Feature Image : tips for Computer

Tips for Computer : How to Make a Slow Computer Fast?

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का इस ब्लॉग मे स्वागत है। आज हम आपको इस लेख मे स्लो कंप्यूटर को फास्ट बनाने के लिए कुछ Tips for Computer बताने जा रहे है, जो आपके काम की हो सकती हैं। क्या आपका कंप्यूटर स्लो वर्क कर रहा है, या आपका कंप्यूटर कुछ दिन चलने के बाद काफी स्लो हो गया है। अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं और समाधान ढूंढ रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट आर्टिकल होने वाला है, क्योंकि आज इस आर्टिकल मे हम आपको इस समस्या का बेस्ट समाधान बताने वाले हैं। इस लेख मे हम आपको वो बेस्ट Tips for Computer बताने जा रहे है जो आपके कछुए जैसे कंप्यूटर को खरगोश बना देगा। तो बिना देर किए आपको बताते हैं वे टिप्स क्या हैं जो आपके बहुत काम आ सकती हैं।

Tips for Computer : Reasons why computer becomes slow | कंप्यूटर के स्लो हो जाने के कारण

कंप्यूटर के धीमे होने के कई कारण हो सकते हैं। ये कारण हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक कुछ भी हो सकते हैं। आइए कंप्यूटर के स्लो होने के कुछ प्रमुख कारणों पर नज़र डालते हैं:

हार्डवेयर संबंधी कारण:

  • कम मेमोरी (RAM): अगर आपके कंप्यूटर में RAM कम है, तो कई प्रोग्राम एक साथ चलाने पर कंप्यूटर धीमा हो सकता है। अगर आपका कंप्यूटर Windows 7 ऑपरेटिंग सिस्टम कर कार्य कर रहा है तो कम से कम 4 GB RAM होना आवश्यक हैं। अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 या 11 है; तो कम से कम 8 GB RAM होना अति आवश्यक है, इससे कम RAM होने पर आपका कंप्यूटर स्लो पेरफ़ॉर्मेंस करेगा।
  • धीमा हार्ड डिस्क: पुराने हार्ड डिस्क या भरे हुए हार्ड डिस्क कंप्यूटर को धीमा कर सकते हैं। कोशिश करें हमेशा कंप्यूटर को शटडाउन करके ही बंद करें, कभी भी कंप्यूटर को डायरेक्ट स्विच से बंद न करें। कंप्यूटर को चलते हुए डायरेक्ट स्विच से बंद करने पर हार्डडिस्क बहुत जल्दी खराब हो जाती है, जिससे कंप्यूटर धीमा हो जाता है।
  • ओवरहीटिंग: अगर कंप्यूटर ओवरहीट हो रहा है, तो वह स्वयं को धीमा कर सकता है; इसलिए समय-समय पर कंप्यूटर के अंदर जमा हुई डस्ट या गंदगी साफ करते रहें।
  • पुराना हार्डवेयर: अगर आपका कंप्यूटर बहुत पुराना है, तो उसके पुराने हार्डवेयर जैसे – प्रोसेसर, कैशै मेमोरी के कारण भी वह धीमा हो सकता है।

सॉफ्टवेयर संबंधी कारण:

  • अधिक बैकग्राउंड प्रोग्राम: कंप्यूटर मे बहुत सारे बैकग्राउंड प्रोग्राम चलने से कंप्यूटर धीमा हो सकता है।
  • फ्रैगमेंटेड हार्ड डिस्क: अगर कंप्यूटर की हार्डडिस्क फ्रैगमेंटेड है, तो कंप्यूटर को फाइलों को ढूंढने में अधिक समय लगेगा। इससे आपको अहसास होगा कि कंप्यूटर स्लो परफ़ॉर्म कर रहा है।
  • पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम: पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम नए सॉफ्टवेयर के साथ अच्छी तरह से काम नहीं कर सकता है, जिससे कंप्यूटर की परफ़ॉर्मेंस धीमी हो सकती है।
  • अधिक स्टार्टअप प्रोग्राम: बहुत सारे स्टार्टअप प्रोग्राम होने से कंप्यूटर को बूट होने में अधिक समय लगेगा।
  • वायरस या मैलवेयर: वायरस या मैलवेयर आपके कंप्यूटर के संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं और उसे धीमा कर सकते हैं।
  • ब्राउज़र एक्सटेंशन: बहुत सारे ब्राउज़र एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र को धीमा कर सकते हैं।
  • अधिक प्रोग्राम्स: कंप्यूटर पर बहुत सारे अनावश्यक प्रोग्राम रखने से भी कंप्यूटर धीमा हो जाता है।

अन्य कारण:

  • इंटरनेट कनेक्शन की समस्या: अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है, तो ऑनलाइन ब्राउज़िंग व गतिविधियां धीमी हो जाएंगी।
  • ड्राइवर समस्याएं: कंप्यूटर पर पुराने या अनअपडेटेड ड्राइवर भी कंप्यूटर को धीमा कर सकते हैं।

Tips for Computer : What can do for speed up computer | कंप्यूटर को तेज़ करने के लिए क्या करें?

  • अनावश्यक प्रोग्राम हटाएं: जो प्रोग्राम जरूरी न हो उन्हे डिलीट (Uninstall) करे दें।
  • बैकग्राउंड प्रोग्राम बंद करें: कई प्रोग्राम्स बैकग्राउंड मे रन करते हैं जिसका सीधा असर कंप्यूटर की स्पीड पर पढ़ता है, जो जरूरी न हो उन्हे Task Manager मे जाकर Startup विकल्प से बंद (Stop) कर दें।
  • हार्ड डिस्क को डीफ्रैगमेंट करें: कई महीनों तक लगातार कार्य करने से फ़ाइलों को कॉपी या डिलीट करने पर हार्डडिस्क फ्रैगमेंट हो सकती है, इसलिए हार्डडिस्क को डीफ्रैगमेंट करें या डीफ्रैगमेंट फीचर चालू करके रखें।
  • अधिक RAM स्थापित करें: अगर RAM कम है तो अपग्रेड करें, यानि RAM का साइज़ बढ़ाएं।
  • हार्ड डिस्क को अपग्रेड करें: कोशिश करे की हार्डडिस्क को 100% न भरें, विंडोज़ ड्राइव 90% से अधिक फुल हो जाने पर उसे क्लीन अवश्य करें। C Drive का पार्टिशन कम से कम 100 GB या इससे भी अधिक बड़ा बनाएं। हार्डडिस्क को SSD से रिप्लेस करें क्योंकि SSD (Solid State Drive) मॉडर्न है व हार्डडिस्क की तुलना मे अधिक तेज व रिलायबल है। यह तरीका 100% आपके कंप्यूटर को फास्ट कर देगा।
  • वायरस और मैलवेयर के लिए स्कैन करें: अपने कंप्यूटर को एंटिवाइरस (Antivirus) प्रोग्राम से स्कैन करते रहें, जिससे यह कंप्यूटर मे छिपे वायरस या मालवेर खोजकर रिमूव कर देगा। विंडोज़ 7 या इससे ऊपर से सभी वर्ज़न मे एंटिवाइरस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रीलोड होता है, इसलिए इसे समय-समय अपडेट भी करते रहें।
  • अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें: कई बार पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम नए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स के साथ अनुकूल (Compatible) नहीं होता है, इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करते रहें। दूसरी और भी वजहें है; जैसे – कई बार ऑपरेटिंग सिस्टम की कोई फाइल क्रैश हो जाने पर कंप्यूटर सही से वर्क नहीं करता जो ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट हो जाने पर स्वतः ही ठीक हो जाता हैं।
  • प्रोग्राम अपडेट करें: कई बार पुराना सॉफ्टवेयर नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अनुकूल (Compatible) नहीं होता है; जिससे वह स्लो वर्क करता है या सिस्टम हैंग हो जाता है और हम समझते है कि कंप्यूटर स्लो है, इसलिए प्रोग्राम या Installed सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें।

यदि आप इन तरीकों को अपनाने के बाद भी अपने कंप्यूटर को तेज़ नहीं कर पा रहे हैं, तो नीचे बताई गई कमांड अपने कंप्यूटर पर अवश्य चलाएं।

Tips for Computer : Run Commands for speed up computer | कंप्यूटर को तेज़ करने के लिए रन कमांड्स

यहाँ हम कंप्यूटर की परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कुछ Run Commands बता रहे हैं, ये सभी कमांड चलाकर आप कंप्यूटर की परफ़ॉर्मेंस को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं, कई केसेस मे तो कंप्यूटर की परफ़ॉर्मेंस काफी फास्ट हो जाती है। तो आइए जानते है ये सभी कमांड्स कौन सी हैं –

1. Recent

Recent कमांड का उपयोग करके आप अपने कंप्युटर मे Recent Files को मिटा सकते है। विंडोज़ का एक Recent फीचर होता है इसका यह काम होता है कि जब कोई भी फाइल या प्रोग्राम ओपन किया जाता है तो यह उसकी कुछ जरूरी सूचनाएं Recent मेमोरी मे सेव कर देता है, जिससे प्रोग्राम को दोबारा ओपन करने पर जल्दी लोड जो जाए। यह प्रक्रिया विंडोज़ सभी प्रोग्राम्स के लिए दोहराता है, ऐसे मे ये फ़ाइलें Recent मेमोरी मे तब भी स्टोर रहती है, जब प्रोग्राम इस्तेमाल न कर रहे हों या प्रोग्राम कंप्युटर से मिटा दिया गया हो। अब काफी लंबे वक्त तक इनको न मिटाने से बहोत सी Recent फ़ाइलें स्टोर हो चुकी होती है, जिनमे से कुछ बैकग्राउंड मे Activate भी रहती है, जो सिस्टम की स्पीड स्लो कर देती हैं। इसलिए इन्हे समय-समय पर मिटाते रहने से सिस्टम बेहतर परफॉरमेंस करता है। Recent फ़ाइलें हम निम्न प्रकार से मिटा सकते है।

स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और recent टाइप करके इंटर प्रेस करें। अगर स्टार्ट मेनू मे Run प्रोग्राम नहीं है तो Win+R कुंजी प्रेस करें।

अब Recent फ़ोल्डर खुलेगा, जहां आपको बहोत सी फाइल्स दिखाई देंगी। आपको सभी को सिलेक्ट (ctrl+a) कर लेना है और Shift बटन से साथ Delete बटन प्रेस करना है, इससे ये सभी फ़ाइलें पर्मानेंटली डिलीट हो जाएंगी।

2. Temp

Temp कमांड का उपयोग कर आप सिस्टम से Temporary फ़ाइलों को मिटा सकते है। टेंपररी फ़ाइलें वे फ़ाइलें होती है, जो प्रोग्राम चलाते समय या वर्ड दस्तावेज़ या एक्सेल स्प्रेडशीट जैसी स्थायी फ़ाइलें बनाते समय विंडोज़ द्वारा उनकी दूसरी कॉपी बनाकर Temporary मेमोरी मे स्टोर कर ली जाती है। जानकारी खो जाने की स्थिति में, सिस्टम डेटा को पुनर्प्राप्त करने के लिए इन्ही Temporary फ़ाइलों का उपयोग कर सकता है। लेकिन जब इन टेम्परेरी फ़ाइलों को काफी लंबे वक्त तक मिटाया नहीं जाता है तो ये सिस्टम की परफॉरमेंस धीमा करने लग जाती है। Temporary फ़ाइलों को भी Recent फ़ाइलों की ही तरह मिटा सकते है।

स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और %temp% टाइप करके इंटर प्रेस करें।

अब Windows Permission को allow करना है, जिसके बाद Temp फ़ोल्डर खुलेगा, जहां आपको बहोत सी फाइल्स दिखाई देंगी। आपको सभी को सिलेक्ट कर लेना है और Shift बटन से साथ Delete बटन प्रेस करना है, इससे ये सभी फ़ाइलें पर्मानेंटली डिलीट हो जाएंगी।

3. Cleanmgr.exe

Cleanmgr.exe यह कमांड Disk Cleanup विजार्ड ओपन करेगा जिसमे आप System Files, Cache Files, Temporary Internet Files, Delivery Optimization Files, Thumbnails, Temporary Files आदि को रिमूव कर सकते है। इन सभी फ़ाइलों को डिलीट करने से आपके सिस्टम या डाटा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ये सभी फ़ाइलें इंटरनेट चलाने से, सॉफ्टवेयर अपडेट करने से, विंडोज़ एरर से संबंधित या अन्य सूचनाओ से संबंधित क्रीऐट होती रहती है। इन फ़ाइलों को डिलीट करने के लिए –

स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और cleanmgr.exe टाइप करके इंटर प्रेस करें।

अब Drive Selection विंडो मे वह Drive सिलेक्ट करे जिसकी फ़ाइलें क्लीन करनी है। फिर जिन फ़ाइलों को मिटाना चाहते है, वह चेक करे और Ok बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढे : Tips for Computer

How to Make Circle Letters in MS Word | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मे सर्कल लेटर कैसे बनाएं

50+ Most Useful Windows Keyboard Shortcuts in Hindi | 50 से अधिक लेटेस्ट विंडोज़ शॉर्टकट कुंजियाँ

4. Dfrgui

यह कमांड Defragment and Optimize Drive टूल ओपन करेगा जहां से आप अपने कंप्युटर की लोकल डिस्क को Defragment कर पाएंगे। डीफ़्रैग्मेन्टेशन एक प्रक्रिया है जो डेटा व फ़ाइलों को Optimise व Analyze करता है। यह प्रक्रिया फ़ाइलों को व्यस्थित करने के साथ डिस्क के स्पेस मे वृद्धि करता है। अधिक समय तक डिस्क को Optimize न करने से फ़ाइलों के रख रखाव के कारण डिस्क मे व्यस्तता बढ़ने लगती है और कंप्युटर स्लो होने लग जाता है। Defragmenter Tool की मदद से इसे हम ठीक कर सकते है और कंप्युटर का परफॉरमेंस बढ़ा सकते हैं। इसको चलाने के लिए –

स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और dfrgui टाइप करके इंटर प्रेस करें।

इसके बाद Defragment and Optimize Drive विंडो ओपन होगी, अब जो ड्राइव Optimize करनी है वह ड्राइव सिलेक्ट करे और Optimize बटन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस मे कुछ समय लग सकता है, यह आपके डाटा साइज़ पर निर्भर करता है।

5. Mrt

इस कमांड के द्वारा हम अपने कंप्युटर को स्कैन कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोंज का यह टूल हमे सुरक्षा प्रदान करता है, जो विंडोज़ को स्कैन कर वायरस या किसी हार्मफुल सॉफ्टवेयर का पता लगाकर उसे रिमूव करता है। Mrt का फुलफॉर्म Malicious Software Removal Tool है। यह प्रोग्राम विंडोज़ मे प्रीलोडेड होता है। अगर कंप्युटर स्लो या हैंग हो रहा है तो इस कमांड को चलाकर देखना चाहिए, हो सकता है कोई वायरस प्रोग्राम या हार्मफुल सॉफ्टवेयर कंप्युटर को स्लो कर रहा हो। इस कमांड को अन्य कमांड की तरह ही Run मोड से चला सकते हैं।

स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और mrt टाइप करके इंटर प्रेस करें।

कमांड इंटर करते ही यूजर कंट्रोल पर्मिशन को Yes करे, और Next बटन पर क्लिक करें। आगे कंप्युटर को स्कैन करने के लिए तीन ऑप्शन आएंगे 1. Quick Scan, 2. Full Scan, 3. Custom Scan

आप अपने अनुसार जरूरी विकल्प का चयन कर कंप्युटर स्कैन कर सकते हैं।

Final Word | अंतिम शब्द

हर कोई चाहता है कि उसका कंप्यूटर काफी फास्ट वर्क करे, क्योंकि स्लो कंप्यूटर काफी डिस्ट्रैक्ट करता है। कई बार छोटे-छोटे एक्शन काफी देर तक प्रोसेसिंग करते है जो हमे काफी बोरिंग फ़ील कराते हैं, कई बार तो लोग कंप्यूटर को बंद कर देते है या कीबोर्ड पटक देते हैं। दोस्तों! मुझे उम्मीद है यहाँ मेरे द्वारा बताया यह Tips for Computer : How to Make a Slow Computer Fast आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो यह लेख आपकी जरूर हेल्प करेगा। ऐसी ही और जानकारी के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने ग्रुप या दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर आप इस पोस्ट के बारे मे कुछ लिखना चाहते है, तो कृपया कमेन्ट करें।

आपके कीमती समय के लिए, धन्यवाद!

अन्य लेटेस्ट पोस्ट

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top