दोस्तों, क्या आप भी CCC Exam देना चाहते हैं यदि हाँ, तो आज इस Fundamental Question Answer पोस्ट मे आपको Computer Fundamental से संबंधित 50 प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, जो आपके CCC Exam को पास करने मे काफी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं CCC परीक्षा के लिए वे Fundamental Question Answer कौन से हैं।
Set-8 : Fundamental Question Answer Overview
- कुल प्रश्न – 50 Fundamental Question Answer
- प्रश्नों का प्रकार – बहुविकल्पीय (MCQ)
- संबंधित प्रश्न – कंप्यूटर फंडामेंटल
नोट – किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए उत्तर देखें पर क्लिक करें।
Fundamental Question Answer List
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जेएस किल्बी
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
(C) चार्ल्स बेबेज
2. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
(A) गणना करने वाला
(B) संगणक
(C) हिसाब करने वाला
(D) परिगणक
उत्तर देखें
(B) संगणक
3. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 दिसंबर
(B) 14 दिसंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) 2 दिसंबर
उत्तर देखें
(D) 2 दिसंबर
4. निम्न में कौन सी इनपुट इकाई है?
(A) माऊस
(B) कीबोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
उत्तर देखें
(D) इनमें से सभी
5. एक किलोबाइट (KB) कितने बाइट (Byte) के बराबर होता है?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखें
(A) 1024 बाइट
6. कम्प्प्यूटरो में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनी होती हैं?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन ऑक्साइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
उत्तर देखें
(D) सिलिकॉन से
7. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होता हैं?
(A) इनपुट यूनिट
(B) आउट्पुट यूनिट
(C) ऐरथमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) इसमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
(C) ऐरथमेटिक लॉजिक यूनिट
8. Intel कंपनी द्वारा बनाया गया पहला माइक्रोप्रोसेसर कौन सा था?
(A) 4004
(B) 8080
(C) 8088
(D) 80286
उत्तर देखें
(A) 4004
9. निम्न में से किस समूह में केवल आउट्पुट डिवाइसेस हैं?
(A) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर
(B) मानिटर, माउस, प्रोजेक्टर
(C) मानिटर, प्रोजेक्टर, स्पीकर
(D) प्रोजेक्टर, माउस, कीबोर्ड
उत्तर देखें
(C) मानिटर, प्रोजेक्टर, स्पीकर
10. ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A)अप्लीकेशन
(B) वर्डप्रोसेसर
(C) कम्यूनिकेशन
(D) सिस्टम
उत्तर देखें
(D) सिस्टम
11. गणना और तुलना करने के लिए कंप्यूटर के किस भाग का उपयोग किया जाता है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) इनपुट यूनिट
(D) मेमोरी यूनिट
उत्तर देखें
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
12. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर उपयोग करते थे?
(A) वैक्युम ट्यूब
(B) माइक्रोप्रोसेसर
(C) आई सी
(D) ट्रैन्ज़िस्टर
उत्तर देखें
(A) वैक्युम ट्यूब
13. कंप्यूटर के बंद हो जाने पर किसका डाटा डिलीट हो जाता है?
(A) पेन ड्राइव
(B) रोम
(C) रैम
(D) हार्डडिस्क
उत्तर देखें
(C) रैम
14. बाइनरी भाषा में संख्या 7 को लिखा जाता है?
(A) 011
(B) 101
(C) 100
(D) 111
उत्तर देखें
(D) 111
15. डॉटमेट्रिक्स प्रिंटर निम्न में से किसका उदाहरण है?
(A) लेजर प्रिंटर
(B) इम्पैक्ट प्रिंटर
(C) इंकजेट प्रिंटर
(D) थर्मल प्रिंटर
उत्तर देखें
(B) इम्पैक्ट प्रिंटर
16. कंप्यूटर में Windows का प्रकार क्या है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर देखें
(B) सॉफ्टवेयर
17. निम्न में डाटा की सबसे छोटी इकाई है?
(A) निबल
(B) बिट
(C) बाइट
(D) किलोबाइट
उत्तर देखें
(B) बिट
18. निम्न में से विंडोज़ का पहला संस्करण कौन सा है?
(A) विंडोज़ ME
(B) विंडोज़ Vista
(C) विंडोज़ XP
(D) विंडोज़ 95
उत्तर देखें
(D) विंडोज़ 95
19. सबसे तेज मेमोरी होती है?
(A) रजिस्टर
(B) रैम
(C) कैश (Cache)
(D) रोम
उत्तर देखें
(C) कैश (Cache)
20. सीडी रोम में अधिकतम डाटा स्टोर किया जा सकता है?
(A) 1.44 MB
(B) 700 MB
(C) 4.7 GB
(D) 360 KB
उत्तर देखें
(B) 700 MB
21. निम्न में से किस भाषा के लिए कंपाइलर इस्तेमाल किया जाता है?
(A) बाइनरी भाषा
(B) अससेम्बली भाषा
(C) उच्च स्तरीय भाषा
(D) इसमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
(C) उच्च स्तरीय भाषा
22. 5 GB निम्न में से किसके बराबर होगा?
(A) 5120 MB
(B) 5120 KB
(C) 5120 Byte
(D) 5120 TB
उत्तर देखें
(A) 5120 MB
23. LSIC तकनीक का इस्तेमाल निम्न में से किस पीढ़ी के कंप्यूटरों में किया गया था?
(A) प्रथम
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
उत्तर देखें
(C) तीसरी
24. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(A) डाटा को प्रोसेस करना
(B) इनपुट को एक्सेप्ट करना
(C) डाटा को स्कैन करना
(D) डाटा को स्टोर करना
उत्तर देखें
(C) डाटा को स्कैन करना
25. माउस में राइट बटन का कार्य होता हैं?
(A) विकल्प का चयन करना
(B) पेज स्क्रॉल करना
(C) विकल्प खोलना
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
A) विकल्प का चयन करना
26. निम्न में से एक यूटिलिटी प्रोग्राम है?
(A) नोटपैड
(B) कैलक्यूलेटर
(C) डिस्क क्लीनअप
(D) वेब ब्राउजर
उत्तर देखें
(C) डिस्क क्लीनअप
27. हेक्साडेसीमल संख्याओं का आधार (Base) होता है?
(A) 2
(B) 8
(C) 16
(D) 10
उत्तर देखें
(C) 16
28. सबसे शक्तिशाली और मंहगा कंप्यूटर है?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) माइक्रो कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
उत्तर देखें
(D) सुपर कंप्यूटर
29. वोलाटाइल मेमोरी कहलाती है?
(A) रैम
(B) रोम
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर देखें
(A) रैम
30. विंडोज़ में Ctrl+C शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) कॉपी करने के लिए
(B) पेस्ट करने के लिए
(C) कट करने के लिए
(D) कंपाइल करने के लिए
उत्तर देखें
(A) कॉपी करने के लिए
31. डाटा को पर्मानेंट डिलीट करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट का प्रयोग करते हैं?
(A) Ctrl+Del
(B) Alt+Del
(C) Shift+Del
(D) Win+Del
उत्तर देखें
(C) Shift+Del
32. इनमे से कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) विंडोज़
(B) मैक
(C) डॉस
(D) सभी
उत्तर देखें
(C) डॉस
33. भारत में निर्मित PARAM कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) माइक्रो कंप्यूटर
उत्तर देखें
(C) सुपर कंप्यूटर
34. 56 का बाइनरी मान होगा?
(A) 111000
(B) 111001
(C) 110110
(D) 101011
उत्तर देखें
(A) 111000
35. ABACUS को किस देश के लोगों ने बनाया था?
(A) चीनी
(B) अमेरिकी
(C) यूरोपीय
(D) यूनानी
उत्तर देखें
(A) चीनी
36. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर का अविस्कार किस संस्था ने किया?
(A) ISRO
(B) C-DAC
(C) IIT-Delhi
(D) IIT-Roorkee
उत्तर देखें
(B) C-DAC
37. कीबोर्ड में फंगक्शन कुंजी कितनी होती हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
उत्तर देखें
(D) 12
38. एक्सटर्नल डिवाइस को सिस्टम यूनिट से निम्न में से किसकी मदद से जोड़ा जाता है?
(A) बस
(B) पोर्ट
(C) जम्पर
(D) मदरबोर्ड
उत्तर देखें
(B) पोर्ट
39. निम्न में से कौन सी प्राइमरी मेमोरी है?
(A) फ्लापी डिस्क
(B) हार्ड डिस्क
(C) रोम
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
(C) रोम
40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
(A) ब्राउजर
(B) लिंक
(C) फाइल
(D) सर्च इंजन
उत्तर देखें
(C) फाइल
41. निम्न में से कौन-सा एक हार्डवेयर है?
(A) एक्सेल
(B) प्रिन्टर ड्राइवर
(C) आपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट
उत्तर देखें
(D) कंट्रोल यूनिट
42. नोटपैड में बनाई गई फाइल का Extension Name होता है?
(A) *.jpg
(B) *.txt
(C) *.bmp
(D) *.rtf
उत्तर देखें
(B) *.txt
43. बैंकों में नकली चेकों की पहचान करने के लिए निम्न से कौन सी डिवाइस का इस्तेमाल होता है?
(A) OCR
(B) OMR
(C) BCR
(D) MICR
उत्तर देखें
(D) MICR
44. लेजर प्रिंटर के रेजोलुशन को निम्न में से किसके द्वारा मांपा जाता है?
(A) DPS
(B) DPI
(C) Pixel
(D) DPM
उत्तर देखें
(B) DPI
45. टास्कबार पर खुले हुए प्रोग्रामों को स्विच करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट का उपयोग होता है?
(A) Alt+M
(B) Alt+S
(C) Alt+Tab
(D) Alt+Shift
उत्तर देखें
(C) Alt+Tab
46. कट या कॉपी किया गया डाटा निम्न में से किसमे स्टोर रहता है?
(A) क्लिपबोर्ड
(B) क्लिप डाटा
(C) रोम
(D) हार्डडिस्क
उत्तर देखें
(A) क्लिपबोर्ड
47. माइक्रोसॉफ्ट डॉस (DOS) में फाइल को हाइड करने के लिए निम्न में से किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
(A) Hide
(B) Echo
(C) Mode
(D) Attrib
उत्तर देखें
(D) Attrib
48. HTTP का फुल फॉर्म है?
(A) Hyper Text Transfer Protocol
(B) Hyper Type Transfer Protocol
(C) High Text Transfer Protocol
(D) High Type Transfer Protocol
उत्तर देखें
(A) Hyper Text Transfer Protocol
49. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम को निम्न में से किसने विकसित किया है?
(A) Intel
(B) Apple
(C) Microsoft
(D) IBM
उत्तर देखें
(C) Microsoft
50. निम्नलिखित में से एक यूटिलिटी प्रोग्राम नहीं है।
(A) एंटीवायरस
(B) बैकअप & रिस्टोर
(C) डिस्क क्लीनप
(D) वेब ब्राउजर
उत्तर देखें
(D) वेब ब्राउजर
दोस्तों, Computer Fundamental Question Answer से संबंधित इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, अगर आपका Computer Fundamental से संबंधित कोई प्रश्न है तो कृपया कमेन्ट करके जरूर पूछें।
सीसीसी परीक्षा से संबंधित अन्य प्रैक्टिस सेट्स के लिए नीचे क्लिक करें