Feature Image : Computer Question and Answer

नमस्कार दोस्तों, आज के इस प्रैक्टिस सेट मे आप NIELIT CCC Exam से संबंधित 50 नए प्रश्न और उनके उत्तर जानेंगे। ये सभी प्रश्न-उत्तर इंटरनेट से संबंधित होंगे। अगर आप भी चाहते हैं NIELIT CCC Exam मे अच्छा रिजल्ट प्राप्त करना तो यह सभी प्रश्न जरूर रिवाइस करें।

Practice Set 9 : NIELIT CCC Exam 50 New Question Answer Overview

  • कुल प्रश्न – 50 Question Answer
  • प्रश्नों का प्रकार – बहुविकल्पीय (MCQ)
  • संबंधित प्रश्न – इंटरनेट

नोट – किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए उत्तर देखें पर क्लिक करें।

NIELIT CCC Exam 50 New Question Answer List

1. WPS का पूरा नाम क्या है?
(A) Wi-Fi Protected System
(B) Wi-Fi Protocol Setup
(C) Wireless Protected Setup
(D) Wi-Fi Protected Setup

उत्तर देखें

(B) Wi-Fi Protocol Setup


2. आपको एक SMS भेजकर आपके मोबाइल से पैसे काट सकता है?
(A) SMS Trojans
(B) IM Trojans
(C) Backdoor Trojans
(D) Ransom Trojans

उत्तर देखें

(A) SMS Trojans


3. Firewall का प्रयोग …… से बचाव के लिए किया जाता है?
(A) डेटा चलित हमले
(B) अनधिक्कृत हमले
(C) आग का हमला
(D) वायरस के हमले

उत्तर देखें

(B) अनधिक्कृत हमले


4. इंटरनेट पर उपयोगकर्ता गतिविधि पर नजर रखता है, और उसकी जानकारी को किसी और को संचालित करता है?
(A) मैलवेयर
(B) एड्वेयर
(C) स्पाइवेयर
(D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखें

(C) स्पाइवेयर


5. FSP (Future Skills Portal) को किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) NASSCOM
(B) NIELIT
(C) WIPRO
(D) HCL

उत्तर देखें

(A) NASSCOM


6. DES का पूरा नाम क्या है?
(A) Data Evaluation System
(B) Data Encryption Software
(C) Data Encryption Standard
(D) Department of Environmental

उत्तर देखें

(C) Data Encryption Standard


7. निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?
(A) अपलोड
(B) साइबरस्पेस
(C) मॉडेम
(D) प्रकाशीय भंडारण

उत्तर देखें

(D) प्रकाशीय भंडारण


8. कंप्यूटर वायरस को पहचाने?
(A) Trojan horse
(B) Malware
(C) Ransom ware
(D) All of these

उत्तर देखें

(D) All of these


9. निम्नलिखित मे से माइनर शब्द का अर्थ है?
(A) एक प्रकार के ब्लॉकचेन
(B) एक एल्गोरिथ्म जो श्रृंखला के अगले भाग की भविष्यवाणी करता है
(C) लेन देन के को आत्यापित्त करने के लिए गणना करने वाला व्यक्ति
(D) कंप्यूटर जो ब्लॉकचेन लेनदेन को मानने और संसाधित करने का कार्य करता है?

उत्तर देखें

(D) कंप्यूटर जो ब्लॉकचेन लेनदेन को मानने और संसाधित करने का कार्य करता है?


10. पासवर्ड का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) रिलायबिलिटी
(B) परफारमेंस
(C) लंबी अवधि
(D) सुरक्षा

उत्तर देखें

(D) सुरक्षा


11. RPA का पूर्ण रूप है?
(A) Robotic Program automation
(B) Robotic Process automation
(C) Robotic Professional automation
(D) Robotic Process automobile

उत्तर देखें

(B) Robotic Process automation


12. Trojan क्या है?
(A) कंप्यूटर वायरस
(B) ऐंटी वायरस
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D) हाई लेवल प्रोग्राम

उत्तर देखें

(A) कंप्यूटर वायरस


13. किसी डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने को क्या कहते हैं? 
(A) Data manipulation
(B) Data Communication
(C) Data Abstraction
(D) None

उत्तर देखें

(B) Data Communication


14. Internet-of-Things से संबंधित नहीं है?
(A) क्षमता
(B) निजीकरण
(C) साइबर सुरक्षा
(D) डाटा स्टोरेज मानक

उत्तर देखें

(A) क्षमता


15. मशीन की मानवीय बुद्धिमत्ता का परीक्षण किस क्षेत्र में किया जाता है?
(A) कॉग्निटिव विज्ञान
(B) मनोविज्ञान
(C) इतिहास
(D) समाजशास्त्र

उत्तर देखें

(A) कॉग्निटिव विज्ञान


16. ब्लॉकचेन में ‘ब्लॉक’ से क्या आशय है?
(A) A Hash Point
(B) A Timestamp
(C) Transaction Data
(D) All of These

उत्तर देखें

(D) All of These


17. CRW का पूरा नाम क्या है?
(A) Continuous Radar Wave
(B) Continuous Reader Wave
(C) Continuous Radar Web
(D) Non of these

उत्तर देखें

(B) Continuous Reader Wave


18. इनमें से कौन MQTT प्रोटोकॉल को सूपरिभाषित करता है?
(A) Request/ Responses
(B) Mesh Networking
(C) Publish / Subscribe
(D) Machine to Machine (M2M)

उत्तर देखें

(C) Publish / Subscribe


19. वायरस को कौन बनाता है?
(A) मशीन
(B) प्राकृति
(C) मानव
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(C) मानव


20. बिग डाटा एनालिटिक्स की विशेषता है?
(A) Open source
(B) Scalability
(C) Data recovery
(D) All of these

उत्तर देखें

(D) All of these


21. M2M का पूर्ण रूप है?
(A) Money to Money
(B) Mobile to Mobile
(C) Machine to Machine
(D) None of these

उत्तर देखें

(C) Machine to Machine


22. मशीन की मानवीय बुद्धिमत्ता का परीक्षण किया जाने वाला क्षेत्र है?
(A) मनोविज्ञान
(B) कॉग्निटिव विज्ञान
(C) समाजशास्त्र
(D) इतिहास

उत्तर देखें

(B) कॉग्निटिव विज्ञान


23. ऐसी प्रौद्योगिकी जिसमें यूजर को ऐसा महसूस होता है की वे आभासी वातावरण में है?
(A) VR
(B) RA
(C) ARX
(D) IR

उत्तर देखें

(A) VR (Virtual Reality)


24. Proxy Server का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) TCP/IP देने के लिए
(B) अनधिक्रित उपयोगकर्ताओ के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए
(C) वेब पेज के क्लाइंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के लिए
(D) डाटाबेस एक्सेस के लिए रिक्वेस्ट

उत्तर देखें

(B) अनधिक्रित उपयोगकर्ताओ के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए


25. एक कंप्यूटर में वायरस के छिपने की जगह कहां होती है?
(A) Application Program
(B) Operating System
(C) (A) and (B)
(D) Disk Driver

उत्तर देखें

(C) (A) and (B)


26. Key Logger……..है?
(A) स्पाइवेयर
(B) फर्मवेयर
(C) एन्टीवायरस
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(A) स्पाइवेयर


27. एक प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस, जो इंटरनेट कनेक्शन के मध्यम से आने वाली सूचनाओ को किसी नेटवर्क या कंप्यूटर सिस्टम में फिल्टर करती है?
(A) Antivirus
(B) Firewall
(C) Cookies
(D) Cyber Safety

उत्तर देखें

(B) Firewall


ये पोस्ट भी देखें –

CCC कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी

CCC रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें

CCC सिलेबस डाउनलोड करें

CCC ऐड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

CCC रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

CCC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें


28. FSP (Future Skills Portal) कब शुरू हुआ?
(A) 9th Fab 2018
(B) 19th Feb 2018
(C) 29th Feb 2018
(D) 19th Nov 2018

उत्तर देखें

(B) 19th Feb 2018


29. एक कंप्यूटर वायरस होता है?
(A) फफूंद
(B) बैक्टेरिया
(C) IC 7344
(D) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

उत्तर देखें

(D) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम


30. VR stand for…?
(A) Virtual Reality
(B) Virtual Right
(C) Version Reading
(D) Versatile Reader

उत्तर देखें

(A) Virtual Reality


31. हैकर कौन होता है?
(A) एक इंसान होता है
(B) एक मशीन होता है
(C) इंटरनेट वायरस
(D) None

उत्तर देखें

(A) एक इंसान होता है


32. क्लाउड कंप्यूटिंग मे निम्न मे से किसके द्वारा आप जानकारी तक पहुंच सकते हैं?
(A) Your Desktop
(B) Smart Phones
(C) Video game Systems
(D) All of the above

उत्तर देखें

(D) All of the above


33. AI (Artificial Intelligence) का प्रयोग किस पीढ़ी में हुआ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) चतुर्थ पीढ़ी
(C) पंचम पीढ़ी
(D) None

उत्तर देखें

(C) पंचम पीढ़ी


34. Malware क्या है?
(A) Software
(B) हैकर इसका इस्तेमाल डाटा चोरी करने के लिए करते हैं
(C) यह हमारे कंप्यूटर को नुक्सान पहुंचाता है
(D) All of the above

उत्तर देखें

(D) All of the above


35. क्लाउड कंप्यूटिंग में ‘क्लाउड’ का अर्थ है?
(A) Lock
(B) Internet
(C) Hard drive
(D) Wireless

उत्तर देखें

(B) Internet


36. IIOT डिवाइस को संदर्भित करने का अन्य तरीका कौनसा है?
(A) Connected
(B) Smart
(C) उपरोक्त दोनों
(D) कोई नहीं

उत्तर देखें

(C) उपरोक्त दोनों


37. सोचने, तर्क करने और सीखने में सक्षम कंप्यूटर प्रणाली की विशेषता कौन सी है?
(A) Machine Intelligence
(B) Virtual Intelligence
(C) Artificial intelligence
(D) Human Intelligence

उत्तर देखें

(C) Artificial intelligence


38. बिटकॉइन ………. ब्लॉकचेन पर आधारित है?
(A) प्राइवेट
(B) स्वीकृति पब्लिक
(C) पब्लिक
(D) स्वीकृति

उत्तर देखें

(C) पब्लिक


39. ब्लॉक चेन से क्या आशय है?
(A) पीयर टू पीयर नेटवर्क पर वितरित एक लेजर
(B) एक एक्सचेंज
(C) एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी
(D) एक केंद्रीय लेजर

उत्तर देखें

(A) पीयर टू पीयर नेटवर्क पर वितरित एक लेजर


40. प्रथम स्वीकृत IOT डिवाइस का नाम था?
(A) ATM
(B) Radio
(C) Video Game
(D) Smart Watch

उत्तर देखें

(B) Radio


41. निम्न में से एंटीवायरस प्रोग्राम कौन कौनसे है?
(A) K7
(B) Quick Heal
(C) Norton
(D) All of these

उत्तर देखें

(D) All of these


42. क्या AI का लक्ष्य उन प्रणालियों का निर्माण करना है जो बुद्धिमान व्यवहार प्रदर्शित करते हैं?
(A) True
(B) False

उत्तर देखें

(A) True


43. कौन सा क्षेत्र वर्चुअल रियलिटी द्वारा प्रभावित नहीं है?
(A) शिक्षा
(B) सर्जरी
(C) आर्किटेक्चर
(D) डाक सेवा

उत्तर देखें

(D) डाक सेवा


44. क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे मे निम्नलिखित मे से कौन सा सही है? 
(A) यह हमसे स्थानीय कंप्यूटिंग की तुलना मे कम खर्चीला और सुरक्षित है
(B) जब तक आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है, आप दुनिया के किसी भी कंप्यूटर से अपने डाटा तक पहुँच सकते हैं
(C) केवल कुछ ही छोटी कम्पनियाँ निवेश कर रही हैं, जिससे यह जोखिम भरा बन गया है
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(B) जब तक आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है, आप दुनिया के किसी भी कंप्यूटर से अपने डाटा तक पहुँच सकते हैं


45. IOT में किन जोखिमों और चुनौतियों पर विचार किया जाना चाहिए? 
(A) Privacy & security
(B) Energy consumption
(C) Network congestion
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(D) उपरोक्त सभी


46. Artificial Intelligence किससे संबंधित है?
(A) मशीन को बुद्धिमान बनाना
(B) अपनी सोच कंप्यूटर में रखना
(C) अपनी बुद्धिमानी से की गई प्रोग्रामिंग
(D) गेम खेलना

उत्तर देखें

(A) मशीन को बुद्धिमान बनाना


47. Firewall का मुख्य काम है?
(A) Deleting
(B) Coping
(C) Monitoring
(D) Moving

उत्तर देखें

(C) Monitoring


48. डेटा और पासवर्ड की सुरक्षा कौन करता है?
(A) Encryption
(B) Authorization
(C) Authentication
(D) Non-repudiation

उत्तर देखें

(A) Encryption


49. क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम के दो मुख्य खंड क्या हैं? 
(A) टर्मिनल और नोड्स
(B) फ्रंट एंड बैक एंड
(C) नेटवर्क और सर्वर
(D) कोई नहीं

उत्तर देखें

(B) फ्रंट एंड बैक एंड


50. क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? 
(A) यह एक जटिल मौसम-मानचित्रण प्रणाली है जो समय की लंबी सीमाओं पर जलवायु पैटर्न को प्रोजेक्ट करती है
(B) कंप्यूटिंग का एक मॉडल जिसमे आपका कंप्यूटर टर्मिनल के रूप मे कार्य करता है और सर्वर का एक नेटवर्क आप के लिए प्रोसेसिंग पॉवर और स्टोरेज को संभलता है
(C) यह केवल एक स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) के लिए एक फैन्सी नाम है
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखें

(B) कंप्यूटिंग का एक मॉडल जिसमे आपका कंप्यूटर टर्मिनल के रूप मे कार्य करता है और सर्वर का एक नेटवर्क आप के लिए प्रोसेसिंग पॉवर और स्टोरेज को संभलता है

दोस्तों, NIELIT CCC Exam 50 New Question Answer से संबंधित इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, अगर आपका NIELIT CCC Exam से संबंधित कोई प्रश्न है तो कृपया कमेन्ट करके जरूर पूछें।

सीसीसी परीक्षा से संबंधित अन्य प्रैक्टिस सेट्स के लिए नीचे क्लिक करें

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top