Feature Image : Computer Question and Answer

डिअर स्टूडेंट्स, आप सभी का इस वेबसाईट पर स्वागत है। अगर आप CCC, O Level या किसी अन्य कंप्युटर संबंधी एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। यहाँ आपके लिए कंप्यूटर संबंधित ढेरों प्रैक्टिस सेट्स, कंप्युटर नोट्स व अन्य कंप्यूटर सामग्री उपलब्ध है, जिसका आप फ्री मे लाभ उठा सकते हैं। इस लेख मे आपको 50 Most Repeated CCC Question व उनके उत्तर जानने को मिलेंगे, जो आपकी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए उत्तर देखें पर क्लिक करें। तो चलिए जानते है वे 50 Most Repeated CCC Question कौन से हैं-

Most Repeated CCC Question Answer Set-6 Overview

  • कुल प्रश्न – 50
  • प्रश्नों का प्रकार – अब्जेक्टिव
  • संबंधित प्रश्न – कंप्यूटर फंडामेंटल, लिब्रे ऑफिस, इंटरनेट, डिजिटल सर्विसेज़, साइबर सिक्युरिटी

Most Repeated CCC Question Answer List

1. भेजा हुआ Email कहा पर स्टोर होता है?

(A) Inbox      

(B) Bin 

(C) Draft            

(D) Sent Box

उत्तर देखें

(D) Sent Box

2. Email में @ सिम्बल को क्या कहा जाता है?

(A) At        

(B) एम्परसेंड 

(C) And rate   

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखें

(A) At

3. LibreOffice Calc में डिफ़ाल्ट सेल ऊंचाई क्या है?

(A) 0.16       

(B) 0.17 

(C) 0.18 inch    

(D) 1.0

उत्तर देखें

(C) 0.18 inch

4. ईमेल दवारा अटैचमेंट भेजने की अधिकतम सीमा क्या है? 

(A) 15 MB      

(B) 20 MB 

(C) 25 MB      

(D) 15 GB

उत्तर देखें

(C) 25 MB 

5. निम्न में से एक कंप्यूटर का प्रकार नहीं है? 

(A) Micro           

(B) Mini 

(C) Mainframe       

(D) ENIAC

उत्तर देखें

(D) ENIAC

6. पर्सनल कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है?

(A) Mini            

(B) Micro 

(C) Mainframe              

(D) small

उत्तर देखें

(B) Micro

7. Libre Office Calc में डिफ़ाल्ट सेल चौड़ाई क्या है?

(A) 0.75             

(B) 0.80 

(C) 0.89 inch         

(D) 1.0

उत्तर देखें

(C) 0.89 inch

8. निम्न मे से कौन सी LibreOffice की अप्लीकेशन है? 

(A) Writer           

(B) Calc 

(C) Draw                  

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(D) उपरोक्त सभी

9. LibreOffice Writer में नई फाइल ओपेन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है? 

(A) Ctrl+N           

(B) Alt+N 

(C) Shift+N          

(D) Ctrl+O

उत्तर देखें

(A) Ctrl+N 

10. ASCII का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) American System Code for Information  Interchange 

(B) American Standard Code for Interchange  Information 

(C) American Standard Code for Information  Interchange 

(D) American System Code for Interchange  Information

उत्तर देखें

(C) American Standard Code for Information  Interchange

11. इमेज की दिशा बदली जा सकती है

(A) कॉपी कर के      

(B) कट कर के 

(C) रोटेट कर के  

(D) नही बदल जा सकती

उत्तर देखें

(C) रोटेट कर के

12. Libre Office Writer में save as की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl+S           

(B) F12 

(C) Ctrl+Shift+S       

(D) Alt+S

उत्तर देखें

(C) Ctrl+Shift+S

13. Twitter की शुरुवात कब हुई? 

(A) 2004            

(B) 2005 

(C) 2006      

(D) 2008

उत्तर देखें

(C) 2006

14. निम्न में कौन सा सोशल मीडिया सबसे लोकप्रिय है?

(A) Facebook  

(B) Twitter 

(C) Telegram   

(D) Instagram

उत्तर देखें

(A) Facebook

15. यूजर और कंप्यूटर के मध्य समन्वय स्थापित करता है? 

(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर 

(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर 

(C) सेंट्रल प्रोसेससींग यूनिट 

(D) हार्डवेयर 

उत्तर देखें

(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर 

16. कट कॉपी और पेस्ट विकल्प किस मेनू में मौजूद होते है?

A) File               

(B) Edit 

(C) View             

(D) Format

उत्तर देखें

(B) Edit

17. निम्न मे से किसके उपयोग से हम इनपुट को आउटपुट में बदलते है? 

(A) Printer      

(B) Memory 

(C) ALU        

(D) Processor

उत्तर देखें

(D) Processor

18. LibreOffice में स्प्रेडशीट के लिए कौन सी अप्लीकेशन है?

(A) Excel       

(B) Calc 

(C) Lotus       

(D) VisiCalc

उत्तर देखें

(B) Calc 

19. LibreOffice में प्रति वर्कशीट कॉलम की अधिकतम संख्या कितनी होती है? 

(A) 256       

(B) 1000 

(C) 1024      

(D) 10000

उत्तर देखें

(C) 1024 

20. LibreOffice में प्रति वर्कशीट शेल्स (cells) की अधिकतम संख्या कितनी है? 

(A) 100000          

(B) 200000 

(C) 1,073,741,824          

(D) 2,073,741,824

उत्तर देखें

(C) 1,073,741,824

21. LibreOffice के एक सेल मे अधिकतम वर्ड की संख्या हो सकती है? 

(A) 256       

(B) 512  

(C) 3000   

(D) 32767

उत्तर देखें

(C) 3000 

22. LibreOffice Writer मे अधिकतम ज़ूम वैल्यू क्या है?

(A) 300       

(B) 400 

(C) 500       

(D) 600

उत्तर देखें

(D) 600

23. जुलाई 2010 में इंडिया के लिए कौन सा ब्राउज़र लांच किया गया था? 

(A) Opera Mini 

(B) Firefox 

(C) Epic       

(D) Chromium

उत्तर देखें

(C) Epic 

24. QR का पूर्ण रूप  

(A) Quick Response  

(B) Quick Records 

(C) Quick Reward     

(D) Quality Response

उत्तर देखें

(A) Quick Response

25. LibreOffice मे हेल्प की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) F1        

(B) Shift+F1 

(C) F2                 

(D) Ctrl+f1

उत्तर देखें

(A) F1

26. किसी खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिये निम्न मे से किसकी आवश्यकता होती है? 

(A) मोबाइल नंबर        

(B) मॉडल नंबर

(C) IMEI नंबर              

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर देखें

(C) IMEI नंबर 

27. Calc में Date इन्सर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl+1     

(B) Ctrl+; 

(C) Shift+;     

(D) Ctrl+Shift+;

उत्तर देखें

(B) Ctrl+; 

28. Calc में Time इन्सर्ट करने की शॉर्टकट के क्या है?

(A) Ctrl+1     

(B) Ctrl+; 

(C) Shift+;     

(D) Ctrl+Shift+;

उत्तर देखें

(D) Ctrl+Shift+;

29. AEPS का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Aadhaar Enabled Payment Service

(B) Aadhaar Enabled Payment System

(C) Aadhaar Enabled Portal System 

(D) Auto Enabled Payment System

उत्तर देखें

(B) Aadhaar Enabled Payment System

30. NEFT की शुरुआत कब हुई? 

(A) 2004                  

(B) 2005 

(C) 2006     

(D) 2007

उत्तर देखें

(B) 2005 

31. EEPROM का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Easily Erasable Programmable Read-Only  Memory 

(B) Electrically Erasable Permanent Read Only Memory 

(C) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory 

(D) Electro Erasable Programmable Read Only Memory

उत्तर देखें

(C) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory 

32. IBM 1401 किससे संबन्धित है? 

(A) मिनी कम्प्यूटर

(B) माइक्रो कम्प्यूटर

(C) मेनफ़्रेम कम्प्यूटर 

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखें

(C) मेनफ़्रेम कम्प्यूटर 

33. IBM 1401 किस जनरेशन का कंप्यूटर है?

(A) पहली             

(B) दूसरी

(C) तीसरी      

(D) चौथी

उत्तर देखें

(B) दूसरी

34. DVD का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Digital Video Disk 

(B) Data Video Disk 

(C) Digital Versatile Disk 

(D) Data Versatile Disk

उत्तर देखें

(C) Digital Versatile Disk 

35. निम्न मे से एक Instant Messaging का उदाहरण नहीं है? 

(A) Instagram  

(B) Telegram 

(C) WhatsApp    

(D) Facebook

उत्तर देखें

(D) Facebook

36. प्रीपेड कार्ड को कह सकते है? 

(A) Gift Card   

(B) Debit Card 

(C) Credit Card 

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखें

(B) Debit Card 

37. ECS का पूरा नाम क्या है? 

(A) Electronic Clearing Service 

(B) Easy Clearing Service 

(C) Easy Cast Service 

(D) Electronic Cast Service

उत्तर देखें

(A) Electronic Clearing Service 

38. इनमे से कौन सा सर्च इंजन चीन का है?

(A) Yahoo                      

(B) Google 

(C) Baidu                       

(D) Yandex

उत्तर देखें

(C) Baidu 

39. निम्न मे से किसमे डाटा को तेजी से एक्सेस किया जा सकता है? 

(A) CD         

(B) DVD 

(C) SSD        

(D) HDD

उत्तर देखें

(C) SSD       

40. फेसबुक लाइक बटन कैसा दिखता है? 

(A) हाथ ऊपर     

(B) हाथ का अंगूठा ऊपर 

(C) हाथ का अंगूठा नीचे 

(D) हाथ नीचे

उत्तर देखें

(B) हाथ का अंगूठा ऊपर 

41. फेसबुक क्या है? 

(A) सोशल मीडिया         

(B) मीडिया 

(C) इंटरटेनमेंट               

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर देखें

(A) सोशल मीडिया    

42. निम्न मेमोरी मे से सबसे तेज कौन है? 

(A) कैश मेमोरी

(B) सहायक मेमोरी  

(C) PROM          

(D) हार्डडिस्क

उत्तर देखें

(A) कैश मेमोरी

43. निम्न में कौन सा बैंक वित्तीय नहीं है?

(A) HDFC           

(B) ICICI 

(C) HSBC         

(D) Bajaj Finance

उत्तर देखें

(D) Bajaj Finance

44. IOT का पूरा नाम क्या है? 

(A) Internet of Time 

(B) Internet of Things 

(C) Information of Things 

(D) Intranet of Things

उत्तर देखें

(B) Internet of Things 

45. इनमे से कौन सही इमेज फार्मेट है? 

(A) JPEG               

(B) GIF 

(C) BMP               

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर देखें

(D) उपरोक्त सभी 

46. LibreOffice में सेल एडिट करने की शॉर्टकट Key क्या है? 

(A) F1                   

(B) F2 

(C) F4                   

(D) Shift+F3 

उत्तर देखें

(B) F2 

47. यदि किसी Square को बनाते समय Shift के साथ न बनाए तो उसका प्रतिरूप होगा? 

(A) छोटा बनेगा 

(B) बड़ा बनेगा 

(C) पूर्ण Square नही बनेगा 

(D) Slide  के बीच में नही बनेगा

उत्तर देखें

(C) पूर्ण Square नही बनेगा 

48. VLSIC  का प्रयोग किस पीढ़ी मे हुआ था?

(A) पहली                        

(B) दूसरी

(C) तीसरी         

(D) चौथी

उत्तर देखें

(D) चौथी

49. जब एक उपभोगता दूसरे उपभोगता के साथ सेवाओं का आदान प्रदान करता है, वह कहलाता है? 

(A) C2G             

(B) C2B 

(C) C2C              

(D) B2C

उत्तर देखें

(C) C2C  

50. इनमे से कौन सोशल साइट नहीं है? 

(A) Twitter                    

(B) Instagram 

(C) Linkedin                  

(D) Amazon

उत्तर देखें

(D) Amazon

निवेदन

दोस्तों मुझे उम्मीद है Most Repeated CCC Question Answer से संबंधित यह पोस्ट आपके किसी भी कंप्यूटर से संबंधित एक्जाम की तैयारी मे बहुत हेल्पफुल रहेगी। अगर आपका कोई प्रश्न या जिज्ञासा है तो कृपया कमेन्ट बॉक्स मे जरूर शेयर करें, हमे आपको रिप्लाइ करने मे खुशी होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उनकी भी हेल्प हो सके।

शुभकामनाएं, पढ़ाना जारी रखें।

CCC से संबंधित और अधिक प्रैक्टिस सेट्स के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें

इस ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top