हैलो दोस्तों, CCC इग्ज़ैम की तैयारी के लिए यहाँ आपको 100 NIELIT CCC Question Answer मिलेंगे, ये सभी प्रश्न अक्सर CCC मे पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित ही है। यदि आप भी अच्छा रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए इन सभी प्रश्नों की तैयारी जरूर कीजिए, और साथ ही इन प्रश्नों से संबंधित कोई ऐसा टॉपिक जो जिसका आपको मतलब नहीं पता है उसे कमेन्ट मे पूछिए, जिसका उत्तर आपको कमेन्ट बॉक्स मे जरूर मिलेगा।
- कुल प्रश्न – 100
- सही उत्तर – नीला
- सिलेबस – सम्पूर्ण सिलेबस (CCC)

NIELIT CCC Question Answer set of 100 Questions.
1. Twitter किस प्रकार की साइट है?
What type of site is Twitter?
(A) Blog
(B) Microblog
(C) Vlogging
(D) उपरोक्त सभी
2. फंक्शन =Ceiling (120, 11) का मान क्या होगा?
What will be the value of the function =Ceiling (120, 11)?
(A) 120
(B) 120.11
(C) 121
(D) 131
3. जब हम पवार पॉइंट मे स्लाइड छिपाते हैं, तो क्या फाइल से डिलीट हो जाती है?
When we hide a slide in Power Point, does it get deleted from the file?
(A) True
(B) False
4. तस्वीर की दिशा बदलने के लिए हम किस विकल्प का उपयोग करते हैं?
Which option do we use to change the direction of the image?
(A) Rotate
(B) Move
(C) Cut
(D) Transpose
5. लिब्रेओफिस कैल्क मे अंतिम सेल तक पहुंचने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to reach the last cell in LibreOffice Calc?
(A) End
(B) Shift+End
(C) Ctrl+End
(D) Alt+End
6. शिक्षा संस्थानों के लिए डोमेन नाम?
Domain names for educational institutions?
(A) .org
(B) .int
(C) .edu
(D) उपरोक्त सभी
7. सी पी यू में कौन सी मेमोरी होती है?
What kind of memory is there in CPU?
(A) RAM
(B) ROM
(C) रजिस्टर
(D) कैश मेमोरी
8. दिशा और स्थान को खोजने के लिए किस एप का उपयोग करते हैं?
Which app do you use to find directions and location?
(A) Find Location
(B) Street View
(C) Map Direct
(D) Google Map
9. लिब्रेओफिस राइटर में लाइन की शुरुआत में जाने के लिए कुंजी?
Key to go to the beginning of the line in LibreOffice Writer?
(A) Ctrl+Home
(B) Home
(C) Shift+Home
(D) Alt+Home
10. रीसायकलबिन मे भेजे बिना किसी भी फाइल को स्थायी रूप से हटाने के लिए शॉर्टकट कुंजी?
Shortcut key to permanently delete any file without sending it to recycle bin?
(A) Shift+Delete
(B) Delete
(C) Alt+Delete
(D) Ctrl+Delete
11. फोल्डर को डायरेक्ट्रीज भी कहा जाता है?
Folders are also called directories?
(A) True
(B) False
12. ई -वालेट कहा पर उपयोग कर सकते है?
Where can I use e-wallet?
(A) ऑनलाइन शॉपिंग
(B) डिजिटल पेमेंट
(C) ऑनलाइन टिकट बुकिंग
(D) उपरोक्त सभी
13. IMPS फुल फार्म क्या है?
What is the full form of IMPS?
(A) Internet Payment Service
(B) Immediate Payment Service
(C) Immediate Payment System
(D) Internet Payment System
14. इंस्टाग्राम निम्न मे से किससे संबन्धित है?
Instagram is related to which of the following?
(A) Twitter
(B) Facebook
(C) Google
(D) Yahoo
15. ATM फुल फार्म क्या है?
What is the full form of ATM?
(A) Any Time Money
(B) Any Time Machine
(C) Automated Teller Machine
(D) Automated Teller Money
16. CC का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of CC?
(A) Content Copy
(B) Carbon Copy
(C) Cell Copy
(D) इनमे से कोई नही
17. UTR नंबर में कितनी संख्याए होती है?
How many digits are there in UTR number?
(A) 12
(B) 14
(C) 15
(D) 16
18. Twitter का मूल नाम क्या है?
What is the original name of Twitter?
(A) Tweet
(B) Twttr
(C) Twwt
(D) Ttwt
19. UPI में U क्या है?
What is U in UPI?
(A) Union
(B) Unified
(C) Unique
(D) इनमे से कोई नही
20. क्या LinkedIn पर रोजगार सम्बन्धी चीजे होती है?
Are there job-related things on LinkedIn?
(A) True
(B) False
21. Libreoffice Writer में हाइपरलिंक इन्सर्ट करने की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to insert a hyperlink in Libreoffice Writer?
(A) Ctrl+K
(B) Shift+K
(C) Alt+K
(D) Ctrl+Shift+K
22. लिब्रेओफिस राइटर में पेज ब्रेक करने की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to break a page in LibreOffice Writer?
(A) Enter
(B) Ctrl+Enter
(C) Shift+Enter
(D) Ctrl+Shift+Enter
23. फेसबुक का डेवलपर कौन है?
Who is the developer of Facebook?
(A) Chad Hurley
(B) Jack Dorsey
(C) Kevin Systrom
(D) Mark Zuckerberg
24. अबेकस पहली मैकेनिकल कैलकुलेटर मशीन थी?
ABACUS was the first mechanical calculator machine?
(A) True
(B) False
25. निम्न मे ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम मे छिपी हुई फाइल दिखाने के लिए शॉर्टकट है?
Which of the following is the shortcut to view hidden files in Ubuntu operating system?
(A) Shift+H
(B) Ctrl+H
(C) Alt+H
(D) Ctrl+Shift+H
26. टोपोलाजी का उपयोग लैन (LAN) के लिए नहीं किया जा सकता है?
Topology can’t be used for LAN?
(A) True
(B) False
27. कौन सी मेमोरी यूनिट डेटा को स्थायी रूप से स्टोर रखती है?
Which memory unit stores data permanently?
(A) इनपुट यूनिट
(B) सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट
(C) आउटपुट यूनिट
(D) प्राइरी मेमोरी यूनिट
28. OSS का पूर्ण रूप है?
What is the full form of OSS?
(A) Open System Software
(B) Original System Server
(C) Original Source Software
(D) Open Source Software
29. फाइल की अनुमति 764 का अर्थ है?
What does file permission 764 mean?
(A) हर एक पढ सकता है, समूह केवल निष्पादित कर सकता है और मालिक पढ और लिख सकता है
(B) हर एक पढ सकता है, मालिक सहित समूह लिख सकता है, अकेले मालिक निष्पादित कर सकता है
(C) हर कोई पढ और लिख सकता है, लेकिन अकेले मालिक निष्पादित कर सकता है
(D) हर एक पढ-लिख सकता है और अमल कर सकता है
30. ट्वीट करने के लिए किस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है?
Which social media do you use to tweet?
(A) Telegram
(B) Twitter
(C) Facebook
(D) उपरोक्त सभी
31. आधार नंबर में कितने अंक होते है?
How many digits are there in Aadhaar number?
(A) 11
(B) 12
(C) 14
(D) 16
32. CAD का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of CAD?
(A) Computer Applied Design
(B) Computer Aided Design
(C) Computer Auto Design
(D) Code Aided Design
33. ईमेल भेजने पर नेटवर्क द्वारा त्रुटि होने पर मैसेज कहा जाता है?
When a network error occurs while sending an email, the message goes to?
(A) Inbox
(B) Outbox
(C) Draft
(D) None
34. IMEI नंबर में कितने डिजिट होते हैं?
How many digits are there in IMEI number?
(A) 14 या 16
(B) 15 या 17
(C) 12 या 14
(D) 14 या 15
35. UPI PIN में कितने डिजिट होते हैं?
How many digits are there in UPI PIN?
(A) 4-6
(B) 6-8
(C) 10-12
(D) 8-10
36. NASSCOM का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of NASSCOM?
(A) National Association of Software and Services Companies
(B) Network Association of Software and Services Companies
(C) National Association of Services and Software Companies
(D) National Association of Software and Services Corporation
37. Paytm निम्न मे से क्या Transfer करता है?
Which of the following does Paytm transfer?
(A) डिजिटल पेमेंट
(B) ईवॉलेट
(C) ऑनलाइन बैंक
(D) इनमे से कोई नही
38. ODF का पूर्ण रूप है?
What is the full form of ODF?
(A) Open Data Format
(B) Open Document File
(C) Open Document Format
(D) Online Document Format
39. LibreOffice Calc में फार्मूला इन्सर्ट करने की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to insert a formula in LibreOffice Calc?
(A) Shift+F2
(B) Ctrl+F2
(C) Ctrl+F3
(D) Shift+F3
40. IM का पूर्ण रूप है?
What is the full form of IM?
(A) Instant Messaging
(B) Internet Messaging
(C) Instant Manager
(D) Internet Manager
41. क्या व्यक्तिगत कंप्यूटर की पहचान करने के लिए IMEI महत्वपूर्ण है?
Is IMEI important for identifying a personal computer?
(A) True
(B) False
42. Unix एक सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है?
Unix is a single user operating system?
(A) True
(B) False
43. POS का उपयोग CVV के साथ होता है?
Is POS used with CVV?
(A) True
(B) False
44. Libreoffice Calc में सेल की अधिकतम उचाई कितनी होती है?
What is the maximum height of a cell in Libreoffice Calc?
(A) 20 इंच
(B) 20.39 इंच
(C) 37.39 इंच
(D) 39.37 इंच
45. Ctrl+Y किसके लिए उपयोग किया जाता है?
What is Ctrl+Y used for?
(A) Undo
(B) Redo
(C) Cut
(D) Copy
46. Calc में जोड़ने के लिए क्या फार्मूला है?
What is the formula for addition in Calc?
(A) add()
(B) sum()
(C) total()
(D) उपरोक्त सभी
47. BHIM APP कब लॉन्च किया गया था?
When was BHIM APP launched?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017
48. एक निबल में कितने Bits होते है?
How many bits are there in a nibble?
(A) 1
(B) 0.5
(C) 2
(D) 4
49. डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड भी कहते है?
Debit card is also called ATM card?
(A) True
(B) False
50. LibreOffice Impress में नई स्लाइड जोड़ने की शॉर्टकट के क्या है?
What is the shortcut to add a new slide in LibreOffice Impress?
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+M
(C) Alt+N
(D) Alt+M
51. WiFi में Fi का मतलब क्या है?
What does Fi mean in WiFi?
(A) Frequency
(B) Fast Information
(C) Infrared
(D) Fidelity
52. BHIM APP को किस रिजर्व बैंक गवर्नर के समय प्रारम्भ किया गया?
BHIM APP was launched during the tenure of which Reserve Bank Governor?
(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) शक्तिकान्त दास
(D) एन के सिंह
53. सेकेंडरी मेमोरी का उदाहरण है?
What is an example of secondary memory?
(A) ROM
(B) DRAM
(C) SRAM
(D) Pendrive
54. फार्मूला =div(B2:B3) का परिणाम क्या होगा यदि B1=1, B2=3, B3=6 हो?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) #Name?
55. फार्मूला =if (C1>10, “Yes”, “No”) का परिणाम क्या होगा यदि C1=3 हो?
What will be the result of the formula =div(B2:B3) if B1=1, B2=3, B3=6?
(A) Yes
(B) No
(C) 1
(D) 0
56. मोबाइल फोन निम्न मे से किसका एक उदाहरण है?
Mobile phone is an example of which of the following?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) इनमे से कोई नही
57. IBM 700 किस पीढी का कम्प्यूटर है?
IBM 700 is a computer of which generation?
(A) पहली पीढ़ी का कम्प्यूटर
(B) दूसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
(C) तीसरी पीढी का कम्प्यूटर
(D) चौथी पीढी का कम्प्यूटर
58. PhonePe के द्वारा एक दिन में ट्रांसक्शन सीमा क्या है?
What is the transaction limit in a day through PhonePe?
(A) बीस हजार
(B) चालीस हजार
(C) पचास हजार
(D) एक लाख
59. लाइन प्रिन्टर की स्पीड किसमे मापी जाती है?
What is the speed of a line printer measured in?
(A) LPM
(B) CPM
(C) PPM
(D) All of above
60. आकार में सबसे बड़ा कम्प्यूटर र्कस पीढी का था?
The largest computer in size belonged to which generation?
(A) चौथी पीढी
(B) तीसरी पीढी
(C) दूसरी पीढी
(D) पहली पीढी
61. माउस में राइट और लेफ्ट Key आपस में बदली जा सकती है?
Can the right and left keys be interchanged in a mouse?
(A) True
(B) False
62. PhonePe किससे सम्बंधित है?
What is PhonePe related to?
(A) NPCI
(B) UPI
63. दो या दो से अधिक टोपोलॉजी के संयोजन को क्या कहा जाता है?
What is the combination of two or more topologies called?
(A) Tree
(B) Mesh
(C) Hybrid
(D) None of these
64. VGA का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of VGA?
(A) Video Graphics Adapter
(B) Video Graphics Array
(C) Visual Graphics Array
(D) Visual Graphics Adapter
65. VR का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of VR?
(A) Video Reality
(B) Virtual Reliability
(C) Virtual Reality
(D) Video Reliability
68. MICR कोड में कितनी संख्याये होती है?
How many numbers are there in MICR code?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
66. असिमेट्रिक किप्टोग्राफी में कितनी कुंजियों का उपयोग होता है?
How many keys are used in asymmetric cryptography?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
67. वह क्या है, जो डॉक्यूमेंट मे टेक्सट के पीछे धुंधला दिखाई देता है?
What is that blurry thing that appears behind the text in a document?
(A) Background
(B) Image
(C) Watermark
(D) Foreground
68. क्लाउड कंप्यूटिंग में क्लाउड क्या है?
What is cloud in cloud computing?
(A) डेटाबेस
(B) भंडारण
(C) इटरनेट
(D) सर्वर
69. मार्केट प्लेस फेसबुक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा है?
Marketplace is a service provided by Facebook?
(A) C2C
(B) C2B
(C) B2C
(D) B2B
70. निम्न में क्या बैंकिंग सेवाओं से संबंधित नहीं है?
Which of the following is not related to banking services?
(A) NEFT
(B) ECS
(C) Demand Draft
(D) IMPS
71. Libreoffice Calc के किस मेन्यू में मर्ज सेल कमांड होता है?
Which menu in Libreoffice Calc contains the Merge Cells command?
(A) Format
(B) Styles
(C) Sheet
(D) Edit
72. निम्न में क्या हार्ड काँपी तैयार करता है?
Which of the following produces hard copies?
(A) Scanner
(B) Monitor
(C) Printer
(D) Disk
73. डेज़ी व्हील किस प्रकार का प्रिन्टर है?
What type of printer is a daisy wheel?
(A) मैट्रिक्स प्रिन्टर
(B) इम्पैक्ट प्रिन्टर
(C) लेज़र प्रिन्टर
(D) मैन्युअल प्रिन्टर
74. ईमेल द्वारा फाइलें भेजने को क्या कहते है?
What is sending files by email called?
(A) अपलोड
(B) डाउनलोड
(C) अग्रेषित
(D) अटैच
75. निम्नलिखित में से कौन आईएसपी सुपिधा प्रदान करता है?
Which of the following provides ISP facility?
(A) Reliance
(B) Wipro
(C) TCS
(D) Microsoft
76. निम्न में “CP” कमांड के बारे में मदद पाने के लिए किसका उपयोग करेंगे?
Which of the following will you use to get help about the “CP” command?
(A) help cp
(B) man cp
(C) about cp
(D) cp help
77. निम्न में सीधे हार्डवेयर पर क्या स्थापित किया जाता है?
Which of the following is installed directly on the hardware?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) फर्मवेयर
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर
78. इम्प्रेस में एलिमेंट्स जैसे टेक्स्ट इमेज को व्यवस्थित करने के लिए प्रयोग करते है?
What are elements in Impress used to organize text and images?
(A) Design
(B) Scheme
(C) Presentation
(D) Layout
79. LibreOffice Writer में फांट आकार को कम करने के लिए हम किस मेनू का उपयोग करते हैं?
Which menu do we use to reduce the font size in LibreOffice Writer?
(A) Edit
(B) Format
(C) Tools
(D) Styles
80. निम्न में एक एंटिवायरस नहीं है?
Which of the following is not an antivirus?
(A) AVG
(B) Bit Defender
(C) VLC
(D) Norton
81. Libre Impress के लिए डिफ़ाल्ट एक्सटेंशन क्या है?
What is the default extension for Libre Impress?
(A) odf
(B) odp
(C) ofp
(D) ppt
82. IFSC कोड में कितने वर्ण और अंक होते हैं?
How many characters and digits are there in IFSC code?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 11
83. लिब्रेओफिस राइटर में टेम्पलेट्स का प्रबंधन करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to manage templates in Libreoffice Writer?
(A) Ctrl+Shift+N
(B) Ctrl+Alt+N
(C) Ctrl+Shift+T
(D) Ctrl+T
84. फेसबुक अकाउंट खोलने की न्यूनतम उम्र क्या है?
What is the minimum age to open a Facebook account?
(A) 12 साल
(B) 13 साल
(C) 16 साल
(D) 18 साल
85. निम्न में दुनिया का पहला मिनी कम्प्यूटर था?
Which of the following was the world’s first mini computer?
(A) IBM System/36
(B) PDP-II
(C) PDP-1
(D) VAX 11
86. कौन सी मेमोरी बार बार रिफ्रेश होती है?
Which memory is refreshed repeatedly?
(A) ROM
(B) RAM
(C) PROM
(D) EPROM
87. परम सुपर कम्प्यूटर को कहा पर विकसित किया गया था?
Where was the PARAM supercomputer developed?
(A) Delhi
(B) Chennai
(C) Mumbai
(D) Pune
89. कौन सा नया ब्राउज़र विंडोज़ 10 के साथ पेश किया गया है?
Which new browser is introduced with Windows 10?
(A) Internet Explorer 9
(B) Internet Explorer 10
(C) Internet Explorer 12
(D) Edge
90. माउस का अविष्कार किसके द्वारा किया गया?
Who invented the mouse?
(A) हरमन हॉलेररथ
(B) चार्ल्स बबेज
(C) डगलस सी एंगेलबार्ट
(D) विंट सर्फ
90. छोटे छोटे पिक्क्सेलस को आइकॉन कहा जा सकता है
Small pixels can be called icons.
(A) True
(B) False
91. =product(300 ,-5) का मान क्या होगा?
What is the value of =product(300,-5)?
(A) 1500
(B) -1500
(C) Error
(D) Name?
92. क्या ईमेल आईडी में उपयोग कर्ता नाम बदल सकतेहैं?
Can I change the username in my email ID?
(A) True
(B) False
93. LibreOffice Writer के ड्राप डाउन बॉक्स में अधिकतम फॉन्ट साइज क्या है?
What is the maximum font size in the drop down box of LibreOffice Writer?
(A) 72
(B) 90
(C) 96
(D) 98
94. निम्न में लिनक्स पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
Which of the following is not a Linux based operating system?
(A) Ubuntu
(B) Red Hat
(C) Cent OS
(D) Windows
95. हब की जगह किस डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है?
What device can be used in place of a hub?
(A) Router
(B) Bridge
(C) Switch
(D) Gateway
96. IBM System/38 कम्प्यूटर वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है?
The IBM System/38 represents the class of computers?
(A) Small-scale computer
(B) Large-scale computer
(C) Supercomputer
(D) None of these
97. Calc में पहले से सेव फाइल को देखने की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to view a previously saved file in Calc?
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+S
(C) Ctrl+O
(D) Ctrl+D
98. IFSC कोड का फुल फार्म है?
What is the full form of IFSC code?
(A) Indian Financial Service Code
(B) Indian Financial Software Code
(C) Indian Financial System Code
(D) Indian Finance System Code
99. किस कार्ड के लिए हम अग्रिम भुगतान करते हैं?
For which card do we pay in advance?
(A) ATM Card
(B) Debit Card
(C) Credit Card
(D) Prepaid Card
100. IMEI नंबर किस के लिए उपयोग किया जाता है?
What is the IMEI number used for?
(A) मोबाइल की पहचान के लिए
(B) फ़ोन सुबिधा लेने के लिए
(C) इंटरनेशनल कॉल करने के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं