नमस्कार दोस्तों! आशा है आप सब कुशल होंगे। आज की पोस्ट मे NIELIT द्वरा संचालित सीसीसी परीक्षा CCC Computer Question and Answer से संबंधित है। अगर आप भी आने वाले CCC एक्जाम की तैयारी करने के लिए प्रैक्टिस सेट्स तलाश कर रहे हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। यहाँ आपको 50 प्रश्नों का उत्तर सहित बेस्ट कलेक्शन मिलने वाला है, जो पिछले एक्जाम से पूछे गए प्रश्नों का संग्रह है। इस प्रैक्टिस सेट मे ऐसे प्रश्न सम्मिलित है, जो CCC परीक्षाओं मे कई बार रिपीट हो चुके हैं। इस CCC Computer Question and Answer Set 1 मे Computer Fundamental, Internet, LibreOffice व Digital Services जैसे टॉपिक्स को कवर किया गया है। किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आप उत्तर देखें पर क्लिक करके उस प्रश्न का उत्तर जान सकते है। तो चलिए जानते हैं वे प्रश्न कौन से हैं तथा उनके उत्तर क्या हैं।
CCC Computer Question and Answer Set-1 Overview
- कुल प्रश्न – 50
- प्रश्नों का प्रकार – अब्जेक्टिव टाइप
- संबंधित प्रश्न – Fundamental, Libre Office, Internet, Digital Services & Cyber & Security
CCC Computer Question and Answer List
Q.1 – LibreOffice Calc में वर्तमान विण्डो से बाहर निकलें की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to exit the current window in LibreOffice Calc?
(A) Ctrl+W
(B) Ctrl+Q
(C) Ctrl+Shift+Q
(D) Ctrl+Shift+W
उत्तर देखे
(A) Ctrl+W
Q.2 – PS/2 पोर्ट में कितनी पिन होती है?
How many pins are there in PS/2 port?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
उत्तर देखे
(B) 6
Q.3 – निम्न मे से मेमोरी यूनिट्स का आरोही क्रम (Ascending Order) है?
Which of the following is the ascending order of memory units?
(A) GB, TB, MB, KB
(B) MB, KB, GB, TB
(C) TB, GB, MB, KB
(D) KB, MB, GB, TB
उत्तर देखे
(D) KB, MB, GB, TB
Q.4 – कौन सी मेमोरी सबसे फास्ट होती है?
Which is the fastest memory?
(A) Cache Memory
(B) RAM
(C) ROM
(D) Auxiliary Memory
उत्तर देखे
(A) Cache Memory
Q.5 – अगर हम एक मेल अग्रेषित करना चाहते हैं तो उसके लिए हम चुनते हैं?
If we want to forward a mail then we choose for that?
(A) Forward
(B) Reply
(C) Compose
(D) Send
उत्तर देखे
(A) Forward
Q. 6- अगर हम मेल में कुछ दस्तावेज़ जोड़ना चाहते हैं तो हम कौन सा विकल्प चुनते हैं?
If we want to add some document in the mail then which option we choose.
(A) Link
(B) Compose
(C) Attach
(D) Add
उत्तर देखे
(C) Attach
Q.7 – क्रेडिट कार्ड में APR क्या है?
What is APR in credit card?
(A) Annual Percentage Rate
(B) Annual Processing Rate
(C) Auto Percentage Rate
(D) Auto Processing Rate
उत्तर देखे
(A) Annual Percentage Rate
Q.8 – Linux किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?
What type of operating system is Linux?
(A) Multi Tasking
(B) Multi User
(C) Multi Programming
(D) All of Above
उत्तर देखे
(D) All of Above
Q.9 – IPV6 का साइज क्या है?
What is the size of IPV6?
(A) 16 Bit
(B) 32 Bit
(C) 128 Bit
(D) 48 Bit
उत्तर देखे
(C) 128 Bit
Q.10 – LibreOffice Clac का फाइल एक्सटेंशन क्या है?
What is the file extension of LibreOffice Clac?
(A) .xls
(B) .xlsx
(C) .ods
(D) .odf
उत्तर देखे
(C) .ods
Q.11 – स्लाइड शो व्यू की Shortcut key क्या हैं?
What are the shortcut keys of slide show view?
(A) Shift+F5
(B) F8
(C) F11
(D) F5
उत्तर देखे
(D) F5
Q.12 – OLX एक किस प्रकार की सेवा है?
What type of service is OLX?
(A) C2C
(B) C2B
(C) B2C
(D) B2B
उत्तर देखे
(A) C2C
Q.13 – क्या डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड भी कहते हैं?
Is Debit Card also known as ATM Card?
(A) True
(B) False
उत्तर देखे
(A) True
Q.14 – MAC एड्रेस हेक्साडेसिमल में लिखा जाता है?
MAC address is written in hexadecimal?
(A) True
(B) False
उत्तर देखे
(A) True
Q.15 – ASCII कोड अधिकतम कितने बिट्स का हो सकता है?
What is the maximum number of bits that an ASCII code can have?
(A) 4 Bits
(B) 6 Bits
(C) 7 Bits
(D) 8 Bits
उत्तर देखे
(D) 8 Bits
Q.16 – प्रत्येक स्लाइड पर कम्पनी का लोगो दिखाने के लिए किस स्लाइड को संपादित किया जाना चाहिए?
Which slide should be edited to show the company logo on each slide?
(A) First Slide
(B) Master Slide
(C) Home Slide
(D) None of these
उत्तर देखे
(B) Master Slide
Q.17 – वैक्यूम ट्यूब का उपयोग कब किया गया था?
When was the vacuum tube used?
(A) First Gen
(B) Second Gen
(C) Third Gen
(D) Fourth Gen
उत्तर देखे
(A) First Gen
Q.18 – केस सेंसिटिव मैच के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
What is a case sensitive match used for?
(A) Match Case
(B) Case Match
(C) Change Case
(D) Ignore Case
उत्तर देखे
(A) Match Case
Q.19 – निम्न मे हाइपरलिंक किसपर जोड़ा जा सकता है?
Hyperlink can be added to which of the following?
(A) Text
(B) Drawing Objects
(C) Pictures
(D) All of Above
उत्तर देखे
(D) All of Above
Q.20 – RTGS भुगतान पूरा हो जाता है?
When RTGS payment is completed?
(A) Immediate
(B) 2 Hour
(C) 4 Hour
(D) 6 Hour
उत्तर देखे
(B) 2 Hour
Q.21 – ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम जानने के लिए कमांड क्या है?
What is the command to know the name of the operating system?
(A) winname
(B) winos
(C) winver
(D) myos
उत्तर देखे
(C) winver
Q.22 – गूगल असिस्टेंट AI का उपयोग करता है?
Does Google Assistant use AI?
(A) True
(B) False
उत्तर देखे
(A) True
Q.23 – Kb में b क्या है?
What is b in Kb?
(A) Bit
(B) Byte
(C) Bin
(D) None
उत्तर देखे
(B) Byte
Q.24 – निम्न में कौन एक वेब ब्राउज़र नहीं है।
Which of the following is not a web browser?
(A) Yahoo
(B) Opera
(C) Internet Explorer
(D) Google Chrome
उत्तर देखे
(A) Yahoo
Q.25 – बड़े नेटवर्क के लिए किस टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है?
Which topology is used for large networks?
(A) Ring
(B) Mesh
(C) Bush
(D) Star
उत्तर देखे
(D) Star
Q.26 – निम्न मे से ईमेल पते मे क्या इस्तेमाल नहीं कर सकते?
Which of the following cannot be used in an email address?
(A) Under Score (_)
(B) At (@)
(C) Dot (.)
(D) Space ( )
उत्तर देखे
(D) Space ( )
Q.27 – RAS से क्या अभिप्राय है?
What is meant by RAS?
(A) Remote Access Service
(B) Remote Access Security
(C) Random Access Service
(D) Random Access Security
उत्तर देखे
(A) Remote Access Service
Q.28 – इलेक्ट्रानिक मीटिंग किस शब्द के रूप में जाना जाता है?
Electronic meeting is known as what word?
(A) TeleShopping
(B) TeleOffice
(C) TeleConferencing
(D) TeleBanking
उत्तर देखे
(A) TeleShopping
Q.29 – दो उत्पादों की बिक्री के प्रदर्शन की तुलना करने के लिए आप किस प्रकार के चार्ट का उपयोग करेंगे?
What type of chart would you use to compare the sales performance of two products?
(A) Pie Chart
(B) Column Chart
(C) Area Chart
(D) Line Chart
उत्तर देखे
(B) Column Chart
Q.30 – कप्यूटर द्वारा कौन सा ऑपरेशन नहीं किया जाता है?
Which operation is not performed by the computer?
(A) Understanding
(B) Controlling
(C) Processing
(D) Inputting
उत्तर देखे
(A) Understanding
CCC Computer Question and Answer प्रैक्टिस सेट आगे जारी रहेगा। इस वेबसाईट पर कंप्यूटर संबंधित अन्य नोट्स देखें –
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड कम्प्लीट नोट्स
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कम्प्लीट नोट्स
Q.31 – स्क्रॉल बार कितने प्रकार का होता है?
How many types of scroll bar are there?
(A) Vertical
(B) Horizontal
(C) A and B
(D) None
उत्तर देखे
(C) A and B
Q.32 – QR कोड का उपयोग केवल भुगतान के लिए किया जाता है?
QR code is used only for payment?
(A) True
(B) False
उत्तर देखे
(B) False
Q.33 – स्प्रेडशीट में वैल्यू जोड़ने करने के लिए किस फार्मूला का उपयोग किया जाता है?
Which formula is used to sum in a spreadsheet?
(A) Sum
(B) Total
(C) Auto sum
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर देखे
(A) Sum
Q.34 – पेमेंट राशि को कम करने के लिए हम ई-कामर्स पर क्या उपयोग करते हैं?
What do we use on e-commerce to reduce the payment amount?
(A) UPI
(B) Debit Card
(C) Credit Card
(D) Coupon Code
उत्तर देखे
(D) Coupon Code
Q.35 – लैंडस्केप क्या है?
What is landscape?
(A) Page Size
(B) Page Layout
(C) Page Orientation
(D) All of Above
उत्तर देखे
(C) Page Orientation
Q.36 – यदि कोई कंम्पनी नोड्स की संख्या बढाती है तो क्या प्रभावित होगा?
What will be affected if a company increases the number of nodes?
(A) Performance
(B) Reliability
(C) Security
(D) All of Above
उत्तर देखे
(A) Performance
Q.37 – DNS का फुल फार्म क्या है?
What is the full form of DNS?
(A) Dula Network Software
(C) Domain Name Server
(B) Data Network Software
(D) None of these
उत्तर देखे
(D) None of these
Q.38 – AI का प्रयोग किस पीढ़ी मे हुआ?
In which generation AI was used?
(A) First Generation
(B) Second Generation
(C) Third Generation
(D) Fifth Generation
उत्तर देखे
(D) Fifth Generation
Q.39 – Bar Code और QR Code एक ही समान है?
Bar code and QR code are same?
(A) True
(B) False
उत्तर देखे
(B) False
Q.40 – Libre office Calc में सुपरस्क्रिप्ट की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key for superscript in Libreoffice Calc?
(A) Ctrl+Shift+P
(B) Ctrl+Shift+B
(C) Ctrl+Shif+=
(D) Ctrl+=
उत्तर देखे
(A) Ctrl+Shift+P
Q.41 – प्रिंट की गुणवत्ता को किसमे मापते है?
What is the quality of print measured in?
(A) CPM
(B) PPM
(C) DPI
(D) LPM
उत्तर देखे
(C) DPI
Q.42 – Encryption के लिए क्या सही है?
What is correct for encryption?
(A) Security
(B) Reliability
(C) Privacy
(D) None of these
उत्तर देखे
(C) Privacy
Q.43 – रिपीट के लिए शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key for repeat?
(A) Ctrl+Shift+Y
(B) Ctrl+Alt+Y
(C) Ctrl+Y
(D) Alt+Y
उत्तर देखे
(C) Ctrl+Y
Q.44 – इंप्रेस में नई स्लाइड जोड़ने के लिए शॉर्टकट कुंजी है?
The shortcut key to add a new slide in Impress is?
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+Shift+N
(C) Ctrl+M
(D) Alt+N
उत्तर देखे
(C) Ctrl+M
Q.45 – PDA का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of PDA?
(A) Private Digital Assistant
(B) Personal Data Assistant
(C) Personal Digital Assistant
(D) Personal Data Access
उत्तर देखे
(C) Personal Digital Assistant
Q.46 – IMPS की समय सीमा क्या है?
What is the time limit for IMPS?
(A) 6 AM to 8 PM
(B) 7 AM to 6 PM
(C) 7 AM to 7 PM
(D) No Time Limit
उत्तर देखे
(D) No Time Limit
Q.47 – ई-कॉमर्स निम्न मे से किसका उदाहरण है?
E-commerce is an example of which of the following?
(A) Paytm
(B) Flipkart
(C) IndiaMART
(D) All of Above
उत्तर देखे
(D) All of Above
Q.48 – कम्प्यूटर के डाटा को इंटरनेट पर भेजने को क्या कहते है?
What is the sending of computer data over the Internet called?
(A) Send
(B) Transfer
(C) Upload
(D) Download
उत्तर देखे
(C) Upload
Q.49 – कितने दिनों बाद ईमेल ट्रेस से अपने आप डिलीट हो जाता है?
After how many days the email gets automatically deleted from the trash?
(A) 20 days
(B) 30 days
(C) 60 days
(D) Never
उत्तर देखे
(B) 30 days
Q.50 – कोई फाइल डिफ़ाल्ट रूप से किस लोकैशन पर सेव होती है?
Where is a file saved by default?
(A) My Computer
(B) Desktop
(C) My Document
(D) Program Files
उत्तर देखे
(C) My Document
अंतिम शब्द | Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है, CCC Computer Question and Answer in Hindi से संबंधित यह पोस्ट आपके सभी कंप्यूटर एक्जाम से संबंधित तैयारी मे बहुत हेल्पफुल रहेगी। अगर आपका कोई प्रश्न या जिज्ञासा है तो कृपया कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए, हमे आपको रिप्लाइ करने मे खुशी होगी।
शुभकामनाएं, पढ़ाना जारी रखें।
सीसीसी से संबंधित अन्य प्रैक्टिस सेट्स