Feature Image : Computer Question and Answer

नमस्कार दोस्तों! NIELIT द्वरा संचालित CCC Exam Practice के लिए आज आपको इस प्रैक्टिस सेट में Internet and Digital Services से संबंधित 50 प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, जो आपके CCC Exam के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं, इसलिए इन सभी प्रश्नों को जरूर रिवाइज करें। CCC Exam की बेस्ट प्रैक्टिस के लिए यह Most Important Internet and Digital Services Question Answer प्रैक्टिस सेट जरूर पढिए और देखिए आपको इनमे से कितने प्रश्नों के उत्तर पता है।

CCC Exam Practice Set : Most Important Internet and Digital Services Question Answer Overview

  • कुल प्रश्न – 50 प्रश्न-उत्तर
  • प्रश्नों का प्रकार – बहुविकल्पीय (MCQ)
  • संबंधित प्रश्न – इंटरनेट एवं डिजिटल सर्विसेज़ (Internet and Digital Services)

नोट – किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए उत्तर देखें पर क्लिक करें।

More CCC Exam Practice Sets in Hindi

CCC Exam Practice Set : Most Important Internet and Digital Services Question Answer in Hindi List

1. KYC का पूरा नाम क्या है?
(A) Know your customer
(B) Know your cash
(C) Knowledge of your customer
(D) None of these

उत्तर देखें

(A) Know your customer


2. बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चेको के तेज निस्तारण में सहायता करता है?
(A) OMR
(B) OCR
(C) Bar code reader
(D) MICR

उत्तर देखें

(D) MICR


3. MMID का पूरा नाम क्या है?
(A) Mobile Money Identify
(B) Mobile Money Identifier
(C) Both A and B
(D) None

उत्तर देखें

(B) Mobile Money Identifier


4. मोबाइल बैंकिंग से संभव है?
(A) खातों की बचत राशि देखना
(B) बिजली बिल भुगतान
(C) फंड ट्रांसफर
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें

(D) उपर्युक्त सभी


5. Bank द्वारा किस पर ब्याज दिया जाता है?
(A) Loans
(B) Deposits
(C) Transactions
(D) Withdraw

उत्तर देखें

(B) Deposits


6. ‘इंटरनेट बैंकिंग’ का कार्य नहीं है?
(A) खाते से नकद निकालना
(B) खाते का विवरण देखना

(C) ऋण के लिए आवेदन करना
(D) हाल ही के कार्य का विवरण देखना

उत्तर देखें

(A) खाते से नकद निकालना


7. इसलिए, हमें बैंको की जरूरत होती है?
(A) ऋण लेने हेतु
(B) ब्याज प्राप्त करने हेतु
(C) रुपए सुरक्षित रखने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें

(D) उपर्युक्त सभी


8. निम्न में से कौन सा पहचान के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज है?
(A) ड्राइविंग लाइसेंस
(B) पासपोर्ट
(C) पैन कार्ड
(D) यह सभी

उत्तर देखें

(D) यह सभी


9. एटीएम डेबिट कार्ड पर मुद्रित संख्या में कितने अंक होते है?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 10

उत्तर देखें

(B) 14


10. RTGS मे ‘T’ का क्या अर्थ है?
(A) Tea
(B) Time
(C) Today
(D) Transfer

उत्तर देखें

(B) Time


11. आधार से आशय है?
(A) UIDAI द्वारा जारी पहचान पत्र
(B) 12 अंकों का संख्या कार्ड है।
(C) एक बचत खाता
(D) A और B दोनों

उत्तर देखें

(D) A और B दोनों


12. बैंक में खाता खोलने के लिए KYC मानदंडों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में किन दस्तावेजों को आधारिक रूप से बैध माना गया है?
(A) आधार नंबर
(B) पासपोर्ट
(C) पैन
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें

(D) उपर्युक्त सभी


13. QR Code का प्रयोग पहली बार कब हुआ?
(A) 1990
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995

उत्तर देखें

(C) 1994


14. DFT का पूरा रूप क्या है?
(A) Digital Financial Tools
(B) Digital File Tool

(C) Dynamic Financial Tools
(D) None

उत्तर देखें

(A) Digital Financial Tools


15. क्रेडिट करना किससे सम्बंधित है?
(A) बैंक में पैसे जमा करना

(B) Cash निकालना
(C) Debit
(D) None of these

उत्तर देखें

(A) बैंक में पैसे जमा करना


16. ITZ Cash किस बैंक द्वारा अधिकृत मोबाइल वॉलेट है?
(A) Finance Ministry
(B) SBI
(C) RBI
(D) GOI

उत्तर देखें

(C) RBI


17. बैंक द्वारा किस पर ब्याज लिया जाता है?
(A) जमाओ पर
(B) ऋण पर
(C) दोनों पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखें

(B) ऋण पर


18. Maestro card number कितने अंक के होते है?
(A) 22
(B) 20
(C) 19
(D) 18

उत्तर देखें

(C) 19


19. IMEI का पूरा नाम क्या है?
(A) Internet Mobile Equipment Identity
(B) International Mobile Electronic Identity
(C) International Mobile Equipment Identity
(D) None

उत्तर देखें

(C) International Mobile Equipment Identity


20. Credit Card को और किस नाम से जानते है?
(A) Soft money
(B) Easy money
(C) Hard money
(D) Plastic Money

उत्तर देखें

(D) Plastic Money


21. चिकित्सालय में ऑनलाइन पंजीकरण किसके माध्यम से होता है?
(A) Internet
(B) Calc
(C) SMIS
(D) HMIS

उत्तर देखें

(D) HMIS


22. Full form of UIDAI?
(A) University Identification Authority of India
(B) Unique Identification Authority of India
(C) Unique Information Authority of India
(D) None

उत्तर देखें

(B) Unique Identification Authority of India


23. बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) प्रतिमाह
(B) तिमाही
(C) अर्धवार्षिक
(D) वार्षिक

उत्तर देखें

(B) तिमाही


24. क्या डायल करके USSD सेवा का लाभ उठा सकते हैं?
(A) *121#
(B) *99#
(C) (A) and (B)
(D) #123*

उत्तर देखें

(C) (A) and (B)


25. BHIM का पूरा नाम क्या है?

(A) Unified Payment Interface
(B) Bhartiya Interface Money
(C) International Banking Payment
(D) Bharat Interface For Money

उत्तर देखें

(D) Bharat Interface For Money


26. QR code को कब और किसने विकसित किया?
(A) Denso Wave, 1994
(B) Mark Denis, 1995
(C) Denso Mark, 1995
(D) Richard Denis, 1998

उत्तर देखें

(A) Denso Wave, 1994


27. QR code मे कितने नंबर संग्रहित किये जा सकते है?
(A) 1024
(B) 5028
(C) 7089
(D) कोई सीमा नही

उत्तर देखें

(C) 7089


28. QR code मे कितने अल्फान्युमेरिक वर्ड संग्रहित किया जा सकते है?
(A) 4296
(B) 5028
(C) 7089
(D) 10000

उत्तर देखें

(A) 4296


29. नगद निकासी के लिए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं?
(A) True
(B) False

उत्तर देखें

(A) True


30. Pocket किस बैंक के द्वारा शुरू किया गया था?

(A) HDFC
(B) PNB
(C) ICICI
(D) SBI

उत्तर देखें

(C) ICICI


31. ATM से क्या आशय है?
(A) बैंकों की शाखाएं
(B) बैंकों में स्टाफ मुक्त युक्त काउंटर
(C) बिना स्टाफ के नकदी नकदी देना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखें

(C) बिना स्टाफ के नकदी नकदी देना


NIELIT CCC Internet and Digital Services Question More Practice Set

More CCC Practice Sets in Hindi

O Level M1-R5 के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की हिन्दी मे तैयारी करें।
कंप्यूटर फंडामेंटल के सम्पूर्ण नोट्स हिन्दी में
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के 50+ फार्मूला हिन्दी में

32. PAN का पूरा नाम क्या है?
(A) A kind of account
(B) Permanent Account Number
(C) Position Account Number
(D) Primary Account Number

उत्तर देखें

(B) Permanent Account Number


33. OTP का फुल फॉर्म क्या है?
(A) One Time Password
(B) One Time Payment

(C) One Time Process

(D) One Time Policy

उत्तर देखें

(A) One Time Password


34. NABARD किससे संबन्धित है?
(A) बैंक
(B) ऋण देने वाली संस्था
(C) ऋण लेने वाली संस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखें

(B) ऋण देने वाली संस्था


35. AEPS का पूरा नाम क्या है?
(A) Annual Premium Equivalent System
(B) Aadhar Enabled Payment System
(C) Aadhar Premium Enabled System
(D) Aadhar Payment Enabled System

उत्तर देखें

(B) Aadhar Enabled Payment System


36. बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले OTP मे कितनी संख्याएँ होतीं हैं? 
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8

उत्तर देखें

(C) 6


37. OTP की समय सीमा कितनी होती है? 
(A) 5 मिनट
(B) 10 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) None

उत्तर देखें

(B) 10 मिनट


38. OTP कहाँ भेजा जाता है? 
(A) पंजीकृत मोबाइल पर
(B) पंजीकृत ईमेल पर
(C) A तथा B दोनों पर
(D) किसी भी मोबाइल पर

उत्तर देखें

(C) A तथा B दोनों पर


39. रुपए को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने का सुरक्षित माध्यम है?
(A) डिमांड ड्राफ्ट
(B) चेक
(C) दोनों A और B
(D) कोई नहीं

उत्तर देखें

(C) दोनों A और B


40. भारत में प्रथम ATM लगाया गया था?

(A) 1980
(B) 1985
(C) 1987
(D) 1990

उत्तर देखें

(C) 1987


41. UPI से क्या आशय है?
(A) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस
(B) इमीडिएट पेमेंट इंटरफेस
(C) अनफाइंड पे इंटरफ़ेस
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखें

(A) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस


42. निम्नलिखित का प्रयोग बैंकों में चेक और ड्राफ्ट में किया जाता है?
(A) CPU
(B) Bar code
(C) OMR
(D) MICR

उत्तर देखें

(D) MICR


43. UPI की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(A) UIDAI
(B) NPCI
C) Both (A) and (B)
(D) None

उत्तर देखें

(B) NPCI


44. व्यापारियों द्वारा अपने ग्राहकों का पुष्टिकरण KYC कहलाता है? 
(A) True
(B) False

उत्तर देखें

(A) True


45. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य ATM नहीं करता है?
(A) नकद जमा
(B) मिनी स्टेटमेंट
(C) नियमित बिल भुगतान
(D) शिकायत

उत्तर देखें

(A) नकद जमा


46. मोबाइल बैंकिंग सेवा है?
(A) भुगतान
(B) बैलेंस की जांच
(C) खाता लेनदेन
(D) उपयुक्त सभी

उत्तर देखें

(D) उपयुक्त सभी


47. ABRS की फुल फॉर्म क्या है?
(A) Aadhaar based remittance service
(B) Aadhaar based reserve service
(C) Aadhar based reserve software
(D) None of these

उत्तर देखें

(A) Aadhaar based remittance service


48. QR code का क्या अर्थ है?
(A) Quick Register code
(B) Quick Response Code
(C) Quick Random code
(D) None of these

उत्तर देखें

(B) Quick Response Code


49. IFSC Code मे कितने अंक होते हैं?
(A) 11
(B) 14
(C) 16
(D) 15

उत्तर देखें

(A) 11


50. IDS का पूरा नाम क्या है?
(A) Intrusion Detection System
(B) International Detection System

(C) Intrusion Detection Server
(D) None of these

उत्तर देखें

(A) Intrusion Detection System


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि NIELIT CCC Internet and Digital Services Question Answer से संबंधित यह पोस्ट आपके लिए जरूर इंफोरमेटिव रही होगी। हमे अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं, तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

सीसीसी परीक्षा से संबंधित अन्य प्रैक्टिस सेट्स के लिए नीचे क्लिक करें

More CCC Practice Sets in Hindi

अन्य लेटेस्ट पोस्ट –

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top