70+ Microsoft Word Shortcut Keys in Hindi.

हैलो दोस्तों, आज का यह आर्टिकल Microsoft Word Shortcut Keys से संबंधित है। इस आर्टिकल मे आप Microsoft Word की 70+ से भी अधिक Shortcut Keys जानेंगे जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती हैं। जिसे भी Shortcut Keys का ज्ञान होता है वह कंप्यूटर को तेजी से ऑपरैट कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल मे मैंने सभी शॉर्टकट का उपयोग सरल हिन्दी भाषा मे Explain किया हैं ताकि आपको इन सभी शॉर्टकट का उपयोग आसानी से समझ आ सके और प्रैक्टिस करने मे दिक्कत न हो।

A to Z Microsoft Word Shortcut Keys

Microsoft Word Shortcut Keys के अंतर्गत Alphabetic ऑर्डर मे A to Z Keys होती हैं। ये सभी शॉर्टकट कंट्रोल (Ctrl) कुंजी के साथ कार्य करती हैं। इन सभी शॉर्टकट की प्रैक्टिस करना और याद करना काफी आसान होता है।

Sr NoShortcut KeyShortcut Description
1Ctrl+Aसम्पूर्ण टेक्स्ट सिलेक्ट करने के लिए
2Ctrl+Bसिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
3Ctrl+Cसिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
4Ctrl+Dसेलेक्टेड ऑब्जेक्ट को डुप्लिकेट करने के लिए या फॉन्ट डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए
5Ctrl+Eकिसी टेक्स्ट या पैराग्राफ को पेज के सेंटर मे करने के लिए
6Ctrl+Fकोई टेक्स्ट या वाक्य खोजने के लिए
7Ctrl+Gकिसी विशेष लाइन पर पहुचने के लिए या अन्य भागों पर जाने के लिए
8Ctrl+Hकिसी टेक्स्ट को रिप्लेस करने के लिए
9Ctrl+Iसिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को तिरछा करने के लिए
10Ctrl+Jटेक्स्ट या पैराग्राफ को जस्टीफ़ाई करने के लिए
11Ctrl+Kसेलेक्टेड टेक्स्ट पर किसी यूआरएल या फाइल का लिंक लगाने के लिए
12Ctrl+Lकिसी टेक्स्ट या पैराग्राफ को पेज के लेफ्ट मे करने के लिए
13Ctrl+Mलाइन या पैराग्राफ के लिए इंडेंट को आगे बढ़ाने के लिए
14Ctrl+Shift+Mलाइन या पैराग्राफ के लिए इंडेंट को पीछे ले जाने के लिए
15Ctrl+Nनया डाक्यूमेंट लेने के लिए
16Ctrl+Oपहले से सेव डाक्यूमेंट को ओपन करने के लिए
17Ctrl+Pडाक्यूमेंट को प्रिन्ट करने के लिए
18Ctrl+Qइंडेंट को रीसेट करने के लिए
19Ctrl+Rकिसी टेक्स्ट या पैराग्राफ को पेज के राइट मे करने के लिए
20Ctrl+Sडाक्यूमेंट को सेव करने के लिए
21Ctrl+Tलेफ्ट इंडेंट को आगे ले जाने के लिए
22Ctrl+Shift+Tलेफ्ट इंडेंट को पीछे ले जाने के लिए
23Ctrl+Uसेलेक्टेड टेक्स्ट को अन्डरर्लाइन करने के लिए
24Ctrl + Shift + Dसेलेक्टेड टेक्स्ट को डबल अन्डरर्लाइन करने के लिए
25Ctrl + Shift + Wस्पेस को छोड़कर सिर्फ शब्दों को अन्डरलाइन करने के लिए
26Ctrl+Vकॉपी या कट किए गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
27Ctrl+Wवर्तमान खुले डाक्यूमेंट को बंद करने के लिए
28Ctrl+Xसेलेक्टेड टेक्स्ट को कट करने के लिए
29Ctrl+Yएक स्टेप आगे जाने के लिए
30Ctrl+Zएक स्टेप पीछे जाने के लिए

Other Microsoft Word Shortcut Keys

नीचे कुछ अन्य Microsoft Word Shortcut Keys दी गई हैं जो डाक्यूमेंट की एडिटिंग, फोर्मेटिंग व कन्ट्रोलिंग से संबंधित हैं।

Sr NoShortcut KeysShortcut Description
31Ctrl+[फॉन्ट साइज़ बड़ा करने के लिए
32Ctrl+]फॉन्ट साइज़ छोटा करने के लिए
33Ctrl+Alt+Hसेलेक्टेड टेक्स्ट को हाईलाइट करने के लिए
34Ctrl+Spacebarसेलेक्टेड टेक्स्ट को डिफ़ॉल्ट फॉन्ट साइज़ मे करने के लिए
35Ctrl + Shift + Nसेलेक्टेड टेक्स्ट या पैराग्राफ में नार्मल स्टाइल अप्लाई करने के लिए
36Ctrl + Shift + +सेलेक्टेड टेक्स्ट में सुपरस्क्रिप्ट अप्लाई करने के लिए
37Ctrl + =सेलेक्टेड टेक्स्ट में सबस्क्रिप्ट अप्लाई करने के लिए
38Ctrl + Shift + Cकिसी टेक्स्ट या पैराग्राफ की फॉर्मेटिंग को कॉपी करने के लिए
39Ctrl + Shift + Vकॉपी की गयी फॉर्मेटिंग को किसी अन्य टेक्स्ट या पैराग्राफ में अप्लाई करने के लिए
40Ctrl + Left Arrowकर्सर को डॉक्यूमेंट में एक शब्द बाएं (left) ओर ले जाने के लिए
41Ctrl + Right Arrowकर्सर को डॉक्यूमेंट में एक शब्द दायी (right) ओर ले जाने के लिए
42Ctrl + Up Arrowकर्सर को एक पैराग्राफ उप्पर ले जाने के लिए
43Ctrl + Down Arrowकर्सर को एक पैराग्राफ निचे ले जाने के लिए
44Ctrl + Homeकर्सर को डॉक्यूमेंट के शुरुवात में ले जाने के लिए
45Ctrl + Endकर्सर को डॉक्यूमेंट के अंत में ले जाने के लिए
46Page Upपेज को उप्पर की तरफ स्क्रॉल करने के लिए
47Page Downपेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करने के लिए
48Shift + F5डॉक्यूमेंट में पिछली तीन पोजीशन में कर्सर को ले जाने के लिए
49Ctrl + F6अगली वर्ड डॉक्यूमेंट विंडो में जाने के लिए।
50Ctrl + Shift + F6पिछली वर्ड डॉक्यूमेंट विंडो में जाने के लिए।
51Ctrl + Delकर्सर के दाई ओर स्थित एक शब्द को डिलीट करने के लिए
52Ctrl + Backspaceकर्सर के बाई ओर स्थित एक शब्द को डिलीट करने के लिए
53Ctrl + Shift + Lबुलेट लिस्ट इन्सर्ट करने के लिए
54Ctrl + Alt + Lनंबर लिस्ट इन्सर्ट करने के लिए
55Alt + Ctrl + Cकॉपीराइट सिंबल इन्सर्ट करने के लिए
56Alt + Ctrl + Tट्रेडमार्क सिंबल इन्सर्ट करने के लिए
57Ctrl + Alt + 4रूपए सिंबल इन्सर्ट करने के लिए
58Ctrl + Alt + Mसलेक्टेड टेक्स्ट में कमेंट इन्सर्ट करने के लिए
59Alt + Shift + Dआज की तारीख जोड़ने के लिए
60Alt + Shift + Tअभी का समय जोड़ने के लिए
61F4अंतिम स्टेप को दोहराने के लिए
62Alt + F4एम.एस. वर्ड विंडो को बंद करने के लिए
63F7डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग और ग्रामर चेक करने के लिए
64Ctrl + F1रिबन दिखाने और छिपाने के लिए
65Altटैब्स एक्टिवेट करने के लिए
66Alt + Fएमएस वर्ड में फाइल मेन्यू खोलने के लिए
67Alt + H (Home Tab)होम टैब खोलने के लिए
68Alt + N (Insert Tab)इन्सर्ट टैब खोलने के लिए
69Alt + G (Design Tab)डिजाइन टैब खोलने के लिए
70Alt + P (Layout Tab)लेआउट टैब खोलने के लिए
71Alt + S (References Tab)रेफरेंस टैब खोलने के लिए
72Alt + M (Mailings Tab)मेलिंग टैब खोलने के लिए
73Alt + R (Review Tab)रिव्यु टैब खोलने के लिए
74Alt + W (View Tab)व्यू टैब खोलने के लिए

Conclusion | निष्कर्ष

दोस्तों यह Microsoft Word Shortcut Keys in Hindi से संबंधित आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं। अगर आपको कंप्यूटर से संबंधित किसी भी सब्जेक्ट के नोट्स चाहिए हो तो हमे कमेन्ट सेक्शन मे जरूर बताए, अगर पॉसिबल हो पाया तो हमे आपकी मदद करने मे खुशी होगी।

इस वेबसाईट से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमे निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जॉइन करें।

Facebook | Telegram | Instagram

Share This Page

Leave a Comment