनुप्रयोग
54. DuckDuckGo क्या है?
What is DuckDuckGo?
(A) Web Browser
(B) Search Engine
(C) Operating System
(D) Application Software
55. क्लियर आल फार्मेटिंग की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to clear all formatting?
(A) Alt+C
(B) Ctrl+M
(C) Shift+M
(D) Alt+M
56. लिब्रे ऑफिस राइटर में पुश बटन विकल्प किस मेनू में उपलब्ध है?
In which menu is the Push Button option available in LibreOffice Writer?
(A) Insert
(B) Format
(C) Form
(D) Tools
57. लिब्रेऑफिस कैल्क में अधिकतम ज़ूम लेवल कितना है?
What is the maximum zoom level in LibreOffice Calc?
(A) 100%
(B) 200%
(C) 400%
(D) 500%
58. जी-मेल के संस्थापक कौन हैं?
Who is the founder of Gmail?
(A) पॉल बुचैत
(B) जेरी यांग
(C) डेविड फिलो
(D) इनमे से कोई नही
59. यदि NEFT विफल रहा तो आपके बैलेंस को वापस करने के लिए कितने कार्य घंटे या दिन लगते हैं?
How many working hours or days does it take to refund your balance if NEFT failed?
(A) 1 दिन
(B) 2 दिन
(C) 1 हफ्ता
(D) कोई समय सीमा नही
60. डिजीलॉकर पंजीकरण के लिए निम्न में से कौन सा आवश्यक है?
Which of the following is required for DigiLocker registration?
(A) पैन नंबर
(B) आधार नंबर
(C) मोबाइल नंबर
(D) ऊपर के सभी
61. NEFT के माध्यम से भुगतान करने के लिए क्या आवश्यक है?
What is required to make payment through NEFT?
(A) खाता सख्या
(B) IFSC कोड
(C) लाभार्थी का नाम
(D) ऊपर के सभी
62. दिए गए विकल्पो में विषम कौन है?
Which is the odd one out among the given options?
(A) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(B) विंडोज
(C) यूनिक्स
(D) लिनक्स
63. स्लाइड शो में स्लाइड बदलने का तरीका निम्न में से किसे निरूपित करता है?
Which of the following represents the method of changing slides in a slide show?
(A) नोट्स मा्स्टर
(B) स्लाइड ट्रांजिशन
(C)स्लाइड मास्टर
(D) स्मार्ट आर्ट
64. ASCII-7 एक 7 बिट कोड है और यह विशिष्ट रूप से अधिकतम वर्णो को निरूपित कर सकता है?
ASCII-7 is a 7 bit code and it can uniquely represent maximum number of characters?
(A) 64
(B) 127
(C) 128
(D) 256
65. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित नहीं हो सकता है?
Which of the following cannot be related to Windows operating system?
(A) ओपेन सोर्स
(B) GUI स्पोर्ट
(C) पोर्टेबल
(D) मल्टी टास्किंग
66. निम्न Calc फक्शन का परिणाम क्या होगा? =COUNT (A, 1, 2, 3, 4)
(A) 4
(B) 5
(C) Error
(D) 0
67. लिब्रेऑफिस राइटर में शीर्षक बार एप्लीकेशन विण्डो में कहाँ दिखाई देती है?
Where does the title bar appear in the application window in LibreOffice Writer?
(A) बाई तरफ
(B) दाएं तरफ
(C) नीचे
(D) ऊपर
68. विंडोज 10 टास्क बार में एक सर्च बॉक्स होता है जिसका उपयोग कम्प्यूटर और वेब दोनों को ब्राउज़ करने के लिए किया जा सकता है?
The Windows 10 task bar has a search box that can be used to browse both the computer and the web?
(A) True
(B) False
69. विंडोस टास्कबार आमतौर पर स्क्रीन के नीचे एक पट्टी के रूप में दिखाई देती है और इसके स्थान को बदला नहीं जा सकता?
The Windows taskbar usually appears as a strip at the bottom of the screen and its location cannot be changed.
(A) True
(B) False
70. निम्न में से कौन सा एक संसाधन प्रबंधक के रूप में कार्य करता है और उपयोगकर्ताओ और हार्डवेयर के बीच इंटरफेस प्रदान करता है?
Which of the following acts as a resource manager and provides an interface between users and hardware?
(A) वर्ड प्रोसेसर
(B) एंटी वायरस सॉफ्टवेयर
(C) ट्रांसलेशन सॉफ्टवेयर
(D) ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
71. इंटरनेट दूर की स्थानों पर स्थित दो कम्प्यूटरों के बीच फाइलों के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करता है?
Internet facilitates transfer of files between two computers located at distant places?
(A) True
(B) False
72. निम्न में से कौन सा लिनक्स का मुख्य घटक है जो हार्डवेयर के साथ इंटरेक्ट कर सकता है?
Which of the following is the main component of Linux that can interact with hardware?
(A) शेल
(B) GUI
(C) कर्नल
(D) Vi एडिटर
73 दिए गए विकल्पों में से विषम कौन है?
73 Which is the odd one out from the given options?
(A) फायरफॉक्स
(B) इटरनेट एक्सप्लोरर
(C) बिंग
(D) क्रोम
74. EDVAC, ENIAC किस पीढी के कम्प्यूटरों के उदाहरण हैं?
EDVAC, ENIAC are examples of which generation of computers?
(A) प्रथम
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
75. निम्न में से कौन GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
Which of the following is not a GUI based operating system?
(A) DOS
(B) UNIX
(C) LINUX
(D) DOS और UNIX दोनों
76. क्या लिब्रेऑफिस राइटर में किसी टेबल की पंक्तिया या स्तंभ विषम हो सकते हैं?
Can a table in LibreOffice Writer have odd rows or columns?
(A) True
(B) False
77. वायरस, ट्रोजन और कीलॉगर उपयोगिता साफ्टवेयर के उदाहरण है?
Viruses, Trojans and keyloggers are examples of utility software?
(A) True
(B) False
78. निम्न में से कौन सा एक नेटवर्क कार्ड है जो किसी कम्प्यूटर के अंदर इंस्टाल है जो इसे नेटवर्क से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है?
Which of the following is a network card installed inside a computer that enables it to connect to a network?
(A) स्विच
(B) मॉडम
(C) रिपीटर
(D) लैन कार्ड
79. कैल्क में दिए गए फक्शन का परिणाम क्या होगा? =SUM (1, 2, 3, A)
What will be the result of the given function in Calc? =SUM(1, 2, 3, A)
(A) 6
(B) #VALUE!
(C) 0
(D) #NAME?
80. निम्न में से कौन एक समय में कई उपयोग कर्ताओं को सपोर्ट कर सकता है?
Which of the following can support multiple users at a time?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) a तथा b दोनों
81. ऑनलाइन वार्तालाप जिसमें हम तत्काल संदेश एक दूसरे को भेज और प्राप्त कर सकते हैं उसे कहा जाता है?
Online conversation in which we can send and receive instant messages to each other is called?
(A) ईमेल
(B) ब्राउज़िंग
(C) चैट
(D) अपलोडिंग
82. लिब्रेऑफिस Calc में बनाई गई फाइल को कहा जाता है?
The file created in LibreOffice Calc is called?
(A) प्रेजेंटेशन
(B) पीडीएफ़
(C) वर्क बुक
(D) डॉक्यूमेंट
83. इंटरनेट ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में राउटर मुख्य भूमिका निभाते हैं?
Routers play a major role in managing Internet traffic?
(A) True
(B) False
84. इंटरनेट को पैकेट स्वीचिंग नेटवर्क भी कहा जाता है क्योकि यह प्रयोग करता है?
(A) HTTP
(B) IP Address
(C) TCP/IP
(D) FTP
85. CD-R एक पुनर लेखन डिस्क है?
CD-R is a rewritable disc?
(A) True
(B) False
86. वाणिज्यिक गतिविधियों में सामान्यता किस भाषा का प्रयोग किया जाता है?
Which language is generally used in commercial activities?
(A) PASCAL
(B) LOGO
(C) COBOL
(D) BASIC
87. मुख्य मेमोरी और मैग्नेटिक स्टोरेज में मुख्य अंतर क्या है?
What is the main difference between main memory and magnetic storage?
(A) अस्थाई और स्थाई
(B) स्थाई और अस्थाई
(C) धीमी और तेज
(D) सस्ती और महगी
88. Netscape Navigator किसका उदाहरण है?
Netscape Navigator is an example of what?
(A) सर्च इंजन
(B) वेब सर्वर
(C) वेब ब्राउज़र
(D) इनमे से कोई नही
89. निम्नलिखित में से कौन सा एप्लिकेशन साफ्टवेयर है?
Which of the following is application software?
(A) असेम्बलर
(B) कंपाइलर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
90. निम्नलिखित में से कौन आंपरेटिंग सिस्टम को खोजने और रैम में लोड करने के लिए जिम्मेदार है?
Which of the following is responsible for locating the operating system and loading it into RAM?
(A) CMOS
(B) BIOS
(C) Bootstrap Loader
(D) DMOS
91. किस टैब का उपयोग करके आप LibreOffice Writer में क्रॉस रेफरेन्स जोड़ सकते हैं?
Using which tab can you add cross references in LibreOffice Writer?
(A) View
(B) Insert
(C) Edit
(D) Form
92. TIFF की फुल फार्म क्या है?
What is the full form of TIFF?
(A) Tagged Image File Front
(B) The Image Fax Format
(C) Tagged Image File Format
(D) True Image File Format
93. फायरवाल है?
Is there a firewall?
(A) एक हाडडवेयर
(B) एक सॉफ्टवेयर
(C) एक हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर भी हो सकता है
(D) न तो हार्डवेयर हो सकता है और न ही कोई सॉफ्टवेयर
94. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर के काम के लिए आवश्यक नहीं है?
Which of the following is not essential for the functioning of a computer?
(A) हार्ड ड्राइव
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) लैन कार्ड
(D) RAM
95. MBR का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of MBR?
(A) Master Break Record
(B) Master Boot Race
(C) Mini Boot Record
(D) Master Boot Record
96. निम्नलिखित में से कौन सा लिनक्स ऑरेटिर्ंग सिस्टम है?
Which of the following is a Linux operating system?
(A) Red hat
(B) Mint
(C) Fedora
(D) उपरोक्त सभी
97. इंटरप्रेटर प्रोग्राम को लाइन बाई लाइन ट्रांसलेट करता है?
Interpreter translates the program line by line?
(A) True
(B) False
98. निम्न में किसका उपयोग करके कम्प्यूटर सुरक्षा बढाया जा सकता है?
Which of the following can be used to increase computer security?
(A) एंटीवायरस
(B) पासवर्ड
(C) फ़ायरवॉल
(D) उपरोक्त सभी
99. बैच फाइल का विस्तार कौन सा है?
What is the extension of batch file?
(A) .exe
(B) .bth
(C) .bat
(D) .batch
100. एक्सेस टाइम क्या है?
(A) डेटा को पुर्नास्थापित करने के लिए आवश्यक समय
(B) डेटा को कॉपी और पेस्ट करने के लिए आवश्यक समय
(C) संग्रहीत डेटा को खोजने और रिट्रीव करने के लिए आवश्यक समय
(D) इनमें से कोई भी नही