Feature Image : windows keyboard shortcuts

50+ Most Useful Windows Keyboard Shortcuts in Hindi.

नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक विंडोज़ यूजर हैं तो इस आर्टिकल मे आप विंडोज़ के लिए 50 से भी अधिक कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे मे जानेंगे जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं। Windows Keyboard Shortcuts मे मैंने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ की सबसे अधिक महत्वपूर्ण शॉर्टकट्स के बारे मे बताया हैं। इन शॉर्टकट्स का उपयोग करके आप कंप्युटर को बहुत तेजी से ऑपरैट कर सकते हैं। जैसा कि हम आप सब जानते है कंप्युटर पर कार्य करते वक्त अगर कीबोर्ड शॉर्टकट्स का उपयोग करते हैं तो हम अपने कार्य को तेजी से कर सकते हैं तथा काफी समय भी बचा सकते हैं। इसलिए अगर आप कंप्युटर शॉर्टकट्स के बारे मे जानने के इच्छुक है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, तथा इस पोस्ट मे बताई गई 50+ Most Useful Windows Keyboard Shortcuts in Hindi को अपने कंप्युटर पर जरूर ट्राई करें।

A to Z Windows Keyboard Shortcuts Keys

Sr NoShortcut KeyDescription
1Win 🪟स्टार्ट मेनू ओपन करने के लिए
2Win 🪟+AAction Centre खोलने के लिए
3Win 🪟+BNotification Area ऐक्टिवेट करने के लिए
4Win 🪟+Dसभी ओपन प्रोग्राम को Minimize तथा Maximize करने के लिए
5Win 🪟+EFile Explorer ओपन करने के लिए
6Win 🪟+HWindows Recording प्रोग्राम खोलने के लिए
7Win 🪟+Iविंडोज़ सेटिंग ओपन करने के लिए
8Win 🪟+Lकंप्यूटर को Lock करने के लिए
9Win 🪟+Mसभी ओपन प्रोग्राम को Minimize करने के लिए
10Win 🪟+NNotification Panel ओपन करने के लिए
11Win 🪟+PPresentation Display Mode सिलेक्ट करने के लिए
12Win 🪟+RRUN प्रोग्राम खोलने के लिए
13Win 🪟+SSearch प्रोग्राम ओपन करने के लिए
14Win 🪟+Tटास्कबार के प्रोग्रामो को सिलेक्ट कर ओपन करने के लिए
15Win 🪟+UAccessibility Centre खोलने के लिए
16Win 🪟+VEmoji, Symbols व Clipboard History डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए
17Win 🪟+WWindows Weather प्रोग्राम खोलने के लिए
18Win 🪟+XQuick Link मेनू खोलने के लिए
19Win 🪟+Zस्क्रीन लेआउट ओपन करने के लिए
20Win 🪟+EscMagnifier बंद करने के लिए
21Win 🪟+Tabखुले हुए प्रोग्रामो को Switch करने के लिए
22Win 🪟+SpacebarInput Languages को स्विच करने के लिए
23Win 🪟+Plus or Minusस्क्रीन को Zoom In व Zoom Out करने के लिए
24Win 🪟+Number (1,2,3…)टास्कबार पर नंबर पोजीशन के अनुसार पिन किए गए प्रोग्राम को ओपन करने के लिए
A to Z Windows Keyboard Shortcuts Keys

General Windows Keyboard Shortcuts Keys

Sr NoShortcut KeyDescription
25Ctrl+C or Ctrl+Insertसेलेक्टेड आइटम/डाटा को कॉपी करने के लिए
26Ctrl+Xसिलेक्टेड आइटम/डाटा को कट करने के लिए, ताकि कही दूसरी लोकैशन पर मूव कर सके
27Ctrl+V or Shift+Insertकट या कॉपी डाटा को पेस्ट करने के लिए
28Ctrl+Yएक स्टेप आगे जाने के लिए
29Ctrl+Zएक स्टेप पीछे जाने के लिए
30Alt+Tabरैंडम मोड मे खुले हुए प्रोग्राम स्विच करने के लिए
31Alt+Escक्रम वाइज़ खुले हुए प्रोग्राम स्विच करने के लिए
32Alt+Enterसिलेक्टेड आइटम की प्रॉपर्टी चेक करने के लिए
33Alt+Spacebarएक्टिव विंडो की कंट्रोल मेनू ओपन करने के लिए
34Alt+F4एक्टिव विंडो को बंद करने के लिए
35Ctrl+Aसभी आइटम्स को सिलेक्ट करने के लिए
36Ctrl+D or Deleteसेलेक्टेड आइटम को टेम्पररली डिलीट करने के लिए
37Ctrl+Shift+D or Shift+Deleteसेलेक्टेड आइटम को पर्मानेंटली डिलीट करने के लिए
38Ctrl+R or F5एक्टिव विंडो को रिफ्रेश करने के लिए
39Ctrl+Alt+TabArrow Key के द्वारा खुले हुए प्रोग्रामों को स्विच करना
40Ctrl+EscStart Menu खोलने के लिए
41Ctrl+Shift+EscTask Manager खोलने के लिए
42Shift+F10सेलेक्टेड आइटम के लिए शॉर्टकट मेनू खोलने के लिए
43Ctrl+Alt+TabArrow कुंजी की मदद से खुले प्रोग्राम को स्विच करने के लिए
44Shift+Arrow Keyएक से अधिक आइटम सिलेक्ट करने के लिए
45Ctrl+Mouse Clickरैंडम आइटम सिलेक्ट करने के लिए
46Alt+Left Arrowपिछले फ़ोल्डर मे जाने के लिए
47Alt+Right Arrowअगले फ़ोल्डर मे जाने के लिए
48Ctrl+Tविंडो (Window) मे नया टैब इन्सर्ट करने के लिए, जिससे एक ही विंडो मे कई फ़ोल्डर ओपन कर सकें
49F1Windows हेल्प के लिए
50F2सिलेक्टेड आइटम को रिनेम करने के लिए
51F4विंडो की Address Bar इक्स्पैन्ड करने के लिए
52F5कंप्युटर रिफ्रेश करने के लिए
53F6विंडो के विभिन्न भागों को ऐक्टिव करने के लिए
54F12विंडो को फुल स्क्रीन मे चेंज करने के लिए
General Windows Keyboard Shortcuts Keys

File Explorer Windows Keyboard Shortcuts Keys

Sr NoShortcutsDescription
55Alt+DAddress Bar सिलेक्ट करने के लिए
56Alt+ESearch Box एक्टिव करने के लिए
57Ctrl+Nनई विंडो ओपन करने के लिए
58Ctrl+Wएक्टिव विंडो क्लोज़ करने के लिए
59Ctrl+Shift+Nनया फ़ोल्डर बनाने के लिए
60Alt+Pप्रीव्यू पैनल शो/हाइड कराने के लिए
61Ctrl+Scroll Wheelआइकन को ज़ूम इन/आउट करने के लिए
62Endविंडो पेज के अंत मे जाने के लिए
63Homeविंडो पेज की शुरुआत मे जाने के लिए
64Page Upपेज को ऊपर स्क्रॉल करने के लिए
65Page Downपेज को नीचे स्क्रॉल करने के लिए
66Print Screenस्क्रीनशॉट लेने के लिए
67Escकिसी एक्शन को कैंसल करने के लिए
68Tabअगले ऑप्शन पर जाने के लिए
69Shift+Tabपिछले ऑप्शन पर जाने के लिए
70Ctrl+Tabविंडो मे अगले टैब पर जाने के लिए
File Explorer Windows Keyboard Shortcuts Keys

अंतिम शब्द | Final Word

दोस्तों मुझे आशा है यह आर्टिकल 50+ Most Useful Windows Keyboard Shortcuts in Hindi आपके लिए उपयोगी रहा होगा, हमने इस ब्लॉग में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ के विभिन्न कीबोर्ड शॉर्टकट्स की जानकारी साझा की है, जो आपके कंप्यूटिंग अनुभव को अधिक कुशल और उत्पादक बना सकते हैं। इन शॉर्टकट्स को याद करके और नियमित रूप से उपयोग में लाकर, आप अपने कार्यों को तेजी से और आसानी से पूरा कर सकते हैं। चाहे आप डॉक्युमेंट्स को एडिट कर रहे हों, फाइल्स को मैनेज कर रहे हों, या ब्राउज़र में नेविगेट कर रहे हों, ये शॉर्टकट्स आपको समय और प्रयास दोनों की बचत करने में मदद करेंगे।

आशा है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप अपने दैनिक कार्यों में इन शॉर्टकट्स का अधिकतम लाभ उठा सकेंगे। यदि आपके पास किसी भी शॉर्टकट के बारे में और प्रश्न हैं या आप किसी विशेष कार्य के लिए शॉर्टकट जानना चाहते हैं, तो कृपया हमें बताएं। आपके फीडबैक और सुझावों का हमें हमेशा इंतजार रहेगा।

धन्यवाद!

Share This Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top