नमस्कार दोस्तों, क्या आप CCC Certificate Download करना चाहते है, यदि हाँ तो यह आर्टिकल इसी से संबंधित है। अगर आपने सीसीसी एक्जाम दिया है, और आपने CCC परीक्षा पास भी कर ली है तो आज इस पोस्ट में हम आपको NIELIT द्वारा संचालित CCC Certificate Download करना बताएंगे।
CCC सर्टिफिकेट डाउनलोड | CCC Certificate Download
नोट – सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड (CCC Certificate Download) करने के लिए कैंडिडेट का Roll No तथा डेट ऑफ बर्थ (DOB) मालूम होनी चाहिए। Roll No कैंडिडेट के ऐड्मिट कार्ड पर दिया होता है।
सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कंप्युटर के ब्राउजर मे NIELIT की वेबसाईट http://student.nielit.gov.in को टाइप करके Homepage पर जाए।
इसके बाद दाईं तरफ Download Certificate का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब CCC Certificate Download करने से संबंधित Details भरने के लिए नया पेज खुलेगा। यहाँ स्टूडेंट की निम्न डिटेल्स भरें।
- Select Type of Certificate मे Regular Certificate सलेक्ट करे।
- Course For मे कोर्स का नाम Course On Computer Concept (CCC) सिलेक्ट करें।
- Year मे Exam का Year दर्ज करे।
- Month मे Exam का Month दर्ज करे।
- D.O.B. मे स्टूडेंट की जन्म तिथि (DD/MM/YYYY) फॉर्मैट मे दर्ज करें।
- Captcha Code मे Captcha Box के नीचे दिख रहे Captcha Code को दर्ज करें।
अब SUBMIT बटन पर क्लिक करें। अगर दर्ज की गई डिटेल्स सही है तथा सर्टिफिकेट NIELIT की तरफ से अपलोड (Upload) किया जा चुका है, तो SUBMIT बटन पर क्लिक करने के बाद Certificate Download करने के लिए OTP वेरीफिकेशन के लिए कहा जाएगा।
OTP वेरीफिकेशन E-MAIL या मोबाईल नंबर के द्वारा वेरीफाई किया जा सकता है।
OTP Verification के लिए Mobile ऑप्शन सिलेक्ट करें।
फिर दिखाई दे रहे Captcha Code को Captcha Box मे भरें।
अब अपना 10 अंकों वाला मोबाईल नंबर दर्ज करें तथा Send SMS बटन पर क्लिक करें।
Send SMS पर क्लिक करने के बाद दर्ज किए गए मोबाईल नंबर पर एक वेरीफिकेशन कोड आएगा, जिसे OTP बॉक्स मे भरें और SUBMIT पर क्लिक करें।
वेरीफिकेशन कोड (OTP) के सत्यापित हो जाने के बाद स्टूडेंट की डिटेल्स डिस्प्ले हो जाएंगी, तथा Download Certificate की बटन भी दिखाई देगी जिस पर क्लिक करके CCC Certificate Download कर पाएंगे।
नोट – अगर मोबाईल नंबर के माध्यम से OTP Verify नहीं हो पा रहा है, तो E-Mail विकल्प का इस्तेमाल करें।
निवेदन
दोस्तों! यह जानकारी अगर आपके लिए इन्फॉर्मटिव रही हो तो कमेन्ट करके अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें, तथा इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।
धन्यवाद!
यह भी जाने –
CCC रजिस्ट्रैशन फॉर्म कैसे भरें।
CCC ऐड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
CCC कोर्स क्या है, सम्पूर्ण जानकारी।
इस ब्लॉग की अन्य लेटेस्ट पोस्ट