नमस्कार दोस्तों, आशा है आप सब कुशल होंगे। अगर आपने सीसीसी (Course on Computer Concept) का एक्जाम दिया है और आपको अपना सीसीसी रिजल्ट डाउनलोड (Download CCC Result) करना है, तो इस लेख मे आपको CCC Result से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, सीसीसी फॉर्म हर महीने अनलाइन भरे जाते हैं तथा ऐड्मिट कार्ड भी हर महीने जारी किए जाते हैं और रिजल्ट भी हर महीने अनलाइन पब्लिश किए जाते हैं। जिस किसी को भी सीसीसी कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी चाहिए वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके CCC कोर्स के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
NIELIT CCC Computer Course? Complete Guide in Hindi.
किसी को भी अगर अपना सीसीसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वयं से भरना है, वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्राप्त करें।
CCC Registration and Fees Payment in Hindi
सीसीसी सर्टिफिकेट व ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
CCC Certificate Download in Hindi
Download CCC Admit Card in Hindi
CCC रिजल्ट डाउनलोड करना | Download CCC Result
नोट – सीसीसी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट का रोल नंबर (Roll Number),डेट ऑफ बर्थ (DOB), एक्जाम का वर्ष (Exam Year) व एक्जाम का महीना (Exam Month) मालूम होना चाहिए।
CCC Result Download करने के लिए सबसे पहले कंप्युटर के ब्राउजर मे NIELIT की वेबसाईट https://student.nielit.gov.in को टाइप करके Homepage पर जाए।
इसके बाद दाईं तरफ View Result का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज ओपन होगा उसमे IT Literacy Programme Section मे Course On Computer Concept(CCC) लिंक पर क्लिक करें।
अब Download CCC Result से संबंधित Details भरने के लिए नया पेज खुलेगा। यहाँ स्टूडेंट की निम्न प्रकार से डिटेल्स भरें।
नोट – CCC Result को Roll Number, Candidate Name या Application Number के द्वारा देखा जा सकता है। यहाँ हम आपको Roll Number के द्वारा CCC Result Download करना बता रहे हैं।
- Examination Year मे Exam का Year सलेक्ट करे।
- Examination Name मे Exam का Month सलेक्ट करे।
- Roll Number मे स्टूडेंट का Roll Number दर्ज करे।
- D.O.B. मे स्टूडेंट की जन्म तिथि दर्ज करे।
- Captcha कोड मे Captcha बॉक्स के नीचे दिख रहे नंबर को दर्ज करें।
अब View बटन पर क्लिक करे।
अगर दर्ज की गई डिटेल्स सही है तो View बटन पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट का रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा। रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए पेज पर माउस की राइट बटन क्लिक करेंगे, फिर प्रिन्ट ऑप्शन चुनेंगे। इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमे Destination ऑप्शन मे Save as PDF सिलेक्ट करेंगे। अब Save बटन पर क्लिक करके जहां फाइल Save करनी है वह लोकैशन देंगे और और फाइल को Save लेंगे। इस तरह से CCC Result Download कर सकते है।
निवेदन
दोस्तों! Download CCC Result से संबंधित अगर यह लेख अगर आपके लिए जानकारीपूर्ण रहा हो तो कमेन्ट करके अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया कमेन्ट करके हमे अवश्य बताए, हमे आपको रिप्लाइ करने मे खुशी होगी। इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें।
आपका हमारे ब्लॉग पर कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
इस ब्लॉग पर अन्य पोस्ट
Pranjal yadav