Feature Image : Computer Question and Answer

नमस्कार दोस्तों! NIELIT द्वरा संचालित CCC Exam Practice के लिए आज आपको इस प्रैक्टिस सेट में Computer Fundamental, Internet, LibreOffice व Digital Services से संबंधित 50 प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, जो आपके CCC Exam के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं, इसलिए इन सभी प्रश्नों को जरूर रिवाइज करें। CCC Exam Practice के लिए Most Important 50 Question Answer प्रैक्टिस सेट जरूर पढिए और देखिए आपको इनमे से कितने प्रश्नों के उत्तर पता है। आप अपना स्कोर कमेन्ट करके जरूर बताइएगा।

CCC Exam Practice Set 11 : Most Important Question Answer Overview

  • कुल प्रश्न – 50 प्रश्न-उत्तर
  • प्रश्नों का प्रकार – बहुविकल्पीय (MCQ)
  • संबंधित प्रश्न – All Syllabus

नोट – किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए उत्तर देखें पर क्लिक करें।

More CCC Exam Practice Sets in Hindi

CCC Exam Practice : Most Important Question Answer List

1. दिशा और स्थान को खोजने के लिए किस एप का उपयोग करते हैं?

Which app do you use to find direction and location?

(A) Find Location 

(B) Street View 

(C) Map Direct 

(D) Google Map

उत्तर देखें

(D) Google Map


2. Twitter किस प्रकार की साइड है?

What type of website is Twitter?

(A) Blog 

(B) Microblog 

(C) Vlogging 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(B) Microblog


3. शिक्षा संस्थानों के लिए कौन सा डोमेन नेम इस्तेमाल किया जाता है?

Which domain name is used for educational institutions?

(A) .org 

(B) .int 

(C) .edu 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(C) .edu


4. CPU में कौन सी मेमोरी इस्तेमाल की जाती है?

Which memory is used in CPU?

(A) RAM 

(B) ROM 

(C) रजिस्टर 

(D) कैश मेमोरी 

उत्तर देखें

(D) कैश मेमोरी


5.  लिब्रेओफिस में लाइन की शुरुआत में जाने के लिए किस कुंजी का उपयोग होता है?

Which key is used to go to the beginning of the line in Libreoffice?

(A) Ctrl+Home 

(B) Home 

(C) Shift+Home 

(D) Alt+Home

उत्तर देखें

(B) Home


6. किसी फाइल या फ़ोल्डर को पर्मानेंट डिलीट करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

Which key is used to permanently delete a file or folder?

(A) Shift+Delete 

(B) Delete 

(C) Alt+Delete 

(D) Ctrl+Delete

उत्तर देखें

(A) Shift+Delete


7. E-Wallet का उपयोग कहाँ कर सकते है?

Where can E-Wallet be used?

(A) ऑनलाइन शॉपिंग 

(B) डिजिटल पेमेंट 

(C) ऑनलाइन टिकट बुकिंग  

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(D) उपरोक्त सभी


8. IMPS फुल फार्म क्या हैं?

8.What is the full form of IMPS?

(A) Internet Payment Service

(B) Immediate Payment System

(C) Immediate Payment Service

(D) Internet Payment System

उत्तर देखें

(C) Immediate Payment Service


9. इंस्टाग्राम किससे संबन्धित है?

What is Instagram related to?

(A) Twitter 

(B) Facebook 

(C) Google 

(D) Yahoo

उत्तर देखें

(B) Facebook


O Level Exam M1-R5 : Read Most Important Topics in Hindi


10. ATM फुल फार्म क्या है?

What is the full form of ATM?

(A) Any Time Money 

(B) Any Time Machine 

(C) Automated Teller Machine

(D) Automated Teller Money

उत्तर देखें

(C) Automated Teller Machine


11. Email मे इस्तेमाल किया जाने वाला CC का पूर्ण रूप क्या है?

What is the full form of CC used in Email?

(A) Carbon Copy

(B) Content Copy

(C) Cell Copy 

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखें

(A) Carbon Copy


12. UTR नंबर में कितनी संख्याए होती है

How many numbers are there in UTR number

(A) 12 

(B) 22 

(C) 15 

(D) 16

उत्तर देखें

(B) 22


13. Twitter का मूल नाम क्या है?

What is the original name of Twitter?

(A) Tweet 

(B) Twttr 

(C) Twwt 

(D) Ttwt

उत्तर देखें

(A) Tweet


14. UPI में U का क्या मतलब होता है? 

What does U mean in UPI?

(A) Union 

(B) Unified 

(C) Unique 

(D) इनमे से कोई नही 

उत्तर देखें

(B) Unified


15. फेसबुक का डेवलपर कौन है?

Who is the developer of Facebook?

(A) Chad Hurley 

(B) Jack Dorsey 

(C) Kevin Systrom 

(D) Mark Zuckerberg

उत्तर देखें

(D) Mark Zuckerberg


16. निम्न मे Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम मे छिपी हुई फाइल दिखाने के लिए शॉर्टकट है।

Which of the following shortcut is to show hidden files in ubuntu operating system.

(A) Shift+H 

(B) Alt+H 

(C) Ctrl+H 

(D) Ctrl+Shift+H 

उत्तर देखें

(C) Ctrl+H


17. कौन सी इकाई डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करती है।

Which entity stores the data permanently?

(A) इनपुट यूनिट 

(B) सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट 

(C) आउटपुट यूनिट 

(D) प्राइरी मेमोरी यूनिट 

उत्तर देखें

(B) सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट


18. OSS का पूर्ण रूप क्या है?

What is the full form of OSS?

(A) Open System Software 

(B) Original System Server 

(C) Original Source Software 

(D) Open Source Software 

उत्तर देखें

(D) Open Source Software


19. आधार नंबर में कितने अंक होते है? 

How many digits are there in Aadhaar number?

(A) 11 

(B) 14 

(C) 12 

(D) 16 

उत्तर देखें

(C) 12


20. CAD का पूर्ण रूप क्या है?

What is the full form of CAD?

(A) Computer Applied Design 

(B) Computer Aided Design 

(C) Computer Auto Design 

(D) Code Aided Design 

उत्तर देखें

(B) Computer Aided Design


21. ईमेल मैसेज असफल हो जाने पर कहाँ स्टोर होता है?

Where are failed email messages stored?

(A) Outbox 

(B) Inbox 

(C) Draft 

(D) नही जाता 

उत्तर देखें

(A) Outbox


22. IMEI नंबर कितने डिजिट का होता हैं?

How many digits does an IMEI number have?

(A) 14 या 16 

(B) 15 या 17 

(C) 12 या 14 

(D) 14 या 15

उत्तर देखें

(D) 14 या 15


ये पोस्ट भी देखें –

CCC कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी

CCC रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें

CCC सिलेबस डाउनलोड करें

CCC ऐड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

CCC रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

CCC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें


23. UPI PIN में कितने डिजिट होते हैं?

How many digits are there in UPI PIN?

(A) 4

(B) 2

(C) 3

(D) 8

उत्तर देखें

(A) 4


24. NASSCOM का पूरा नाम क्या है?

What is the full name of NASSCOM?

(A) National Association of Software and  Services Companies 

(B) Network Association of Software and  Services Companies 

(C) National Association of Services and  Software Companies 

(D) National Association of Software and  Services Corporation

उत्तर देखें

(A) National Association of Software and  Services Companies


25. Paytm कारोबार है?

Paytm is a business?

(A) डिजिटल पेमेंट सेवा

(B) ई-वॉलेट 

(C) A और B दोनों

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखें

(C) A और B दोनों


26. ODF का पूर्ण रूप क्या है?

What is the full form of ODF?

(A) Open Data Format 

(B) Open Document File 

(C) Open Document Format

(D) Online Document Format

उत्तर देखें

(C) Open Document Format


27. IM का पूर्ण रूप क्या है?

What is the full form of IM?

(A) Instant Messaging 

(B) Internet Messaging 

(C) Instant Manager 

(D) Internet Manager

उत्तर देखें

(A) Instant Messaging


28. Ctrl+Y  किसके लिए उपयोग किया जाता है?

Ctrl+Y is used for?

(A) Undo 

(B) Redo 

(C) Cut 

(D) Copy

उत्तर देखें

(B) Redo


29. Calc में जोड़ने के लिए क्या फार्मूला है?

What is the formula to add to CALC?

(A) =add() 

(B) =total() 

(C) =sum() 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(C) =sum()


30. BHIM APP कब लॉन्च किया गया था?

When was BHIM App launched?

(A) 2014 

(B) 2015 

(C) 2016 

(D) 2017

उत्तर देखें

(C) 2016


31. 1 निबल में कितने Bytes  होते है?

How many bytes are there in a nibble?

(A) 1 

(B) 0.5 

(C) 2 

(D) 4

उत्तर देखें

(D) 4


32. WiFi में Fi का मतलब क्या है?

What does “fi” mean in Wifi?

(A) Frequency 

(B) Fast Information 

(C) Fidelity

(D) Infrared

उत्तर देखें

(C) Fidelity


33. सेकेंडरी मेमोरी का उदाहरण है?

Example of secondary memory is?

(A) ROM 

(B) DRAM 

(C) SRAM 

(D) Pendrive

उत्तर देखें

(D) Pendrive


34. फार्मूला =if (C1>10, “Yes”, “No”) का परिणाम क्या होगा यदि C1=3 है?

What will be the result of Formula = IF (C1> 10, “Yes”, “No”) if C1 = 3 is?

(A) Yes 

(B) No 

(C) 1 

(D) 0

उत्तर देखें

(B) No


35. मोबाइल फोन ____________ का एक उदाहरण है

Mobile phone is an example of _______?

(A) माइक्रो कम्प्यूटर 

(B) मिनी कम्प्यूटर

(C) मुख्य कम्प्यूटर 

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखें

(A) माइक्रो कम्प्यूटर


36. PhonePe के द्वारा एक दिन में ट्रांसक्शन सीमा क्या है?

What is the transaction limit in a day by PhonePe?

(A) 20000 

(B) 40000 

(C) 50000 

(D) 1 लाख

उत्तर देखें

(D) 1 लाख


37. लाइन प्रिन्टर की स्पीड किसमे मापी जाती है?

The speed of line printer is measured in?

(A) LPM 

(B) CPM 

(C) PPM 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(A) LPM


38. आकार में सबसे बड़ा कम्प्यूटर किस पीढी का था?

Which generation was the largest computer in size?

(A) चौथी पीढी  

(B) तीसरी पीढी 

(C) पहली पीढी  

(D) दूसरी पीढी 

उत्तर देखें

(C) पहली पीढी 


39. क्लाउड कंप्यूटिंग में क्लाउड क्या है?

What is cloud in cloud computing?

(A) डेटाबेस 

(B) भंडारण

(C) इटरनेट 

(D) सर्वर

उत्तर देखें

(C) इटरनेट


40. ईमेल द्वारा फाइलें भेजने को क्या कहते है?

What is called to send files by email?

(A) अपलोड 

(B) डाउनलोड 

(C) अग्रेषित

(D) अटैच

उत्तर देखें

(C) अग्रेषित


41. निम्नलिखित में से कौन आईएसपी सुविधा प्रदान करता है?

Which of the following provides ISP facility?

(A) Reliance 

(B) Wipro 

(C) TCS 

(D) Microsoft

उत्तर देखें

(A) Reliance


42. LibreOffice Writer  में फांट आकार को कम करने के लिए हम किस मेनू का उपयोग करते हैं?

Which menu we use to reduce the font size in Libreoffice Writer?

(A) Edit 

(B) Format

(C) Tools

(D) Styles

उत्तर देखें

(C) Tools


43. निम्न में एक एंटिवायरस नहीं है?

Which of the following is not an antivirus?

(A) AVG 

(B) Bit Defender 

(C) Norton

(D) VLC 

उत्तर देखें

(D) VLC


44. Impress के लिए डिफ़ाल्ट एक्सटेंशन क्या है?

What is the default extension for impress?

(A) odp 

(B) odf 

(C) ofp 

(D) ppt 

उत्तर देखें

(A) odp


45. IFSC कोड में कितने Alphabet होते हैं?

How many Alphabet are in IFSC code?

(A) 2 

(B) 3 

(C) 4 

(D) 6 

उत्तर देखें

(C) 4


46. फेसबुक अकाउं खोलने की न्यूनतम उम्र क्या है?

​​What is the minimum age to open Facebook Account?

(A) 12 साल 

(B) 13 साल 

(C) 16 साल 

(D) 18 साल

उत्तर देखें

(B) 13 साल


47. कौन सी मेमोरी बार बार रिफ्रेश होती है?

Which memory is refreshed repeatedly?

(A) RAM 

(B) ROM 

(C) PROM 

(D) EPROM 

उत्तर देखें

(A) RAM


48. मेल भेजने के लिए स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है।

Standard Protocol to send mail is?

(A) MIME 

(B) POP 

(C) SMTP 

(D) IMAP 

उत्तर देखें

(C) SMTP


49.  वैक्यूम ट्यूब का उपयोग कब किया गया था?

When was the vacuum tube used?

(A) पहली पीढ़ी  

(B) दूसरी पीढ़ी  

(C) तीसरी पीढी 

(D) चौथी पीढ़ी  

उत्तर देखें

(A) पहली पीढ़ी


50. निम्न मे लैंडस्केप क्या है?

What is landscape in the following?

(A) प्रष्ठ आकार 

(B) पेज लेआउट 

(C) पेज ओरिएटेशन 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(C) पेज ओरिएटेशन


दोस्तों, इस CCC Exam Practice Set को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, अगर आपका NIELIT CCC Exam से संबंधित कोई प्रश्न है तो कृपया कमेन्ट करके जरूर पूछें।

सीसीसी परीक्षा से संबंधित अन्य प्रैक्टिस सेट्स के लिए नीचे क्लिक करें

अन्य लेटेस्ट पोस्ट –

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top