हैलो दोस्तों, CCC इग्ज़ैम की तैयारी के लिए यहाँ आपको 100 NIELIT CCC MCQ Question Answer मिलेंगे, ये सभी प्रश्न अक्सर CCC मे पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित ही है। यदि आप भी अच्छा रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए इन सभी प्रश्नों की तैयारी जरूर कीजिए, और साथ ही इन प्रश्नों से संबंधित कोई ऐसा टॉपिक जो जिसका आपको मतलब नहीं पता है उसे कमेन्ट मे पूछिए, जिसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
- कुल प्रश्न – 100
- सही उत्तर – नीला
- सिलेबस – सम्पूर्ण सिलेबस (CCC)

NIELIT CCC MCQ Question Answer | Top 100 Question List
1. =SUM (1, 0, True, False) का पारिणाम क्या होगा?
What will be the result of =SUM(1, 0, True, False)?
(A) Error
(B) #Name?
(C) 1
(D) 2
2. =IF (1+1, 2+2, 3+3) का पारिणाम क्या होगा?
What will be the result of =IF (1+1, 2+2, 3+3)?
(A) Error
(B) #Name?
(C) 4
(D) 6
3. किसी पाठ के ऊपरी भाग पर लिखे गए छोटे पाठ को कहा जाता है?
Small text written on the top of any text is called?
(A) सुपरस्क्रिप्ट
(B) सबस्क्रिप्ट
(C) अपर केस
(D) लोअर केस
4. लिब्रेओफिस राइटर में वाटरमार्क किस मेनू में मौजूद है?
In which menu is the watermark present in LibreOffice Writer?
(A) Edit
(B) Insert
(C) Format
(D) Styles
5. टेलीग्राम के संस्थापिक कौन हैं?
Who is the founder of Telegram?
(A) पावेल र्डयूरोव
(B) माइक ओल्सन
(C) स्टीव चेन
(D) रीड हॉफमैन
6. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में mv कमांड का क्या उपयोग है?
What is the use of mv command in Linux operating system?
(A) किसी फ़ाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए
(B) किसी डायरेक्टरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए
(C) a और b दोनों
(D) इनमे से कोई नही
7. फइलों को हटाने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used to delete files?
(A) Del
(B) Delete
(C) Rm
(D) Dm
8. FSF का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of FSF?
(A) Free Software File
(B) Free Software Foundation
(C) Fast System File Format
(D) File Server Format
9. OS जो लिनक्स पर आधारित नहीं है कौन है?
Which OS is not based on Linux?
(A) Ubuntu
(B) BSD
(C) Redhat
(D) CentOs
10. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर पासवर्ड को स्टोर किया जाता है?
Where are user passwords stored in Linux operating system?
(A) /etc/passwd
(B) /etc/password
(C) /root/passwd
(D) /root/password
11. लिनक्स यूनिक्स पर आधारित एक ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसे सबसे पहले लिनुस टोरवाल्ड्स ने पेश किया था।
Linux is an operating system based on Unix and was first introduced by Linus Torvalds.
(A) True
(B) False
12. कैल्क एक स्प्रेडशीट है, लेकिन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है।
Calc is a spreadsheet, but not application software.
(A) True
(B) False
13. ईमेल में सिग्नेचर कहा होता है?
Where is the signature in an email?
(A) बीच में
(B) बाए
(C) दाए
(D) नीचे
14. एप्पल अपने फोन में किस कंम्पनी की चिप का प्रयोग करता है?
Which company’s chip does Apple use in its phones?
(A) इटेल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) IBM
(D) TSMC
15. लिब्रेओफिस कैल्क की एक शीट में कितने कॉलम होते है?
How many columns are there in a sheet of LibreOffice Calc?
(A) 256
(B) 1000
(C) 1024
(D) 10000
16. IMEI नंबर के दवारा पर्सनल कम्प्यूटर को ट्रैक किया जाता है?
Personal computers are tracked by IMEI number?
(A) True
(B) False
17. रोबोट शब्द किस शब्द से वर्णित हुआ है?
What word describes the word robot?
(A) Roboto
(B) Robota
(C) Robo
(D) Rebot
18. Libreoffice में फॉन्ट का डिफ़ाल्ट रंग क्या है?
What is the default font color in Libreoffice?
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) नीला
19. पावरपॉइंट के किसी टेबल में अधिकतम कितने रो और कॉलम हो सकते हैं?
What is the maximum number of rows and columns a PowerPoint table can have?
(A) 60 रो और 60 कॉलम
(B) 70 रो और 70 कॉलम
(C) 75 रो और 75 कॉलम
(D) 80 रो और 80 कॉलम
20. INIT प्रक्रिया की आईडी क्या है?
What is the ID of the INIT process?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
21. RTGS भुगतान नेटवर्क का रखरखाव कौन करता है?
Who maintains the RTGS payment network?
(A) SEBI
(B) RBI
(C) IBDA
(D) NPCI
22. निम्न मे लूप बैक आईप एड्रेस क्या है?
What is Loop Back IP Address?
(A) 127.0.1.0
(B) 127.1.0.0
(C) 127.0.0.1
(D) 127.0.1.1
23. AEPS में निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट ग्राहक के बैंक को निर्धारित करता है?
Which of the following inputs in AEPS determines the customer’s bank?
(A) IFSC
(B) IIN
(C) PIN
(D) SWIFT
24. किसी प्रक्रिया की विशेषताओं को प्रदर्शित करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used to display the attributes of a process?
(A) pid
(B) du
(C) ps
(D) pu
25. किसी शब्द की शुरुआत में वापस जाने के लिए VI एडिटर के साथ किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used with the VI editor to go back to the beginning of a word?
(A) s
(B) b
(C) e
(D) w
26. निम्न में कौन सा प्रोटोकॉल उपयोगकर्ता को मेल सर्वर से मेल प्राप्त करने की अनुमति देता है?
Which of the following protocols allows a user to receive mail from a mail server?
(A) MAP
(B) POP3
(C) SMTP
(D)FTP
27. प्रिंट कतार से प्रिंट को रोकने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used to stop printing from the print queue?
(A) Lpr
(B) Lpq
(C) Lprm
(D) Lpc
28. लिनक्स कर्नेल की स्थापना किसने की?
Who founded the Linux kernel?
(A) बिल गेट्स
(B) बेन थॉमस
(C) रिचर्ड स्टालमैन
(D) लिनस टोरवाल्र्डस
29. लिनक्स में कमांड के पूर्ण विवरण के लिए किस कमांड का उपयोग करते है?
Which command is used for complete description of command in Linux?
(A) Help
(B) info
(C) Man
(D) ?
30. लिनक्स स्थापित करते समय अकाउंट किस नाम से बनता है?
What is the account name created when installing Linux?
(A) Admin
(B) User
(C) Setting up a normal user account
(D) None
31. डिफ़ाल्ट रूप से लिनक्स में आभासी कंसोल है?
By default, Linux has a virtual console?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
32. सर्च इंजन का उदाहरण है?
An example of a search engine is?
(A) यूनिक्स
(B) अल्टाविस्टा
(C) विस्टा
(D) लिनक्स
33. लिब्रेओफिस राइर्र मे पैराग्राफ परिवर्तन के बिना लाइन ब्रेक के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key for line break without paragraph change in LibreOffice Rirr?
(A) Enter
(B) Ctrl+Enter
(C) Shift+Enter
(D) Ctrl+Shift+Enter
34. लिब्रेओफिस राइटर में टेक्स्ट को हेडिंग में बदलने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to convert text into heading in LibreOffice Writer?
(A) Ctrl+1
(B) Ctrl+2
(C) Ctrl+3
(D) उपरोक्त सभी
35. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द एक रोबोट भुजा की अप-डाउन गति को संदर्भित करता है?
Which of the following terms refers to the up-down motion of a robot arm?
(A) Pitch
(B) Yaw
(C) Swing
(D) Roll
36. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द रोबोट भुजा को बाएं-दाएं मूवमेंट को संदर्भित करता है?
Which of the following terms refers to the left-right movement of a robot arm?
(A) Pitch
(B) Yaw
(C) Swing
(D) Roll
37. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द रोबोट भुजा की घूर्णी गति को संदर्भित करता है?
Which of the following terms refers to the rotational motion of a robot arm?
(A) Swing
(B) Roll
(C) swivel
(D) Rotation
38. उस स्थान के लिए क्या नाम है जिसके अंदर एक रोबोट इकाई संचालित होती है?
What is the name for the space within which a robotic unit operates?
(A) Work Area
(B) Robot Area
(C) Work Envelope
(D) None of these
39. एक रोबोट इकाई के लिए एक कार्यात्मक औद्योगिक रोबोट माना जाता है, आम तौर पर रोबोट को कितने डिग्री की स्वतंत्रता होगी?
For a robotic unit to be considered a functional industrial robot, how many degrees of freedom will the robot typically have?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
40. Synchronize के लिए Sync संक्षिप्त शब्द है?
Sync is an acronym for Synchronize?
(A) True
(B) False
41. वर्चुअल रियलिटी सिस्टम के घटक क्या हैं?
What are the components of a virtual reality system?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) इनपुट
(D) ऊपर केसभी
42. 3D सामग्री देखने के लिए पहना जाने वाला उपकरण?
Wearable device for viewing 3D content?
(A) HMD
(B) Gear
(C) Glass
(D) ऊपर के सभी
43. हमे इंटरनेट के लिए किसे भुगतान करना पड़ता है?
Who do we have to pay for the internet?
(A) Google
(B) Microsoft
(C) ISP
(D) इनमे से कोईनही
44. IRCTC का फुल फार्म क्या है?
What is the full form of IRCTC?
(A) Indian Railways Company and Tourism Corporation
(B) Indian Railways Catering and Tourism Corporation
(C) Indian Railways Catering and Tourism Company
(D) Indian Railways Corporation and Tourism Corporation
45. एक मोबाइल पर कितने UPI प्रयोग किये जा सकते है?
How many UPIs can be used on one mobile?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 2 से अधिक
(D) इनमे से कोई नही
46. लिब्रेओफिस कैल्क में सेल इन्सर्ट करने की शॉर्टकट Key क्या है?
What is the shortcut key to insert a cell in LibreOffice Calc?
(A) Ctrl+Shift++
(B) Ctrl++
(C) Alt++
(D) इनमे से कोई नही
47. लिब्रेओफिस राइटर में डिफ़ाल्ट फॉन्ट स्टाइल क्या है?
What is the default font style in LibreOffice Writer?
(A) लिबरेशन सेरिफ
(B) लिनक्स लिबरेशन
(C) एरियल
(D) एरियल नैरो
48. लिब्रेओफिस में पेस्ट स्पेशल के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key for Paste Special in LibreOffice?
(A) ctrl+shift+alt+v
(B) ctrl+shift+v
(C) v+ctrl+shift
(D) None
49. IFSC कोड में होता है?
IFSC code contains?
(A) 10 अंक, 3 अक्षर
(B) 14 अंक, 4 अक्षर
(C) 7 अंक, 4 अक्षर
(D) 11 अंक, 4 अक्षर
50. NEFT और RTGS के लिए अलग-अलग IFSC कोड प्रयोग करते है?
Different IFSC codes are used for NEFT and RTGS?
(A) True
(B) False
51. इलेक्ट्रानिक मीटिंग शब्द के रूप में जाना जाता है?
The term electronic meeting is known as?
(A) टेली शॉपिंग
(B) टेली ऑफिस
(C) टेली कॉन्फ्रेंसिंग
(D) टेली बैंकिंग
52. दो उत्पादों की बिक्री के प्रदर्शन की तुलना करने के लिए आप किस प्रकार के चार्ट का उपयोग करेंगे?
What type of chart would you use to compare the sales performance of two products?
(A) Pie Chart
(B) Column Chart
(C) Area Chart
(D) Line Chart
53. कप्यूटर द्वारा कौन सा ऑपरेशन नहीं किया जाता है?
Which operation is not performed by computer?
(A) Understanding
(B) Controlling
(C) Processing
(D) Inputting
54. स्क्रॉल बार कितने प्रकार का होता है?
How many types of scroll bars are there?
(A) वर्टिकल
(B) हॉरिजॉन्टल
(C) केवल वर्टिकल
(D) a तथा b दोनों
55. प्रिंट आउट पर रुलर दिखाई नहीं देते हैं?
Rulers are not visible on the printout?
(A) True
(B) False
56. QR कोड का उपयोग केवल भुगतान के लिए किया जाता है?
QR code is used only for payment?
(A) True
(B) False
57. स्प्रेडशीट में योग खोजने के लिए किस फॉर्मूले का उपयोग किया जाता है?
Which formula is used to find the sum in a spreadsheet?
(A) Sum
(B) Total
(C) Auto sum
(D) इनमे से कोई नही
58. स्मार्ट फोन में कौन सा सुरक्षा मुद्दा मौजूद नहीं है?
Which security issue is not present in smart phones?
(A) डिवाइस चोरी या खो जाना
(B) गोपनीय जानकारी का चोरी हो जाना
(C) स्पाइवेयर
(D) डेटा छिपाना
59. स्मार्ट फोन में किस प्रकार का लॉक सिस्टम मौजूद नहीं है?
Which type of lock system is not present in smart phones?
(A) एंक्रिप्शन
(B) स्वाइप
(C) पिन
(D) पैटर्न
60. देय राशि को कम करने के लिए हम ई-कामर्स पर क्या उपयोग करते हैं?
What do we use on e-commerce to reduce the amount payable?
(A) UPI
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डेबिट कार्ड
(D) कूपन कार्ड
61. लैंडस्केप क्या है?
What is landscape?
(A) प्रष्ठ आकार
(B) पेज लेआउट
(C) पेज ओरिएटेशन
(D) उपरोक्त सभी
62. यदि कोई कंम्पनी नोड्स की संख्या बढाती है तो क्या प्रभावित होगा?
What will be affected if a company increases the number of nodes?
(A) प्रदर्शन
(B) विश्वसनीयता
(C) सुरक्षा
(D) उपरोक्त सभी
63. लिनक्स के अंतर्गत आप प्रष्ठभूमि में एक प्रक्रिया / कार्यक्रम कैसे चला सकते हैं?
How can you run a process/program in the background?
(A) &
(B) *
(C) |
(D) ?
64. किसी फाइल में यूजर लॉगिन सेशन रिकॉर्ड करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used to record user login sessions in a file?
(A) macro
(B) read
(C) script
(D) इनमे से कोई नही
65. ऑपरेटिंग सिस्टम नाम प्रदर्शित करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used to display the operating system name?
(A) osname
(B) kernel
(C) uname
(D) unix
66. किसी फाइल को प्रिंट करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used to print a file?
(A) plpr
(B) print
(C) ptr
(D) lpr
67. कैश मेमोरी को DRAM चिप के उपयोग से कार्यान्वित किया जाता है।
Cache memory is implemented using DRAM chips.
(A) True
(B) False
68. निम्न में एक गोलाकार डिस्क होती है, जो एक पतली धातु या कुछ अन्य सामग्री के साथ लेपित होती है जो अत्यधिक परावर्तक होती है।
The following consists of a circular disc, coated with a thin metal or some other material that is highly reflective.
(A) हार्डडिस्क
(B) मेग्नेटिक डिस्क
(C) आप्टिकल डिस्क
(D) फ्लॉपी डिस्क
69. ऑप्टिकल डिस्क में उपयोग की जाने वाली तकनीक है?
The technology used in optical discs is?
(A) रिफलेक्टिव
(B) इनक्रिप्शन
(C) लेजर बीम
(D) डिफ्रैक्शन
70. निम्न में से कौन दुनिया का सबसे बड़ा Hadoop क्लस्टर है?
Which of the following is the world’s largest Hadoop cluster?
(A) इन्स्टाग्राम
(B) फेसबुक
(C) याहू
(D) अमेज़न
71. 3D प्रिन्टर दुनिया की वस्तुओ को प्रिंट करता है?
3D printer prints objects from the world?
(A) True
(B) False
72. निम्न मे से एक पर्सनल कम्प्यूटर है?
Which of the following is a personal computer?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ़्रेम कम्प्यूटर
(D) इनमे से कोई नही
73. DNS का फुल फार्म क्या है?
What is the full form of DNS?
(A) Dula Network Software
(B) Data Network Software
(C) Domain Name System
(D) इनमे से कोई नही
74. AI का प्रयोग किस पीढ़ी मे हुआ था?
In which generation was AI used?
(A) दूसरी पीढ़ी
(B) तीसरी पीढ़ी
(C) चौथी पीढी
(D) पाँचवी पीढ़ी
75. Bar Code और QR Code एक ही है?
Bar Code and QR Code are the same?
(A) True
(B) false
76. Libreoffice Calc में सुपरस्क्रिप्ट की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key for superscript in Libreoffice Calc?
(A) Ctrl+Shift+P
(B) Ctrl+Shift+B
(C) Ctrl+Shif+=
(D) Ctrl+=
77. प्रिंट की गुणवत्ता को किसमे मापते है?
What is the print quality measured in?
(A) CPM
(B) PPM
(C) DPI
(D) LPM
78. Encryption के लिए क्या सही है?
What is correct for encryption?
(A) सुरक्षा
(B) विश्वसनीयता
(C) गोपनीयता
(D) इनमे से कोई नही
79. लिब्रे राइटर मे रिपीट के लिए शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key for repeat?
(A) Ctrl+Shift+Y
(B) Ctrl+Alt+Y
(C) Ctrl+Y
(D) Alt+Y
80. इंप्रेस में नई स्लाइड जोड़ने के लिए शॉर्टकट कुंजी है?
What is the shortcut key to add a new slide in Impress?
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+Shift+N
(C) Ctrl+M
(D) Alt+N
81. PDA का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of PDA?
(A) Private Digital Assistant
(B) Personal Data Assistant
(C) Personal Digital Assistant
(D) Personal Data Access
82. 2 Nibble किसके बराबर होता है?
What is 2 Nibbles equal to?
(A) 2 Bit
(B) 4 Bit
(C) 1 Byte
(D)2 byte
83. LibreOffice Calc में अधिकतम फांट आकर क्या है?
What is the maximum font size in LibreOffice Calc?
(A) 96
(B) 100
(C) 300
(D) 1000
84. LibreOffice Calc में अंतिम कॉलम क्या है?
What is the last column in LibreOffice Calc?
(A) AMG
(B) AMJ
(C) ZAM
(D) AMZ
85. ABRS में S का मतलब क्या है?
What does S stand for in ABRS?
(A) Secure
(B) Service
(C) Server
(D) System
86. IMPS की समय सीमा क्या है?
What is the time limit for IMPS?
(A) 6 AM to 8 PM
(B) 7 AM to 6 PM
(C) 7 AM to 7 PM
(D) no time limit
87. आर्टिफिसीयल इंटेलीजेंस का पहला सम्मेलन कहा हुआ?
Where was the first conference on Artificial Intelligence held?
(A) डार्टमाउथ कॉलेज, US
(B) एमोरी यूनिवर्सिटी
(C) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(D) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
88. Paytm किससे संबंधित है?
Paytm is related to?
(A) One97 communications
(B) Flipkart Internet Private Limited
(C) Paytm Business India
(D) Payment Bank India Pvt Ltd
89. ई-कॉमर्स का उदाहरण है?
Example of e-commerce is?
(A) Paytm
(B) Flipkart
(C) IndiaMART
(D) उपरोक्त सभी
90. कम्प्यूटर के डाटा को इंटरनेट पर भेजने को क्या कहते है?
What is the process of sending computer data over the Internet called?
(A) भेजना
(B) स्थानांतरण
(C) अपलोड
(D) डाउनलोड
91. Clac में सेल की चौड़ाई कितनी होती है?
What is the width of the cell in Clac?
(A) 2.26 Cm
(B) 0.89 Cm
(C) 100 Cm
(D) 0.18 Cm
92. QR Code होता है?
What is a QR Code?
(A) 1D
(B) 2D
(C) 3D
(D) इनमे से कोई नही
93. कम्प्यूटर वायरस किसके दवारा बनाया जाता है?
Who creates computer viruses?
(A) प्रक्रती द्वारा
(B) मशीन द्वारा
(C) मनुष्य द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
94. 3D प्रिन्टर किसके दवारा नहीं बनाया जाता है?
3D printer is not made by?
(A) HP
(B) Apple
(C) Nano Dimension
(D) Exone
95. कितने दिनों बाद ट्रेस में ईमेल अपने आप डिलीट हो जाता है?
After how many days does the email in the trace get automatically deleted?
(A) 20 दिन
(B) 30 दिन
(C) 60 दिन
(D) अपने आप डिलीट नही होता
96. आधार कार्ड में कितनी संख्याए होती है?
How many numbers are there in Aadhar card?
(A) 11
(B) 12
(C) 14
(D) 16
97. USSD के द्वारा डिजिटल लेन देन किया जा सकता है?
Can digital transactions be done through USSD?
(A) True
(B) False
98. FED का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of FED?
(A) Field Emission Display
(B) Full Electronic Display
(C) Frame Emission Display
(D) Field Electronic Display
99. कोई फाइल डिफ़ाल्ट रूप से कहा पर सेव होती है?
Where is a file saved by default?
(A) My Computer
(B) My Document
(C) Desktop
(D) इनमे से कोई नही
100. ई-प्रमाण पात्र कौन जारी करता है?
Who issues e-certificate?
(A) आईटी इंस्टिट्यूट
(B) आरबीआई
(C) प्राइवेट कंपनी
(D) इनमे से कोई नही