Feature Image

How to CCC Registration and Fees Payment in Hindi

कोर्स ऑन कंप्युटर कान्सेप्ट (ट्रिपल सी) सरकारी नौकरियों के लिए कंप्युटर अवधारणाओं पर आधारित एक अनिवार्य कोर्स है। जिससे संबंधित आज हम आपको CCC Registration कैसे करना है तथा Online Fee Payment कैसे करनी है यह बताएंगे। इस कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी मैंने पिछली पोस्ट मे बताई है। अगर आपको इस कोर्स से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

CCC Computer Course क्या है।

Online CCC Registration करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

CCC Registration Form भरने से पहले स्टूडेंट को अपनी Passport Photo, Signature Photo तथा Left Thumb Impression Photo को निम्न टेबल मे बताए डायमेंशन के अनुसार JPG/JPEG फॉर्मैट मे Crop व Resize करके एक फ़ोल्डर मे सेव कर लेनी है। फोटो को क्रॉप व रीसाइज़ करने के लिए Microsoft Paint या Microsoft Picture Manager का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image TypeImage DimensionImage Size
Photowidth 132 Pixel, height 170 Pixelmin 5 kb, max 50 kb
Signaturewidth 170 Pixel, height 132 Pixelmin 5 kb, max 50 kb
Left Thumb Impressionwidth 170 Pixel, height 132 Pixelmin 5 kb, max 50 kb

उपरोक्त प्रक्रिया कम्प्लीट करने के बाद CCC Registration फॉर्म भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करें –

  1. किसी भी वेब ब्राउजर की Address बार मे  www.student.nielit.gov.in टाइप करके NIELIT की Website ओपन करे।
  2. Homepage मे दाहिनी तरफ Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब IT and Literacy Programme सेक्शन मे Course on Computer Concept (CCC) लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब नई विंडो ओपन होगी जिसमे Declaration(घोषणा) को पढ़ें तथा Check Box पर Tick करके I Agree and Proceed बटन पर क्लिक करें।
  5. अब Registration Form खुलेगा जो निम्नलिखित तरीके से भरना है।

Online CCC Registration फॉर्म कई सेक्शन मे विभाजित होता है, इसे निम्न प्रकार से भरें-

Registration Detail’s

  1. अगर स्टूडेंट को Exam के लिए NIELIT से कोई Reference Number मिला हो तो Yes करे नहीं तो No चुने।
  2. अगर स्टूडेंट ने इससे पहले CCC का Exam दिया है तो Yes नहीं तो No चुने। अगर स्टूडेंट नए सिरे से Exam Form भरना चाहता है तो इस ऑप्शन को No रहने दें।

Applicant Personal Detail’s

नोट – स्टूडेंट अपना नाम, माता/पिता का नाम, जन्म तिथि भरते वक्त स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखें। गलती होने पर स्टूडेंट स्वयं जिम्मेदार होगा, क्योंकि करेक्शन का कोई प्रावधान नहीं है।

  1. Applicant Full Name – स्टूडेंट को अपना Gender कोड (Mr./Ms.) चुनकर पूरा नाम भरना है, ध्यान रहे नाम के आखिर मे कोई खाली स्पेस न हो, नहीं तो Error आएगा।
  2. Care of – स्टूडेंट को अपने माता/पिता या संरक्षक चुनना है। इसके बाद माता/पिता या संरक्षक का नाम भरना है। स्टूडेंट अगर संरक्षक चुनता है, तो Affidavit सर्टिफिकेट Exam Cycle के 15 दिनों के अंदर NIELIT के किसी Regional सेंटर पर जमा करना होगा।
  3. Gender – स्टूडेंट को अपना Gender (लिंग) चुनना है। यह अपने आप सिलेक्ट हो जाता है।
  4. Date of Birth – स्टूडेंट को अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट के अनुसार जन्म तिथि भरनी है।
  5. Category – स्टूडेंट को अपनी Cast (जाति) सलेक्ट करनी है।
  6. Occupation – स्टूडेंट को अपना व्यवसाय सलेक्ट करना है।
  7. Disability – स्टूडेंट अगर दिव्यांग है तो Yes नहीं तो No चुनना है। अगर स्टूडेंट Yes चुनता है तो उसे Disability प्रकार सलेक्ट करना है, तथा अपनी Disability का सर्टिफिकेट Exam Cycle के 15 दिनों के अंदर NIELIT के किसी Regional सेंटर पर जमा करना होगा।
  8. EWS – अगर स्टूडेंट आर्थिक रूप से कमजोर है तो Yes चुने नहीं तो No चुने। अगर स्टूडेंट Yes चुनता है तो उसे EWS सर्टिफिकेट Exam Cycle के 15 दिन के अंदर NIELIT के किसी Regional सेंटर पर जमा करना होगा।

Contact Detail’s

  1. Phone with STD – यह ऑप्शनल है, स्टूडेंट चाहे तो भर सकता है या छोड़ सकता है।
  2. Mobile – स्टूडेंट को अपना Mobile नंबर भरना है। ध्यान रहे Exam Date, Admit Card की सूचना के लिए वही मोबाईल नंबर भरे जो चालू हो।
  3. Email – स्टूडेंट को अपना Email ID भरना है।

Address Detail’s

  1. Address Line 1 – स्टूडेंट को अपना मकान नंबर, गाव, मोहल्ला भरना है।
  2. Address Line 2 – स्टूडेंट को अपना क्षेत्र (Area), Land Mark आदि भरना है।
  3. Address Line 3 – यह ऑप्शनल है, अगर Address लंबा है तो इसका प्रयोग करे अथवा खाली छोड़ सकते है।
  4. City – स्टूडेंट को अपने शहर का नाम भरना है।
  5. State – स्टूडेंट को अपने राज्य का नाम सलेक्ट करना है।
  6. District – स्टूडेंट को अपने जिले का नाम सलेक्ट करना है।
  7. Pin Code – स्टूडेंट को Area का पिनकोड भरना है।

Qualification Detail’s

  1. Highest Qualification – स्टूडेंट को अपनी उच्चतम योग्यता सलेक्ट करनी है।
  2. Passing Year – स्टूडेंट को योग्यता उत्तीर्ण वर्ष भरना है।

Examination Detail’s

  1. Applied As – स्टूडेंट को Direct चुनना है।
  2. Applied Examination For – स्टूडेंट को Exam Cycle मे Every Month Cycle सलेक्ट करना है, तथा Exam Month मे जिस महीने मे Exam देना है, वह सलेक्ट करना है।
  3. Examination Location 1 – मे स्टूडेंट को State मे अपना राज्य सलेक्ट करना है, तथा Location मे स्टूडेंट को अपनी चॉइस के अनुसार पहले परीक्षा केंद्र का चयन करना है।
  4. Examination Location 2 – मे स्टूडेंट को State मे अपना राज्य सलेक्ट करना है, तथा Location मे स्टूडेंट को अपनी चॉइस के अनुसार दूसरे परीक्षा केंद्र का चयन करना है।

Identification Detail’s

  1. Aadhaar Card Number – स्टूडेंट को अपना आधार नंबर भरना है। यह ऑप्शनल है, स्टूडेंट चाहे तो इसे खाली छोड़ सकता है।
  2. Upload Photo – स्टूडेंट को Choose File पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड करनी है।
  3. Upload Signature – स्टूडेंट को Choose File पर क्लिक करके अपना हस्ताक्षर अपलोड करना है।
  4. Upload Thumb – स्टूडेंट को Choose File पर क्लिक करके अपने अंगूठे का निशान अपलोड करना है।

सभी फाइल सलेक्ट करने के बाद एक बार ध्यान से चेक कर ले, कहीं कोई फाइल गलत तो सलेक्ट नहीं हो गई है। अगर कुछ गलत है तो दोबारा फाइल सलेक्ट कर लें। एक बार अन्य Detail’s को भी ध्यान से चेक कर लें, अगर सब सही है तो नीचे दिए गए Captcha बॉक्स मे बॉक्स के ऊपर दिए गए नंबर को भरें।

Declaration

Declaration पढ़ने के बाद Check Box पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करें।

Form Submit करने के बाद Application Form का Preview दिखाएगा, एक बार फिर से सभी डिटेल्स को चेक कर ले अगर कुछ गलत है तो Back बटन पर क्लिक करके Form को दोबारा अपडेट कर लें। अगर सब ठीक है तो Application Form का Screenshot ले लें, या Top Right Corner पर Print बटन पर क्लिक करके Form को PDF फाइल मे सेव कर ले। अब Application Form को Final Submit बटन पर क्लिक कर Registration कम्प्लीट करेंगे।

CCC Registration के लिए Online Fees Payment कैसे करें

सीसीसी रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद फीस पेमेंट करने के लिए एक पेज खुलेगा, जब तक पेमेंट नहीं होगा तब तक रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट नहीं माना जाएगा। नीचे बताए गए मेथड से आप स्वयं से CCC Registration की फीस पेमेंट कर सकते हैं।

Method 1 – Application Complete होने के तुरंत बाद

CCC Application Final Submit करने के बाद पेज सीधे पेमेंट Process के लिए Redirect हो जाएगा।

यहाँ पर Application की डिमांड नोट संख्या, डिमांड नोट तिथि, भुगतान तिथि व अन्य डिटेल्स लिखकर आएंगी। अगर पेमेंट बैंक जाकर डिमांड नोट से करना है, तो ये सारी डिटेल्स नोट कर ले, तथा बैंक जाकर डिमांड नोट डिटेल्स के साथ पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट करने के अन्य ऑप्शन जैसे – NEFT/RTGS/CSC/Debit Card/Internet Banking उपलब्ध है। इसमे किसी भी ऑप्शन को चुनकर पेमेंट कर सकते हैं। यहाँ हम UPI से पेमेंट करना बताएंगे, क्योंकि बहोत से स्टूडेंट के लिए यह सबसे आसान तरीका है और आजकल हर कोई UPI (Google Pay, Phone Pay) का इस्तेमाल करता है। 

पेमेंट करने के लिए सबसे नीचे दिख रहे Pay Online लिंक पर क्लिक करें।

Pay Online पर Click करने के बाद पेमेंट Gateway ओपन हो जाएगा, जहां Debit Card, Internet Banking या UPI ऑप्शन मिलेंगे। यहाँ UPI ऑप्शन पर क्लिक करे तथा अपनी UPI-ID डाले।

नोट – UPI-ID Google Pay, Phone Pay की प्रोफाइल सेक्शन मे मिलेगी।  

UPI ID डालने के बाद Ok या Pay बटन पर Click करें, फिर अपने फोन मे UPI Application ओपन करे। वहां NIELIT से आई  Request को Accept करके पेमेंट कर दे। पेमेंट होते ही रेजिस्ट्रैशन Successful हो जाएगा, तथा रेजिस्ट्रैशन की Transaction Receipt को Future प्रेफरेन्स के लिए सेव करके रख लें।

Method 2 – Application Details के साथ

NIELIT वेबसाईट के Homepage पर जाए

इसके बाद Certificate/Course पर क्लिक करें।

अब IT Literacy Programme Section के अंतर्गत Course On Computer Concept लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद Check Form Status पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा उसमे Application Number, Date of Birth, Captcha Code भरें।

इसके बाद View बटन पर क्लिक करे, अब स्टूडेंट की डिटेल्स आ जाएंगी। यहाँ आप देख सकते है कि फीस Paid है या नहीं, अगर फीस Paid नहीं है तो Pay Online का ऑप्शन भी आएगा जिस पर क्लिक करके Method 1 मे बताए गए तरीके से पेमेंट कर सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों! मुझे उम्मीद है, मेरे द्वारा साझा की गई जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। इस पोस्ट को लिखने के पीछे मेरा यही मकसद है, CCC विभिन्न नौकरियों के लिए अनिवार्य एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है। अगर आपको लगता है आपको कंप्युटर का पर्याप्त ज्ञान है तो आप स्वयं से रेजिस्ट्रैशन करके CCC Exam को पास कर सकते है।

दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं। ऐसी ही Computer एजुकेशन से संबंधित लेटेस्ट पोस्ट/अपडेट के लिए हमे FacebookTelegram पर फॉलो करें।  

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top