microsoft-powerpoint-keyboard-shortcuts-in-hindi

Microsoft PowerPoint Useful Keyboard Shortcuts in Hindi.

नमस्कार दोस्तों 🙏,

कंप्युटर एजुकेशन के अंतर्गत आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण 50 से भी अधिक PowerPoint Useful Keyboard Shortcuts लेकर आए हैं। इन्हे याद करके आप अपनी PowerPoint स्किल को बढ़ा सकते है साथ ही अपने कार्य को तेजी से कर सकते हैं। अगर आपको भी PowerPoint Useful Keyboard Shortcuts की तलाश थी तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर इंफोरमेटिव रहने वाली है, चलिए स्टार्ट करते हैं।

Table of Contents

Microsoft PowerPoint Introduction

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन द्वारा विकसित एक बहुत ही यूजफुल कंप्यूटर अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है। इसका उपयोग वीडियोज़ बनाने मे, प्रेजेंटेशन या प्रोजेक्ट बनाने मे किया जाता है। इस अप्लीकेशन के द्वारा पिक्चर्स, शेप्स, विडिओ क्लिप्स, म्यूजिक व एनिमेशन आदि का इस्तेमाल करके किसी भी टॉपिक के लिए प्रोफेशनल स्लाइड्स बनाई जा सकती हैं। एक से अधिक स्लाइड्स बनाकर कोई प्रोजेक्ट, प्रजेंटेशन या विडिओ बना सकते हैं। इन प्रजेंटेशन का उपयोग क्लास रूम मे स्टूडेंट को पढ़ाने मे, किसी सेमीनार या मीटिंग मे कोई प्लान दिखाने मे या यूट्यूब (YouTube) जैसी पापुलर प्लेटफॉर्म के लिए स्लाईड शो बनाने मे किया जा सकता है। इस अप्लीकेशन की फाइल इक्स्टेन्शन *.pptx होता है।

Microsoft PowerPoint Useful Keyboard Shortcuts

Sr NoShortcutDescription
1Ctrl+Aसम्पूर्ण टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करने के लिए
2Ctrl+Bसेलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड बनाने के लिए
3Ctrl+Cसेलेक्टेड टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए
4Ctrl+Dसेलेक्टेड ऑब्जेक्ट का डुप्लिकेट बनाने के लिए
5Ctrl+Eटेक्स्ट को सेंटर मे करने के लिए
6Ctrl+Fटेक्स्ट को फाइन्ड करने के लिए
7Ctrl+Hटेक्स्ट को रिप्लेस करने के लिए
8Ctrl+Iटेक्स्ट को तिरछा बनाने के लिए
9Ctrl+Jटेक्स्ट को जस्टीफ़ाई करने के लिए
10Ctrl+Kटेक्स्ट पर हाइपरलिंक जोड़ने के लिए
11Ctrl+Lटेक्स्ट को लेफ्ट मे करने के लिए
12Ctrl+Mनई स्लाइड इन्सर्ट करने के लिए
13Ctrl+Nनया प्रेज़न्टैशन जोड़ने के लिए
14Ctrl+Oप्रेज़न्टैशन ओपन करने के लिए
15Ctrl+Pप्रजेंटेशन को प्रिन्ट करने के लिए
16Ctrl+Qअप्पलीकेशन को बंद करने के लिए
17Ctrl+Rटेक्स्ट को राइट मे करने के लिए
18Ctrl+Sप्रजेंटेशन को सेव करने के लिए
19Ctrl+Tसेलेक्टेड टेक्स्ट के लिए फॉन्ट बॉक्स ओपन करने के लिए
20Ctrl+Uटेक्स्ट को अन्डरलाइन करने के लिए
21Ctrl+Vकट या कॉपीड टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
22Ctrl+Wप्रेजेंटेशन को क्लोज़ करने के लिए
23Ctrl+Xसेलेक्टेड टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को कट करने के लिए
24Ctrl+Yएक स्टेप आगे जाने के लिए
25Ctrl+Zएक स्टेप पीछे जाने के लिए
26Ctrl+Shift+Cसेलेक्टेड टेक्स्ट की फोर्मेटिंग कॉपी करने के लिए
27Ctrl+Shift+Vसेलेक्टेड टेक्स्ट पर कॉपीड फोर्मेटिंग पेस्ट करने के लिए
28Ctrl+Shift+Dवर्तमान स्लाइड का डुप्लिकेट बनाने के लिए
29Ctrl+Shift+>टेक्स्ट फॉन्ट साइज़ बढ़ाने के लिए
30Ctrl+Shift+<टेस्ट का फॉन्ट साइज़ कम करने के लिए
31F5स्लाईड शो स्टार्ट करने के लिए
32Escस्लाईड शो बंद करने के लिए
33Spacebarअगली स्लाईड पर जाने के लिए
34Backspaceपिछली स्लाईड पर जाने के लिए
35Page Upपिछली स्लाईड पर जाने के लिए
36Page Downअगली स्लाईड पर जाने के लिए
37Ctrl+Homeपहली स्लाईड पर जाने के लिए
38Ctrl+Endआखिरी स्लाईड पर जाने के लिए
39F1हेल्प मेनू ओपन करने के लिए
40F2सेलेक्टेड कंटेन्ट को एडिट करने के लिए
41F4पिछले एक्शन को रीपीट करने के लिए
42F7टेक्स्ट की स्पेलिंग ग्रामर चेक करने के लिए
43F12Save As विंडो ओपन करने के लिए
44Ctrl+Shift+Nप्रेजेंटेशन को डुप्लिकेट करने के लिए
45Backspaceबाएं से एक अक्षर मिटाने के लिए
46Delदायें से एक अक्षर मिटाने के लिए
47Ctrl+Backspaceबाएं से एक शब्द मिटाने के लिए
48Ctrl+Delदायें से एक शब्द मिटाने के लिए
49Tabअगले ऑब्जेक्ट पर जाने के लिए
50Shift+Tabपिछले ऑब्जेक्ट पर जाने के लिए
51Alt+Fफाइल मेनू ओपन करने के लिए
52Alt+Hहोम टैब ओपन करने के लिए
53Alt+Nइन्सर्ट टैब ओपन करने के लिए
54Alt+Jड्रॉ टैब ओपन करने के लिए
55Alt+Gडिजाइन टैब ओपन करने के लिए
56Alt+Kट्रैन्ज़िशन टैब ओपन करने के लिए
57Alt+Aएनिमेशन टैब ओपन करने के लिए
58Alt+Sस्लाईड शो टैब ओपन करने के लिए
59Alt+Cरिकार्ड टैब ओपन करने के लिए
60Alt+Rरिव्यू टैब ओपन करने के लिए
61Alt+Wव्यू टैब ओपन करने के लिए
62Alt+Yहेल्प टैब ओपन करने के लिए
Microsoft PowerPoint Useful Keyboard Shortcuts Table

Final Words

दोस्तों मुझे उम्मीद है Microsoft PowerPoint Useful Keyboard Shortcuts से संबंधित यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल रही होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें। धन्यवाद!

ये शॉर्टकट्स भी आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं

Microsoft Word Useful Shortcuts Keys in Hindi.

Microsoft Excel Most Useful Keyboard Shortcut Keys in Hindi

इस वेबसाईट से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जॉइन करें –

FacebookTelegram | Instagram

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top