Feature Image : Computer Question and Answer

नमस्कार दोस्तों! NIELIT द्वरा संचालित आनलाइन CCC परीक्षा की तैयारी के लिए आज के प्रैक्टिस सेट मे आप इंटरनेट तथा डिजिटल सर्विसेज़ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर जानेंगे। इस सेट मे ऐसे प्रश्नों को शामिल किया गया है जो CCC की पिछली परीक्षाओं मे भी कई बार पूछे जा चुके हैं। तो चलिए जानते हैं 50 New Internet Question Answer के अंतर्गत वे 50 प्रश्न कौन से हैं, जो आपको जरूर पता होने चाहिए। इसके लिए पूरा प्रैक्टिस सेट पढिए और देखिए आपको इनमे से कितने प्रश्नों के उत्तर पता है। आप अपना स्कोर कमेन्ट करके जरूर बताइएगा।

Practice Set 10 : CCC Internet Question Answer Overview

  • कुल प्रश्न – 50 प्रश्न-उत्तर
  • प्रश्नों का प्रकार – बहुविकल्पीय (MCQ)
  • संबंधित प्रश्न – इंटरनेट, डिजिटल सर्विसेज़

नोट – किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए Show Answer पर क्लिक करें।

More CCC Practice Sets in Hindi

CCC 50 New Internet Question Answer List

1. When was Umang App launched in India?

उमंग एप को भारत में कब शुरू किया गया?

(A) 23 Nov 2017
(B) 10 Dec 2017
(C) 20 Nov 2017
(D) 5 Nov 2017

Show Answer

(A) 23 Nov 2017


2. What is the username in “[email protected]”?

[email protected]” में यूजर नाम कौन सा है?

(A) sample
(B) sample123
(C) @
(D) yahoo.com

Show Answer

(B) sample123


3. What do you call a person who writes content for a blog?

Blog के लिए कंटेंट लिखने वाले को बोलते हैं?

(A) ब्लॉगर
(B) ब्लॉकॉस्फेयर
(C) ब्लॉग
(D) ब्लॉगिंग

Show Answer

(A) ब्लॉगर


4. What is the maximum size of file we can attach in Gmail?

हम Gmail में अधिकतम कितने साइज की फाइल को अटैचमेंट कर सकते है?

(A) 15MB
(B) 20MB
(C) 25MB
(D) 10MB

Show Answer

(C) 25MB


5. Which of the following is not an example of a ‘social site’?

निम्नलिखित में कौनसी ‘सोशल साइट’ का उदाहरण नहीं है?

(A) Twitter
(B) Instagram
(C) LinkedIn
(D) Amazon

Show Answer

(D) Amazon


6. What is the full form of POS?

POS का पूरा नाम क्या है?

(A) Point of sale
(B) Picture of sale
(C) Position of sale
(D) None of these

Show Answer

(A) Point of sale


7. What is the protocol to download e-mail from server to mail box?

Server से Mail Box में e-Mail को Download करने वाला प्रोटोकॉल है?

(A) IMAP
(B) POP 3
(C) SMTP
(D) FTP

Show Answer

(B) POP 3


8. What is the full form of 2FA?

2FA का पूरा नाम है?

(A) Two factor Auditions
(B) Two factor Verification
(C) Two factor Authorized
(D) Two factor authentication

Show Answer

(D) Two factor authentication


9. SMTP is used to send what type of messages?

SMTP का प्रयोग किस तरह का मैसेज भेजने के किया जाता है?

(A) यूजर्स टर्मिनल से
(B) यूजर्स मेल बॉक्स
(C) a और b दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

(C) A और B दोनों


10. Which of the following is used to avail USSD service?

निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल USSD सेवा का लाभ उठाने के लिए किया जाता है?

(A) *198#
(B) *99#
(C) *123#
(D) कोई नहीं

Show Answer

(B) *99#


11. Where is the main content in an email?

ई-मेल में मुख्य content कहाँ होता है?

(A) Body
(B) Subject
(C) CC
(D) BCC

Show Answer

(A) Body


12. With whom can I stream LIVE video?

LIVE Video किसके साथ Streamed कर सकते हैं?

(A) Facebook
(B) Twitter
(C) WhatsApp
(D) All of these

Show Answer

(A) Facebook


13. Which of the following separates the user ID and domain name of an e-mail address?

ई-मेल एड्रेस के यूजर ID और डोमेन नाम को निम्न में से कौन अलग करता है?

(A) $
(B) #
(C) @
(D) &

Show Answer

(C) @


14. Which country does “Alibaba” belong to?

Alibaba किस देश का है?

(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) अमेरिका

Show Answer

(C) चीन


15. Full form of B2B is?

B2B का पूर्ण रूप है?

(A) Business to Business
(B) Business to Buyer
(C) Basic to Business
(D) None of these

Show Answer

(A) Business to Business


16. Can a message be sent without subject?

क्या बिना विषय लिखा हुआ मैसेज भेजा जा सकता है? 

(A) True
(B) False

Show Answer

(A) True


NIELIT CCC Internet Question Answer

17. Which of the following is not a part of an email?

इनमें से कौन सा ईमेल का हिस्सा नहीं है?

(A) Space ( )
(B) @
(C) Underscore
(D) All of these

Show Answer

(A) Space ( )


18. A protocol that provides e-mail facility between different hosts?

एक ऐसा प्रोटोकॉल जो विभिन्न होस्ट के बीच ई-मेल की सुविधा प्रदान करता है?

(A) TELNET
(B) FTP
(C) HTTPS
(D) SMTP

Show Answer

(D) SMTP


19. Which of the following sites is not a social site?

निम्न में से कौनसी साइट सोशल साइट नहीं है?

(A) Amazon
(B) Twitter
(C) LinkedIn
(D) Instagram

Show Answer

(A) Amazon


20. E-governance process brings about change?

ई-गवर्नेंस प्रक्रिया बदलाव करती है?

(A) पारदर्शिता
(B) दक्षता
(C) जवाबदेही
(D) सभी

Show Answer

(D) सभी


21. What is the purpose of “Umang App”?

“उमंग एप” का उद्देश्य है? 

(A) फास्ट गेमिंग
(B) फास्टट्रैक मोबाइल गवर्नेंस
(C) स्लो गेमिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(B) फास्टट्रैक मोबाइल गवर्नेंस


ये पोस्ट भी देखें –

CCC कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी

CCC रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें

CCC सिलेबस डाउनलोड करें

CCC ऐड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

CCC रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

CCC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें


22. How many languages ​​does “Umang App” support?

“उमंग एप” कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?

(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

Show Answer

(D) 13


23. “Umang App” provides access to which of the following services?

“उमंग एप” निम्न सेवाओं को सुलभ कराता है?

(A) इनकम टैक्स फाइल करना
(B) आधार और पीएफ फाइंड क्वेरीज को हल हल करना
(C) गैस सिलेंडर बुक करना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

(D) उपरोक्त सभी


24. Which of the following is the first part of an email address?

निम्न मे से ई-मेल एड्रेस का पहला भाग है?

(A) डोमेन नेम
(B) यूजरनेम
(C) आईएसपी
(D) निवास का पता

Show Answer

(B) यूजरनेम


25. Which of the following is a free web based e-mail service provider?

निम्न में से कौन सा निशुल्क वेब आधारित ई-मेल सेवा प्रदाता है?

(A) www.yahoo.com
(B) www.gmail.com
(C) दोनों A और B
(D) कोई नहीं

Show Answer

(C) दोनों A और B


26. Which of the following is the most viral section of the Internet?

निम्न में से कौनसा इंटरनेट का सबसे वायरल सेक्शन है?

(A) चैट मैसेंजर
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट्स
(C) ट्यूटोरियल साइट्स
(D) चैट रूम

Show Answer

(B) सोशल नेटवर्किंग साइट्स


27. The collection on the blog is ………?

ब्लॉग पर संग्रह ……… है?

(A) आपकी पिछली पोस्ट का संग्रह
(B) एक ब्लॉग के सभी एलिमेंट
(C) लिंक्स
(D) फीड्स

Show Answer

(A) आपकी पिछली पोस्ट का संग्रह


28. What does ‘M’ stands for in SMPT?

SMPT में ‘M’ का क्या अर्थ है?

(A) Mobile
(B) Mailing
(C) Mail
(D) All of these

Show Answer

(C) Mail


29. What would you call the use of computers for governance?

शासन के लिए कंप्यूटर के प्रयोग को क्या कहेंगे?

(A) इंटरनेट गवर्नेंस
(B) ई-मेल गवर्नेंस
(C) ई-गवर्नेंस
(D) कंप्यूटर गवर्नेंस

Show Answer

(C) ई-गवर्नेंस


NIELIT CCC Internet Question Answer

30. How many parts are there in an electronic mail address?

इलेक्ट्रॉनिक मेल एड्रेस में कितने भाग होते है?

(A) एक भाग
(B) दो भाग
(C) तीन भाग
(D) चार भाग

Show Answer

(B) दो भाग


31. What is meant by IRCTC?

IRCTC से क्या आशय है?

(A) रेलवे सेवा प्रदाता
(B) ईमेल सेवा प्रदाता
(C) प्लास्टिक मनी
(D) ईवालेट

Show Answer

(A) रेलवे सेवा प्रदाता


32. What is the full form of IMPS?

IMPS का पूरा नाम क्या है?

(A) Internet Payment System
(B) Immediate Payment Service
(C) Immediate Payment System
(D) All of these

Show Answer

(B) Immediate Payment Service


33. What is the minimum amount limit for making payment through RTGS?

RTGS के माध्यम से भुगतान करने की न्यूनतम राशि सीमा कितनी है?

(A) 5 लाख
(B) 1 लाख
(C) 2 लाख
(D) 10 लाख

Show Answer

(C) 2 लाख


34. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana is an accident and disability related insurance scheme?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना और विकलांगता से संबंधी बीमा योजना है?

(A) True
(B) False

Show Answer

(A) True


35. Which folder has to be opened to retrieve deleted mail?

डिलीट किया गया मेल पुनः प्राप्त करने के लिए कौनसा फोल्डर खोलना होगा?

(A) Trash
(B) Spam
(C) Junk mail
(D) Bounce mail

Show Answer

(A) Trash


36. What can WordPress, Expression Engine and Typepad etc. be used for?

वर्डप्रेस, एक्सप्रेशन इंजन और टाइपपैड आदि का इस्तेमाल किसके लिए किया जा सकता है?

(A) P2P फाइल शेयरिंग
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) ब्लॉगिंग
(D) कोई नहीं

Show Answer

(C) ब्लॉगिंग


37. The mail sent by you is shown in a folder named ‘Sent’?

आपके द्वारा भेजी गई मेल ‘Sent’ नामक फोल्डर में दिखाई जाती है?

(A) True
(B) False

Show Answer

(A) True


38. What is it called when consumers exchange services among themselves?

उपभोक्ता आपस में सेवाओं का आदान प्रदान करता है, क्या कहलाता है?

(A) B2B
(B) B2C
(C) C2C
(D) G2C

Show Answer

(C) C2C


NIELIT CCC Internet Question Answer

39. What is the full form of CRW?

CRW का पूर्ण रूप है?

(A) Continuous Wave Radar
(B) Continuous Wave Reader
(C) Continuous Web Radar
(D) None

Show Answer

(A) Continuous Wave Radar


40. What types of people can you find on social networking sites?

सोशल नेटवर्किंग साइट पर किस प्रकार के लोग आपको मिल सकते है?

(A) पॉलीटिशियन
(B) म्यूजिशियन

(C) अध्यापक
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

(D) उपर्युक्त सभी


41. If you have a PowerPoint Show that you want to send to someone else via email, how do you attach the PowerPoint Show to your email message?

यदि आपके पास एक PowerPoint Show है जो आप किसी अन्य व्यक्ति को ई-मेल के माध्यम से भेजना चाहते हैं तो आप अपने ईमेल मैसेज में पावरप्वाइंट शो को किस तरह जोड़ेंगे?

(A) इंक्लूजन
(B) अटैचमेंट
(C) रिप्लाई
(D) फॉरवर्ड

Show Answer

(B) अटैचमेंट


42. What is the full form of UMAMG?

UMAMG का पूरा नाम क्या है?

(A) Unified Mobile Application for new governance
(B) Unique Mobile Application for new age governance
(C) Unified Mobile Application for new age governance
(D) None

Show Answer

(C) Unified Mobile Application for new age governance


43. “Personal Loan” is not given on the basis of a person’s money or business?

“पर्सनल लोन” को किसी व्यक्ति के पैसे या व्यापार के आधार पर नहीं दिया जाता?

(A) True
(B) False

Show Answer

(B) False


44. Which of the following file types cannot be sent via email?

निम्नलिखित फाइल प्रकारों में से किसे ईमेल के द्वारा भेजा नहीं जा सकता है ?

(A) .txt
(B) .pdf
(C) .exe
(D) .docx

Show Answer

(C) .exe


45. Where is the email you send stored?

आपके द्वारा भेजा गया ई-मेल कहां पर स्टोर होता है?

(A) Inbox
(B) Trash
(C) Outbox
(D) Draft

Show Answer

(C) Outbox


46. ​​Can we use more than one # tag in a tweet?

Tweet में एक से अधिक # टैग का प्रयोग कर सकते है?

(A) True
(B) False

Show Answer

(A) True


47. Who is the founder of Gmail?

Gmail के Founder कौन है?

(A) Larry Page
(B) Paul Buchheit
(C) Sergey Brin
(D) Sundar Pichai

Show Answer

(B) Paul Buchheit


48. What is it called where you see photos of your friends on Facebook?

फेसबुक में जहाँ आपके दोस्तों की फोटो दिखाई देती है उसे क्या कहते हैं?

(A) Timeline
(B) Newsfeed
(C) Story
(D) Public 

Show Answer

(B) Newsfeed


49. What is the symbol of Trending in Twitter?

Twitter में Trending का क्या symbol होता है?

(A) #
(B) @
(C) &
(D) $

Show Answer

(A) #


50. What are two examples of freeware?

फ्रीवेयर के दो उदाहरण हैं?

(A) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और गूगल टूलबार
(B) विनज़िप और रिमिक्स
(C) इंस्टेंट मैसेंजर और गूगल टूल बार
(D) शेयर वेयर &फाइल शेयरिंग

Show Answer

(C) इंस्टेंट मैसेंजर और गूगल टूल बार


दोस्तों, 50 New Internet Question Answer से संबंधित इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, अगर आपका NIELIT CCC Exam से संबंधित कोई प्रश्न है तो कृपया कमेन्ट करके जरूर पूछें।

सीसीसी परीक्षा से संबंधित अन्य प्रैक्टिस सेट्स के लिए नीचे क्लिक करें

अन्य लेटेस्ट पोस्ट –

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top